-अध्यक्ष ने वित्तीय अनियमितता दिखाकर लिपिक को किया निलंबित
-लिपिक सविता भारती आरोप-अध्यक्ष के घर से संचालित होता है नपा कार्यालय
( संजय चाणक्य )
कुशीनगर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए चाहे कितना भी गम्भीर क्यों न हो, लेकिन मनबढ जिम्मेदार सरकार की स्वच्छ छवि को तार-तार करने में भी कोई कसर छोडने को तैयार नही है। यकीन नही आ रहा है तो बेशक आप जनपद के कप्तानगंज नगर पंचायत चले आइये। यहां निर्माण व खरीददारी सहित तमाम विकास कार्यों मे किए धन का बंदरबांट यहां की अध्यक्ष की भ्रष्टाचार की कहानी बंया कर रही है। ऐसी चर्चा है कि भ्रष्टाचार की पोल खुलने के डर से नपा अध्यक्ष आभा गुप्ता ने अपने कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक साबित भारती को ही निलंबित कर पूरे मामले को पटाक्षेप करने मे जुटी है ताकि वह बेदाग बनी रहे ऐसा निलंबित लिपिक का दावा है।
काबिलेगोर है कि जिले के कप्तानगंज नगर पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल शुरू से ही विवादों में घिरा रहा है। चेयरमैन आभा गुप्ता पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाकर आरक्षण का लाभ लेते अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के आरोप शुरू हुआ विवाद अब भ्रष्टाचार के दलदल में फसता हुआ नजर आ रहा है। अध्यक्ष के मनमाने रवैये व नियम विरुद्ध कार्यो को लेकर अब नपा के कर्मचारी भी विगुल फूक रहे है। चर्चा है कि विकास कार्यो में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तमाम सभासदों और अध्यक्ष में शुरू से ठनी हुई है, जिसके चलते पूर्व में अध्यक्ष के खिलाफ सभासदों ने लगातार धरना-प्रदर्शन भी किया। आज भी अध्यक्ष के अड़ियल रवैये के चलते विकास के मुद्दे पर सभासद आमने-सामने खड़े है। अध्यक्ष द्वारा कार्यालय मे तैनात वरिष्ठ लिपिक साबिता भारती को निलंबित किये जाने के बाद नपा के कर्मचारियों में अध्यक्ष के प्रति काफी रोष देखने को मिल रहा है। लिपिक का कहना है कि कार्यालय का सारा काम-काज अध्यक्ष द्वारा अपने आवास से ही किया जाता है। यहाँ तक की वाहन सहित जनरेटर तक के तेल की पर्ची भी उन्ही के द्वारा आवास से ही दी जाती है। विरोध करने पर वित्तीय अनियमितता दिखाकर मुझे निलंबित कर दिया गया। अध्यक्ष को यह डर था कि कही हमारी भ्रष्टाचार की पोल न खुल जाए, इसलिए मुझे निलंबित कर दिया गया। पूर्व के जाँच में बहुत कुछ दस्तावेजो से ही साफ भी हो चुका है। वर्तमान में जाँच हो तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।
वित्तीय अनियमितता कैसे ?
वरिष्ठ लिपिक सबिता भारती का कहना कि उनके हस्ताक्षर के कोई चेक जारी नही होता है, उनका काम नोटसीट तैयार करना है फिर वित्तीय अनियमितता वह कैसे कर सकती है। उन्होने अध्यक्ष द्वारा अपने ऊपर प्रताडना का आरोप लगाते हुए कहा कि खुद की भ्रष्टाचार की पोल खुलने के भय से अध्यक्ष ने उनके ऊपर बेबुनियाद व निराधार आरोप लगाकर निलंबित किया है। सबिता भारती ने कार्यालय के सारे काम काज व गतिविधियों से उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुकी है। अधिकारियों द्वारा पूर्व के जाँच में बहुत कुछ साफ भी हो चुका है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।