मित्रो आज हम आप लोगो को फ्री ब्लागस्पोट का इस्तेमाल करने वालो को बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे है । यह आर्टिकल उन ब्लागर के लिए है जो खासकर ब्लागस्पोट डाट काम डोमेन का प्रयोग कर रहे है । आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगो को ब्लागस्पाट कंट्री स्पेसिफिक डोमेन रिडाइरेक्ट को डिसएबल कैसे करे ? के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे है । यह हमारे किस काम में आता है और इसे हम कैसे बन्द करे,साथ ही इसके क्या फायदा एंव नुकसान है । यदि आप अभी तक ब्लागस्पोट डाट काम का प्रयोग कर रहे है और आप ब्लागस्पाट कंट्री स्पेसिफिक डोमेन रिडाइरेक्ट को डिसएबल करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को शुरू से अन्त तक विस्तार से पढते रहे।
ब्लागस्पाट कंट्री स्पेसिफिक डोमेन रिडाइरेक्ट किसे कहते है-
मित्रो इसे हम आम भाषा में समझेगें जैसे उदाहरण के लिए मान लीजिए आपका ब्लाग yourname-blogspot-com पर बना हुआ है और आपने देखा होगा । कि कुछ पोस्ट के URL myname-blogspot-in प्रदर्शित होता है तो इस in को country Specific डोमेन हम कहते हैं । यदि आपके ब्लॉग को कोई भारत से अन्य देश में ओपन करेगा तो उसको देश के Country Specific top Domain Label से ओपन होगा। उदाहरण के लिए मन लीजिये जैसे आप पाकिस्तान में .PK और चाइना में .Ch आदि देश के हिसाब से प्रदर्शित होगा इस प्रक्रिया साधारण भाषा में Country Specific Domain Redirect कहते हैं।
ब्लागस्पाट कंट्री स्पेसिफिक डोमेन रेडिरेक्ट के क्या फायदे है ?
01-Adsense Earning बढती हैं:
अगर आप इसको बंद कर देते हैं। तो 20% आपकी एअर्निंग बढ़ जायगी । कोई एक दिन में जितना भी ट्रैफिक मिलेगा वो एक ही डोमेन पर प्राप्त होगा ।
02-Adsense Account Fast Approval:
यदि आप इसको बंद कर देते हैं तो ऐसे में आपको जल्दी अप्रूवल मिलने के संभावना बढ़ जाता है क्योंकि आपको एक ही डोमेन पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक प्राप्त होता है ।
03-Alexa High Rank:
इसका एक और फायदा हैं इससे आपके ब्लॉग के अलेक्सा रैंक बढ़ने में मदद मिलती हैं क्योंकि आप अब एक डोमेन से ही सर्च किये जायेंगे ।
04-Fast Search Index:
मित्रो इसका यह भी बहुत बड़ा फायदा हैं क्योंकि इससे search engine tool में या कन्फयूजन नहीं रहता की किस url से पोस्ट इंडेक्स करें ।
05-Page Rank:
आपकी पेज रैंक grow करती हैं जिससे आपके ब्लॉग को काफी फायदा होता हैं ।
06- Backlink Received:
ऐसा करने से आपके ब्लॉग को बैकलिंक भी प्राप्त होता हैं और वो भी क्वालटी के साथ क्योंकि यदि आप सोशल साइट पर पोस्ट शेयर करेंगे तो वो एक ही डोमेन address से ओपन होगा ।
07-और भी कई फायदे हैं ।
ब्लागस्पाट कंट्री स्पेसिफिक डोमेन रेडिरेक्ट को ऑफ करने के नुकसान ?
मित्रो इसका आपके ब्लॉग और एडसेंस account को कोई भी नुकसान नहीं हैं। हाँ यदि आप भी अपने ब्लॉग के कंट्री स्पेसिफिक डोमेन रेडिरेक्ट को बंद करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ते रहे ।
ब्लागस्पाट कंट्री स्पेसिफिक डोमेन रिडाइरेक्ट को डिसएबल कैसे करे ?
मित्रो ब्लाग या वेबसाइट में कंट्री स्पेसिफिक डोमेन रिडाइरेक्ट को डिसएबल करना चाहते है तो आपको इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको ब्लाग या वेबसाइट में कंट्री स्पेसिफिक डोमेन रिडाइरेक्ट को डिसएबल करने में आसानी हो सके।
स्टेप संख्या -01
यदि आप ब्लॉगर ब्लॉग में कंट्री स्पेसिफिक डोमेन रिडाइरेक्ट को डिसएबल करने के कोड को वायरस मुक्त कापी करना चाहते है। तो इसके लिए आप डाउनलोड बाटम पर क्लिक कर ब्लॉगर ब्लॉग में कंट्री स्पेसिफिक डोमेन रिडाइरेक्ट को डिसएबल करने के कोड को डाउनलोड कर ले।
स्टेप-02
- सबसे पहले आप ब्लागर डेशबोर्ड में लागिंन करे।
- अब आप Theme पर क्लिक करे।
- अब आप Customize पर क्लिक करे।
- अब आप EDIT HTML पर क्लिक करे इसके बाद एक नया पप अप विंडो ओपन होगा ।
नोट -इसके बाद अब आपके सामने टेम्पलेट का सभी कोड ओपेन हो जायेगा,जिसे आप आसानी के साथ एडिट कर सकते है।
स्टेप-संख्या-03
सबसे पहले आप नीचे दिये गये ब्लॉगर ब्लॉग में स्क्रॉलिंग कोड बॉक्स के कोड को <head> tag में लगाने के लिए कापी पेस्ट कर ले ।
- अब Search Box में (CTRL + F) दबाकर आप <head> tag को सर्च करें ।
- अंत में मार्कअप की लाइन का अनुसरण करें और इसे<head> tag के ठीक ऊपर पेस्ट करें ।
- इसके बाद अब आपको save template पर क्लिक करके सुरक्षित सेव कर लेना है।
मित्रो अब मुझे उम्मीद है कि आप लोगो ने ब्लागस्पाट कंट्री स्पेसिफिक डोमेन रिडाइरेक्ट को डिसएबल कैसे करे ? यानि की ब्लागस्पाट कंट्री स्पेसिफिक डोमेन रिडाइरेक्ट को डिसएबल करने के कोड को अच्छे से एड कर लिया होगा। परन्तु इसे आप एक बार अपने पेज को क्लिक कर ओपेन करने के उपरान्त अवश्य चेक कर ले की आपके ब्लाग में पोस्ट विजेट ठीक प्रकार से कार्य कर रहा है या नही। यदि आप ब्लागस्पाट कंट्री स्पेसिफिक डोमेन रिडाइरेक्ट को डिसएबल करने के कोड को एड करने के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।