मित्रो आज हम चर्चा करेगें की आनलाइन पैसा कैसे कमाये ? क्योकि आज के समय में अघिंकांश ब्लागर की यही सोच होता है। कि वह ब्लाग या वेबसाइट बनाकर उससे आनलाइन पैसा कमाये। परन्तु यह जरूरी नही की सभी की सोच एक समान हो और सभी ब्लागर पैसे कमाने के उद्देश्य से ही ब्लाग बनाते हो। फिर भी यदि आपने अपना ब्लाग या वेबसाइट बना रखा है। और उससे आप आनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो हम आपको आनलाइन पैसे कमाने के कई तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाऊगां। परन्तु यह ध्यान रहे कि यदि आपने आनलाइन पैसा कमाने की सोच रखी है। तो इसके लिए आपको कुछ सावधानियां भी रखना होगा। आप जब भी आनलाइन विज्ञापन उपलब्ध करवाने वाली वेबसाइट से जुडे तो ऐसे में कुछ जरूरी बाते ध्यान में रखे। जैसे- कभी भी अपने ब्लाग या वेबसाइट पर एक से अधिक विज्ञापन देने वाली आनलाइन विज्ञापन कम्पनी का कभी भूल कर भी न एड करे। यदि बहुत आवश्यक हो तभी एक साथ कम से कम दो कम्पनियो का विज्ञापन एड कर सकते है। दरअसल एक साथ कई कम्पनियो का विज्ञापन लगाने से ब्लाग या वेबसाइट की स्पीड थोडा कम हो जाता है। आप प्रयास यह करे कि आप जब भी अपने ब्लाग या वेबसाइट पर आनलाइन विज्ञापन लगाये किसी भी एक ही कम्पनी का ही एड करने का प्रयास करे। जिससे आपका ब्लाग भविष्य में सुरक्षित रहेगा और आपको पैसा भी मिलता रहेगा। अक्सर कुछ लोग इस लालच में आनलाइन विज्ञापन देने वाली एक साथ कई कम्पनियो का विज्ञापन एड कर लेते है जो कि खतरे से खाली नही। इस लिए आप यदि आनलाइन विज्ञापन से पैसा कमाने की सोच रखी है तो इस बात का आप विशेष ध्यान दे।
Bidvertiser एक एडवरटाइजिंग नेटवर्क कम्पनी है जिसका शुरूआत वर्ष 2002 में हुआ था। इसके विज्ञापन लगाने के बदले पैसा देता है। यदि आप आनलाइन पैसा कमाने की सोच रहे है और आपने गूगल एडसेन्स पर अकाउंड बनाते है। जो किन्ही वजहो से अप्रूवल नही मिल पाता है जिससे ब्लागर को लगता है कि वह आनलाइन पैसा नही कमा पायेगा। परन्तु अब आपको बहुत ज्याद चिंता करने की जरूरत नही आप Bidvertiser पर अकाउंट बनाकर इससे पैसा का सकते है। परन्तु इसके लिए आपके पास एक वेबसाइट का होना बहुत जरूरी है।
नोट-परन्तु यह ध्यान रखे कि Bidvertiser फ्री ब्लाग को सर्पोट नही करता है। यदि आपको Bidvertiser से पैसा कमाना है तो इसके लिए आपको अपने ब्लाग पर कस्टम डोमेन रजिस्टर्ड करना पडेगा।
Bidvertiser Account बनाना बहुत ही आसन होने के साथ ही यह बहुत जल्दी अप्रूवल भी दे दता है। साथ ही सबसे बडी अच्छी बात यह है कि यह minimum payout 10 डालर है। जो paypal account के द्वारा निकाला जा सकता है।
Bidvertiser क्या है और यह कैसे कार्य करता है ?
Bidvertiser यह एक एडवरटाइजिंग वेबसाइट है जो कि यह एडसेन्स की तरह ही कार्य करता है। यह प्रति क्लिक अपने पब्लिशर को पेमेन्ट करता है जब आपका Bidvertiser account approved हो जाने पर यह हमें एक विज्ञापन कोड देता है। जिसे हम अपने वेबसाइट या ब्लाग के साइडबार में लगाकर अपने वेबसाइट पर इसका विज्ञापन प्रदर्शित करवा सकते है। जैसे ही कोई विजिटर आपके वेबसाइट के विज्ञापन पर क्लिक करता है तो वह हमारे कमाई का जरिया होता है। तथा यह विज्ञापन कम्पनी मासिक पेमेनट करता है तथा इसमें पेमेन्ट के कई आफ्शन होते है। यह minimum payout 10 डालर है। जो paypal account के द्वारा निकाला जा सकता है। साथ ही इसकी सबसे बडी खासियत यह है कि यह हिन्दी भाषा को सर्पोट करता है। इस पर खाता बनाना एकदम फ्री होता है । और इस पर अप्रूवल भी जल्दी मिल जाता है।
नोट-परन्तु यह ध्यान रखे कि Bidvertiser फ्री ब्लाग को सर्पोट नही करता है। यदि आपको Bidvertiser से पैसा कमाना है तो इसके लिए आपको अपने ब्लाग पर कस्टम डोमेन रजिस्टर्ड करना पडेगा।
Bidvertiser वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाये ?
मित्रो इस पर अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। जिससे की आपको इस पर अकाउंट बनाना आसान हो जाये।
दिशा-निर्देश-संख्या-01
01-इसके लिए आपको सबसे पहले Bidvertiser की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
02-इसके बाद आपको Monerize your Traffic पर क्लिक करना होगा।
दिशा-निर्देश-संख्या-02
आप जैसे ही क्लिक करेगें आपके सामने एक नया पप विन्डो ओपेन होगा जिसके फार्म को आपको भरना होगा।
01-इसके बाद यहा पर अपना नाम लिखे।
02-इसके बाद आप यहां पर अपने नाम का लास्ट नाम लिखे।
03-इसके बाद आप यहा पर अपना मोबाइल नम्बर फीड करे।
04-अब आप यहा अपना ईमेल पता फीड करे।
05-यहा पर अपना यूजरनाम फीड करे।
06-इसके बाद यहा पर अब आप अपने अकाउंट के लिए अपने पासवर्ड का चयन करे। वैसे याद रखने के लिए अपने ईमेल अकाउंट का ही पासवर्ड का प्रयोग कर सकते है। जिससे आपको आसानी के साथ याद भी रहेगा।
07-इस जगह आप अपने पासवर्ड को दोबारा फीड करे।
08-अब इसके बाद आप Get Activation Code पर क्लिक करे।
09-इसके बाद आपके ईमेल पर यह एक कोड सेन्ड करेगा। जिसे आपको अपना ईमेल अकाउंट खोल कर इनबाक्स में जाये जहां पर यह 04 अंको का प्राप्त होगा जिसे आपको यहा पर फीड करना होगा।
10-इसके बाद आप इसके सभी terms or services पर टिक कर दे।
11-जब आपके सभी जानकारी फीड हो जाए तब आप Continue बाटम पर क्लिक कर दे।
दिशा-निर्देश-संख्या-03
इसके बाद आपके सामने पुनः एक नया विन्डो ओपेन होगा जिसमें आपको महत्वपूर्ण जानकारी फीड करना होगा। परन्तु यह ध्यान रहे के यह फ्री ब्लाग डोमेन को सर्पोट नही करता है।
01-आपको इसमें सबसे पहले Under a New domain पर टिक करे।
02-अब आप इसमें विज्ञापन का टाइटिल फीड करे।
03-इसके बाद अब आप यहा पर अपने ब्लाग या वेबसाइट का यूआरएल फीड करे।
04-यहा पर आप अपने भाषा का चयन करे।
05-यह पर आप अपने वेबसाइट से रिलेटेड कटेगरी का चयन करे।
06-इसके बाद अब आप सब कटेगरी का चयन करे।
07-इसके बाद आप अंन्त में Finish पर क्लिक कर दे।
दिशा-निर्देश-संख्या-04
जैसे ही Finish पर क्लिक करेगें आपके सामने एक नया पप विन्डो ओपेन होगा। जिसमें आपको अपना मोबाइल फोन वेरीफाई करना होगा।
01-इसमें आप सलेक्ट कन्ट्री का चयन करे।
02-इसके बाद इसमें आप अपना मोबाइल नम्बर फीड करे।
03-अब आप दिये गये कैप्चा कोड को फीड करे।
04-इसके बाद आप अब सबमिट बाटम पर क्लिक करे।
05-सबमिट पर आप जैसे ही क्लिक करेगे , आपके मोबाइल पर एक मैसेज प्रदर्शित होगा,या यह भी हो सकता है आपको फोन काल आये। जिसमें आपको 04 नम्बर का कोड होगा।
06-जिसके बाद आप उस कोड को यहा पर फीड करे।
दिशा-निर्देश-संख्या-05
इसके बाद अब आपको विज्ञापन वेबसाइट कम्पनी के कोड को अपने ब्लाग या वेबसाइट पर लगाना होगा।
01-इसके लिए आप सबसे पहले Publisher Center पर क्लिक करे।
02-अब आप टेम्पलेट पर क्लिक करके अपने जरूरत के हिसाब से विज्ञापन की साइज सलेक्ट करके अपडेट कर ले।
03-इसके बाद आपको Preference में आप अपने ब्लाग पर किस प्रकार का विज्ञापन प्रदर्शित करवाना चाहते है। वह सलेक्ट करके अपडेट कर ले।
04-अब आपको Get Ad Code पर क्लिक करके विज्ञापन कोड कापी कर ले।
05-इसके बाद अब आप इस विज्ञापन कोड को अपने ब्लाग या वेबसाइट के साइडबार में अपने पसन्द के हिसाब से एचटीएमएल/जावास्क्रिप्ट में कोड पेस्ट करके सुरक्षित सेव कर ले।
नोट-जब आपके ब्लाग या वेबसाइट पर विज्ञापन कोड एचटीएमएल/ जावास्क्रिप्ट में पेस्ट हो जाये तो आपको Verify बाटम पर क्लिक करके वेरिफाई करना होगा।
Bidvertiser कोड को ब्लाग या वेबसाइट के साइडबार के एचटीएमएल/ जावास्क्रिप्ट कैसे एड करे ?
ब्लाग या वेबसाइट के साइडबार के एचटीएमएल/ जावास्क्रिप्ट पर कोड को कापी पेस्ट नही करना जानते है तो परेशान होने की जरूरत नही। आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके ब्लाग या वेबसाइट के साइडबार के एचटीएमएल/ जावास्क्रिप्ट कैसे एड करते है की जानकारी प्राप्त कर आप कोड को एड कर सकते है।
मित्रो अब हमें उम्मीद है कि आपने अपने ब्लाग या वेबसाइट पर Bidvertiser का विज्ञापन सफलता पूर्व एड कर लिए होगे। यदि आपको चित्तिका विज्ञापन लगाने सम्बन्धित कोई समस्या उत्पन्न हो रहा हो तो ऐसे में आप मुझे ईमेल या दूरभाष पर सम्पर्क कर या कमेन्ट करके जानकारी ले सकते है।
मित्रों आशा है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा ? यदि हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज की हर नई जानकारी आप टिप्स जावा पे देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए !! हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।