कर्नलगंज-गोण्डा। सरयू नदी पर बने पुल में आई खराबी से अवरुद्ध हुए यातायात से खाद्य पदार्थों के भाव आसमान छूने लगे हैं। लोगों पर दोहरी महंगाई की मार पड़ने लगी है। सब्जी, आंटा, मैदा, तेल, रिफाइंड, डालडा, चीनी, दाल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। राजधानी को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित सरयू नदी कटराघाट पुल के क्षतिग्रस्त हुए एक सप्ताह होने वाले हैं। इस पुल पर बसों व लोडिंग वाहनों के आवागमन बंद होने से आम जनता को भारी परेशानी के साथ आर्थिक दोहन का शिकार होना पड़ रहा है। पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद होने से बसों का किराया बढ़ा दिया गया है तो वहीं डग्गामार छोटे वाहनों द्वारा मनमाने तरीके से किराया वसूल किया जा रहा है। अधिक किराया देने के साथ ही जनता को असुरक्षित यात्रा एवं काफी समय भी बर्बाद करना पड़ रहा है। वहीं ट्रकों का आवागमन बंद कर दिए जाने से ट्रांसपोर्टरों का करोबार भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वाहनों का किराया बढ़ गया है,जिससे बाजारों में वस्तुओं के मूल्य में बढ़ोतरी लाजमी है। सब्जी मंडियों में भोर सुबह आने वाले सैकड़ों पिकप व ट्रकों को लंबी दूरी तय कर मंडियों में आना पड़ता है। जिससे डीजल की खपत ज्यादा होने से सब्जियों का भी रेट बढ़ गया है। यही हाल गिट्टी, मौरंग ट्रांसपोर्ट का है। शिवानी ट्रांसपोर्ट के मालिक राजेश सिंह बताते हैं पुल के क्षतिग्रस्त होने से लोडिंग ट्रकों का रूट डायवर्जन किया गया है। जिस रास्ते से लोडिंग ट्रक आते हैं वो बहुत जर्जर हो चुके हैं एक तो लंबी दूरी दूसरा खराब रोड के चलते ट्रकों के फंसने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। यही वजह है भाड़ा ज्यादा देने के बावजूद ट्रक वाले यहाँ माल लाने को तैयार नहीं होते। राशन से लेकर अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में बढ़ोतरी से क्षेत्रीय एवं आम जनता द्वारा विभागीय अनदेखी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अतिशीघ्र पुल की मरम्मत कराने एवं पुल पर आवागमन शुरू कराए जाने की मांग की गयी है। हालांकि लोकनिर्माण विभाग व सेतु निगम की संयुक्त टीमों के निरीक्षण उपरांत पांचवें दिन से पुल का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। लोकनिर्माण विभाग के एक्सईएन विनोद त्रिपाठी का कहना है पुल का मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है करीब दो सप्ताह के भीतर पुल का मरम्मत कार्य पूर्ण कर यातायात बहाल कर दिया जाएगा।
गोण्डा-सरयू नदी पर बने पुल में आई खराबी से अवरुद्ध हुए यातायात से खाद्य पदार्थों के भाव आसमान छूने लगे
You may also like:
ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर 250 केबीए का ट्रांसफार्मर लगवाने की उठाई मांग, 100 केवीए का ट्रांसफर ओवर लोड के कारण जलता है बार-बार
होमगार्ड की बेटे की हत्या कर गांव के बाहर फेका शव, फैली सनसनी, पुलिस अफसरों ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
धान की सीधी बुवाई अत्यंत लाभकारी
गोंडा जनपद में महिला कानूनों की आड़ लेकर भूमाफिया खेल रहे नंगा नाच, निर्दोष जा रहे जेल_ शिवराम उपाध्याय जिला अध्यक्ष भाकियू गोंडा
Labels:
स्थानीय
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।