उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से है। यहां एक शख्स ने सोते समय अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी शख्स खुद घर से आठ किमी पैदल चलकर थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। तो वहीं, शख्स की बात सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए और मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। घर के अंदर का नजारा देखा तो महिला और दो बच्चों को रक्त रंजिश शव पड़े हुए थे।
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। यह मामला कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के भलुही गांव का है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, राजेश गुप्ता (35) चंडीगढ़ में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। तीन महीने पहले उसकी मां का निधन हो गया। तब राजेश वापस घर आ गया। तबसे वो यहीं पर था। तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का राजेश अपनी पत्नी निक्की गुप्ता व बेटे शिवम सात वर्ष व आयुष तीन वर्ष के साथ अन्य भाइयों से अगल रहता था।
ग्रामीणों की मानें तो पति-पत्नी में अक्सर कहासुनी होती रहती थी। लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा जघन्य अपराध कर देगा। ग्रामीणों के अनुसार अपनी मां के मरने के बाद उसने लोगों के बीच आना-जाना कम कर दिया था। सोमवार को परिवार के साथ खाना खाने के बाद सब सोने चले गए। इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से पहले पत्नी फिर बच्चों का गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पैदल ही घर से आठ किलोमीटर दूर थाने पहुंच कर पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस आरोपी को लेकर वापस उसके घर पहुचीं। तब गांव वालों को घटना का जानकारी हुई। जब लोग अंदर गए तो वहां का नजारा देख सभी का कलेजा कांप उठा। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टेमॉर्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतका के भाई ने तहरीर दी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि, हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले राजेश गुप्ता ने बताया की उसकी पत्नी ने सूई लगवाकर उसे नपुंशक बना दिया है। छोटा बेटा मेरा नहीं है, इसलिए सबकी हत्या कर दी। वहीं, इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।