गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

गोण्डा-मिशन प्रेरणा की मंडलीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न

baithak-sampann

 -नामांकन शून्य होने पर बीएसए बलरामपुर को कारण बताओ नोटिस’

गोण्डा। आयुक्त, देवीपाटन मंडल एम.पी. अग्रवाल की अध्यक्षता में मिशन प्रेरणा की मंडलीय टास्क फोर्स की बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग संबंधी मिशन प्रेरणा की गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बताया कि मिशन प्रेरणा उत्तर प्रदेश सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है। जिसके माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रयास एवं मूलभूत सुविधाओं से विद्यालयों को संतृप्त कराने के साथ-साथ विद्यालयों में बच्चों का शैक्षिक स्तर निर्धारित प्रेरणा सूची के अनुसार किए जाने हेतु विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश भी दिये।          

        उन्होने सर्वप्रथम ऑपरेशन कायाकल्प अन्तर्गत निर्धारित 19 पैरामीटर्स से विद्यालयों को संतृप्त कराने हेतु समीक्षा किये जाने पर विद्यालय में स्वच्छ पेयजल व समर्सिबल पम्प एवं वाटर टैंक के साथ रनिंग वाटर कनेक्शन के लिए तत्काल जल निगम विभाग से सम्पर्क कर एवं विद्यालयों में बालक-बालिका शौचालय, कक्षा एवं रसोई घर को टाइल्स से संतृप्त किये जाने हेतु जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी से सम्पर्क कर सूची उपलब्ध कराते हुए समस्त विद्यालयों को 15 दिवस में योजनाबद्ध तरीके से कार्य कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग से कराये जाने वाले कार्य मल्टीपल हैण्डवाशिंग यूनिट , ब्लैक बोर्ड , रंगाई-पुताई आदि अन्य कार्यों से किसी भी जनपद में शत - प्रतिशत विद्यालय संतृप्त नहीं पाये गये ,जिस पर समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 15 दिवस के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये तथा उन्होने कहा कि उक्त निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा इसी माह के अन्तिम सप्ताह में पुनः की जायेगी । मण्डल अन्तर्गत विद्यालयों में नामांकन लक्ष्य की पूर्ति जनपद बहराइच द्वारा पूर्ण कर लिया गया है ,शेष जनपदों में जनपद गोण्डा व बलरामपुर में 70 प्रतिशत तक नामांकन पूर्ण न होने पर तत्काल पूर्ण कराते हुए पोर्टल पर नामांकित बच्चों का पंजीकरण पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किये। आधार नामांकन कार्य में जनपद बलरामपुर में शून्य नामांकन होने की स्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर को कारण बताओ नोटिस निर्गत किये जाने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने अन्य जनपदों में भी नामांकन संतोषजनक न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने आधार कार्यालय, लखनऊ अन्तर्गत देवीपाटन मण्डल हेतु नामित प्रतिनिधि श्रीमती सौम्या श्रीवास्तव से वार्ता कर तत्काल सभी जनपदों में आधार नामांकन किट संचालित कराने के निर्देश दिये। विद्यालय निरीक्षण हेतु जनपदीय टास्कफोर्स एवं ब्लाक स्तरीय टास्कफोर्स द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष निरीक्षण न किये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत जनपद गोण्डा एवं बहराइच में अशासकीय विद्यालयों एवं मरदसों में संचालित योजना के संचालन हेतु सम्बन्धित विद्यालयों में प्रबन्धतंत्र द्वारा गैस सिलेण्टर , चूल्हा क्रय किये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही विद्यालयों में नियमित गुणवत्तापूर्ण भोजन व प्रत्येक सप्ताह दूध व फल का वितरण अनिवार्य रूप से समस्त विद्यालयों में सुनिश्चित हो तथा निरीक्षण के समय निरीक्षणकर्ता द्वारा अनिवार्य रूप से मौके पर विद्यालय में उपस्थित बच्चों एवं पूर्व दिवस में भोजन ग्रहण करने वाले बच्चों की संख्या का अवश्य अवलोकन किया जाये , साथ ही जनपद व मण्डल के समस्त अधिकारियों द्वारा विद्यालयों को गोद लेकर विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं एवं शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित कराया जाये । 

       मण्डलीय टास्कफोर्स के सभी सदस्यों को आगामी 20 मई  तक कम से कम 05 विद्यालयों का निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये।

        बैठक में राकेश चन्द्र शर्मा, अपर आयुक्त, देवीपाटन मण्डल, राजेन्द्र प्रसाद, संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मण्डल , विनय मोहन वन, सहायक शिक्षा निदेशक देवीपाटन मण्डल , डॉ ० एच.डी. अग्रवाल, अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य , दिनेश शर्मा, सम्भागीय खादय एवं विपणन अधिकारी, उप निदेशक पंचायत आर.एस. चौधरी, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी, अतुल कुमार तिवारी , डायट प्राचार्य गोण्डा भूपेन्द्र कुमार सिंह, उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण, जिला कार्यक्रम अधिकारी गोण्डा (आईसीडीएस) मनोज कुमार, सूचना विज्ञान अधिकारी गिरीश कुमार, आर.के. मिश्र उपनिदेशक (अर्थ एवं संख्या) एवं मंडल के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गोण्डा-दुकानों व कारखानों में कार्यरत श्रमिक श्रम कल्याण परिषद उ.प्र.द्वारा संचालित योजनाओं का लें लाभ

गोण्डा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित ने बताया कि पंजीकृत दुकानों व कारखानों में कार्य करने वाले उन श्रमिकों हेतु श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है जिनका मासिक वेतन 15 हजार से कम है। श्रम कल्याण परिषद उ.प्र.द्वारा संचालित गणेश शंकर विद्यार्थी श्रमिक पुरस्कार राशि योजना के अंतर्गत कारखानाध् वाणिज्यिक अधिष्ठानध् दुकानों में काम कर रहे  श्रमिकों की पुत्रध्पुत्रियों के हाईस्कूल/इंटरमीडिएट/स्नातक/परास्नातक में उत्तीर्ण होने पर लाभ प्रदान किया जाता है इस योजना का लाभ 2 बच्चों तक देय है। 60ः अथवा उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को रुपया, 5000 प्रति व्यक्ति वर्ष में एक बार प्रदान किया जाता है इसी प्रकार 75ः या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को 7500 प्रति अभ्यर्थी एक मुश्त वर्ष में एक बार दिया जाता है इसी प्रकार डॉ एपीजे अब्दुल कलाम श्रमिक प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत कारखानाध् वाणिज्यिक अधिष्ठान/दुकानों में काम कर रहे श्रमिकों के पुत्रध्पुत्रियों के प्राविधिक शिक्षा में प्रवेश लेने पर लाभ प्रदान किया जाता है। सार्टिफिकेट कार्यक्रम हेतु 7000 एकमुश्त प्रति वर्षध् डिप्लोमा कार्यक्रम हेतु 10000 एक मुश्त प्रति वर्षध् डिग्री कार्यक्रम हेतु रु 15000 एकमुश्त प्रतिवर्ष प्राप्त होता है। महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय धन योजना के अंतर्गत कारखानोंध् वाणिज्यिकध्दुकानों में कार्यरत श्रमिकों की ऐसी पुत्रियां जो परास्नातक की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं उन्हें पुस्तक क्रय हेतु रुपया 7500 प्रति अभ्यर्थी एकमुश्त एक बार प्रदान किया जाता है ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना में कारखानों में काम कर रहे श्रमिकों की पुत्रियों एवं स्वयं महिला श्रमिकों के विवाह या तलाकशुदा/परित्यक्ताध् विधवा महिला श्रमिकों के पुनर्विवाह हेतु रू,51000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है इच्छुक श्रमिक श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश की वेबसाइट ूूूण्ेाचनचसंइवनतण्पद पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

            इस योजनाओं के संबंध में अधिक जानकारी कार्यालय कार्यालय उपश्रम आयुक्त देवीपाटन मंडल सिविल लाइन गोण्डा से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है।


No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"