मित्रो आपने देखा होगा कि अक्सार ब्लाग बनाते समय चाहे वह ब्लागर प्लेटफार्म हो या वर्डप्रेस प्लेटफार्म हो ब्लाग के डिजाइन करते समय हमे एचटीएमएल जावास्क्रिप्ट कोड को एड करना होता है। या फिर हम उसे ब्लागर के टेम्प्लेट में एड करे। यह समस्या तब और जटिल हो जाता है जब कोई नया ब्लागर होता है। और उसे ब्लाग के डिजाइन करने के दौरान कई बातो को ज्ञान नही होता। ऐसे में वे अक्सार सवाल पूछा करते है कि यह कोड ब्लागर या वर्डप्रेस में कैसे एड करे। मित्रो आज हमने इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए समस्या के समाधन के लिए आज आप लोगो को ब्लागर प्लेटफार्म और वर्डप्रेस ब्लाग में एचटीएमएल जावा स्क्रिप्ट कोड कैसे एड किया जाता है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायेगे। मित्रो इस कडी में हम आप लोगो को सबसे पहले ब्लागर प्लेट फार्म पर एचटीएमएल जावा स्क्रिप्ट कोड को एड करने की जानकारी उपलब्ध करायेगें इसके बाद हम आप लोगो को वर्डप्रेस ब्लाग में कोड कैसे एड करे कि जानकारी उपलब्ध करायेगें।
ब्लागर ब्लाग में एचटीएमएल/जावास्क्रिप्ट कोड पेस्ट करे ?
मित्रो ब्लागर ब्लाग में एचटीएमएल/जावास्क्रिप्ट कोड कापी पेस्ट करना बहुत ही आसान है। बस इसके लिए आप लोगो को दिये गये कुछ स्टेप को फालो करना होगा जिससे आप लोगो को ब्लागर ब्लाग में एचटीएमएल/जावास्क्रिप्ट कोड कापी पेस्ट करने में आसानी हो सके।
स्टेप-संख्या-01
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने ब्लागर ब्लाग के डेशर्बोड में लागिंन करे ?
- इसके बाद अब आप ब्लाग के layout पर क्लिक करे।
- इसके बाद अब आप add a gadget पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02
- इसके बाद अब आप HTML/JavaScript पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-03
01-इसके बाद अब आपके सामने एक नया पपअप विन्डो ओपेन होगा,जिसमें आपको दो तरह के बाक्स दिखाई देगें।
- क-Title
- ख-Content
आपको
02-Content के खाली बाक्स में एचटीएमएल/जावा स्क्रिप्ट कोड को कापी पेस्ट कर देना है।
03-जब आपका सब कुछ कम्पलीट हो जाए तो आपको अंत में Save Arrangement सेव बाटन पर क्लिक करके सुरक्षित सेव कर लेना है।
वर्डप्रेस ब्लाग में एचटीएमएल/जावास्क्रिप्ट कोड कैसे पेस्ट करे ?
मित्रो यदि आप ब्लागिंग के लिए वर्डप्रेस का प्लेटफार्म का उपयोग करते है तो आपको यह पता ही होगा की वर्डप्रेस में सभी काम के लिए प्लगिंग क इस्तेमाल किया जाता है। परन्तु अत्यधिक प्लगिंग का इस्तेमाल करना अच्छा नही होता। क्योकि प्लगिंग बहुत सारे कोड से मिलकर बना होता है जो आपके ब्लाग के लोडिंग स्पीड को स्लो कर देता है। इस लिए हमें वर्डप्रेस ब्लाग के प्लेटफार्म के लिए कुछ आफ्शन हमें कोड के द्वारा भी एड करना होता है। परन्तु आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नही । हम आपको बहुत ही आसान तरीको से वर्डप्रेस ब्लाग में कोड को एड करने की जानकारी उपलब्ध कराने जा रहा हूं।
इसके लिए बस आपको दिये गये कुछ स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको वर्डप्रेस ब्लाग के प्लेटफार्म पर कोड एड करने में आसानी हो सके।
स्टेप-संख्या-01
01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने वर्डप्रेस ब्लाग में ईमेल पासवर्ड सबमिट करके लागिंन करे।
स्टेप-संख्या-02
- इसके बाद अब आप वर्डप्रेस ब्लाग के डेशर्बोड के बगल में Appearance option पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अब आपको Appearance option के नीचे Widget option पर क्लिक करे।
- इसके बाद अब आपको उपलब्ध विजेट के अन्दर Custom HTML का आफ्शन प्रदर्शित होगा। जिसे आप जिसे आप drag (खींचकर) sidebar widget के पास लायें।
- अब आपके सामने दो text box show होगा जिसमें second text box में copy किया हुआ code को paste करे ।
- इसके बाद अब आप Save पर click कर दें उसके बाद Done पर click कर सुरक्षित सेव कर ले ।
मित्रो अब मुझे उम्मीद है कि आप लोगो ने Blog Me HTML/JavaScript Kaise Add Kare ? यानि की कैसे ब्लागर या वर्डप्रेस वेबसाइट में एचटीएमएल/जावास्क्रिप्ट कोड पेस्ट करे ? को अच्छे से एड कर लिया होगा। परन्तु इसे आप एक बार अपने पेज को क्लिक कर ओपेन करने के उपरान्त अवश्य चेक कर ले की आपके ब्लाग में पोस्ट विजेट ठीक प्रकार से कार्य कर रहा है या नही। हां यदि आप लोगो को इस आर्टिकल से रिलेटेड किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होता है। तो इसके लिए आप लोग हमे ईमेल के माध्यम से या ब्लाग पर कमेन्ट कर अपने समस्या को साझा कर सकते है। जिससे आपके समस्या का निदान किया जा सके। यदि आप Blog Me HTML/JavaScript Kaise Add करने के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।