मेनोपॉज (रजोनिवृत्ति) एक ऐसी अवस्था है जिसमें महिलाओं के शरीर में बहुत सारे हार्मोनल परिवर्तन होने के कारण अंडाशय (Ovaries) में और अंडे नहीं बनते। हर महिला को 45-50 की उम्र में एक बार रजोनिवृत्ति का सामना करना पड़ता है। लेकिन आजकल रजोनिवृत्ति समय से जल्दी होने की समस्या बढ़ रही है, जिसे प्रीमैच्योर ओवेरियन फेलियर [Premature Ovarian Failure (POF)] कहा जाता है। और इसमें भी रजोनिवृत्ति के सामान लक्षण ही होते हैं इसलिए महिलाएं सोचती हैं कि रजोनिवृत्ति में देरी हो सकती है या नहीं।
काफी रिसर्च के बाद डॉक्टरों ने जल्दी होने वाली रजोनिवृत्ति को रोकने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं जो कुछ इस प्रकार हैं :
एस्ट्रोजन समय से पहले मेनोपॉज को रोकने में है लाभकारी -
संतुलित आहार को किसी भी हाल ने नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए क्योंकि ये न सिर्फ आपको स्वस्थ्य और तंदुरुस्त रखता है बल्कि रजोनिवृत्ति में देरी करने में भी सहायता करता है। मेनोपॉज के समय एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर कम हो जाता है इसलिए डॉक्टर महिलाओं को अपने भोजन में एस्ट्रोजन की मात्रा बढ़ाने की सलाह देते हैं। सोया, मूंगफली, अलसी के बीज आदि में एस्ट्रोजन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
समय से पहले रजोनिवृत्ति होने से रोकता है व्यायाम -
व्यायाम भी रजोनिवृत्ति को जल्दी होने से रोकने का एक अचूक उपाय है। नित्य व्यायाम करने की आदत अनेक रोगों से हमें बचाती है। उसी का परिणाम रजोनिवृत्ति को जल्दी होने से रोकता है। व्यायाम करने के लिए ज़रूरी नहीं कि आप रोज़ जिम जायें और कठिन से कठिन व्यायाम करें। सिर्फ आधा घंटा रोज़ पैदल चलना और घर पर ही योग करना रजोनिवृत्ति को समय के अनुरूप बनता है। साथ ही व्यायाम रजोनिवृत्ति के समय होने वाले परिवर्तनों को कम करता है।
जल्दी रजोनिवृत्ति से बचने के लिए तनाव से दूर रहें -
अगर आप अकसर तनाव से ग्रस्त रहती हैं तो रजोनिवृत्ति के जल्दी होने के आसार बढ़ जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब आप तनाव में रहती हैं तो आपके शरीर में कुछ हार्मोन बनते हैं जो शरीर की क्रियाविधि में बाधा डालते हैं। साथ ही तनाव से ऐसे हार्मोन भी बनते हैं जो रजोनिवृत्ति के समय होने वाले असामान्य लक्षणों को बढ़ाते हैं। इसलिए तनाव से दूर रहना बहुत ज़रूरी है। आप स्वयं को अन्य कामों में व्यस्त करके तनाव से दूर रह सकती हैं, जैसे ध्यान (Meditation) करके, संगीत सुनकर आदि।
हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी सहायक है जल्दी मेनोपॉज रोकने में -
अगर आप जल्दी मेनोपॉज की समस्या से जूझ रही हैं तो हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) अपना सकती हैं। इस थेरेपी में आपके शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोनों की मात्रा बढ़ाई जाती है। जब इन हार्मोन के उत्पादन में गिरावट के कारण जल्दी रजोनिवृत्ति हो जाती है तब सिर्फ हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी की मदद से जल्दी रजोनिवृत्ति के लक्षणों को रोक सकते हैं। लेकिन इस थेरेपी को अपनाने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें। क्योंकि इसके दौरान भी शरीर में बहुत से परिवर्तन आते हैं जो सिर्फ डॉक्टर ही बता सकते हैं कि वो आपके सही हैं या नहीं।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।