किसी मेडिकल या मनोवैज्ञानिक समस्या के कारण योनि में दर्द हो सकता है। यूटेराइन फाइब्रॉयड या योनि में संक्रमण या सूजन के कारण योनि में दर्द महसूस हो सकता है। इसके अलावा कुछ महिलाओं को संभोग के दौरान भी इस हिस्से में दर्द उठ सकता है।
कभी-कभी मासिक चक्र से भी योनि में दर्द का संबंधित देखा जाता है, ऐसा खासतौर पर किशोर लड़कियों में होता है। कई महिलाओं को माहवारी के दौरान दर्द या डिस्मेनोरिया की समस्या होती है। मासिक चक्र शुरु होने के शुरुआती दो दिन तक यह दर्द रह सकता है। महिलाओं को संपूर्ण जननांग में चुभन या जलन की वजह से भी योनि में दर्द हो सकता है
तो चलिए इस लेख में जानते हैं योनि में दर्द के प्रकार, लक्षण, कारण और उपचार एवं जांच आदि के बारे में।
योनि में दर्द के लक्षण -
योनि में दर्द और होने वाली असुविधा के लक्षण अलग अलग कारणों के आधार पर भिन्न भिन्न होते हैं। उदाहरण के लिए, वल्वर वेस्टिब्युलिटिस (Vulvar vestibulitis) एक ऐसी स्थिति है जो योनि पर दबाव पड़ने पर दर्द का कारण बनती है। इसके विपरीत, वल्वोडायनिया (Vulvodynia) एक ऐसी स्थिति है जो लगातार क्रोनिक दर्द का कारण बनती है।
आपकी स्थिति के आधार पर, निम्न लक्षणों में से एक या अधिक लक्षणों का अनुभव आपको योनि में दर्द होने पर हो सकता है:
यदि आपकी योनि का दर्द किसी संक्रमण के कारण होता है, तो आपको असामान्य योनि स्राव (Abnormal vaginal discharge) भी हो सकता है। उदाहरण के लिए, यह सामान्य से भिन्न लगेगा या गंध युक्त हो सकता है। जो योनि में बैक्टीरियल संक्रमण या यीस्ट संक्रमण का संकेत हो सकता है।
योनि में होने वाले दर्द के कारण -
योनि का दर्द आपके योनि क्षेत्र तक ही सीमित होता है या, यह आपकी श्रोणि (Pelvis) से गर्भाशय ग्रीवा की ओर बढ़ता है। यूएनसी स्कूल ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के अनुसार, योनि में दर्द का सबसे आम कारण संक्रमण होता है, जैसे:
योनि में दर्द के अन्य संभावित कारण हैं:
- सेक्स, प्रसव, सर्जरी या अन्य चिकित्सा प्रक्रियाओं के कारण हुए घाव।
- रजोनिवृत्ति की वजह से एस्ट्रोजन में आयी कमी के कारण वेजाइनल एट्रॉफी (Vaginal atrophy- इस अवस्था में जननांगों के पास की त्वचा रूखी और पतली हो जाती है)
- वल्वर वेस्टिब्युलिटिस - यह सेक्स के दौरान या पीरियड्स में लम्बे समय तक बैठने के कारण होता है।
- सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर)
- योनि दर्द का प्रमुख कारण सेक्स के दौरान दर्द होना है जिसे डिस्परेयूनिया (Dyspareunia) कहा जाता है। यह दर्दनाक संभोग के लिए उपयोग किया जाने वाला चिकित्सकीय शब्द है। यह हार्मोनल परिवर्तन या यौन उत्तेजना या कामेच्छा में कमी से सेक्स के दौरान अपर्याप्त लुब्रिकेशन (Lubrication) के कारण होता है।
- योनि में होने वाला दर्द कई मनोवैज्ञानिक परिस्थितियों से भी संबंधित हो सकता है, जैसे पूर्व में हुआ यौन शोषण आदि।
- कुछ मामलों में, डॉक्टर आपके योनि दर्द का सही कारण नहीं समझ पाते। वल्वोडायनिया, क्रोनिक वेजिनल दर्द के लिए उपयोग किया जाने वाला चिकित्सकीय शब्द है जिसका सही कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।
- सभी उम्र की महिलाओं को योनि में दर्द का अनुभव हो सकता है।
योनि में दर्द होने के जोखिम कारक
कुछ मामलों में, आपका चिकित्सकीय इतिहास इसका जोखिम बढ़ा सकता है। जैसे, गर्भावस्था, रजोनिवृत्ति या हिस्टेरेक्टॉमी (Hysterectomy) द्वारा उत्पन्न किये जाने वाले हार्मोनल परिवर्तन से योनि में दर्द होने का जोखिम बढ़ा सकता है। यदि आपका स्तन कैंसर का इलाज हुआ है, तो भी आपको ये समस्या हो सकती है।
कुछ दवाओं से भी योनि के दर्द का जोखिम को बढ़ सकता है। उदाहरण के लिए, स्टेटिन (Statins) दवाइयां, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करती हैं। इनसे योनि में सूखापन होता है जो योनि में दर्द उत्पन्न कर सकता है।
बढ़ती उम्र भी इसका एक जोखिम कारक है। रजोनिवृत्ति, आपके हार्मोन के स्तर में परिवर्तन और योनि के ऊतकों के पतलेपन का कारण बनती है। यह आपके वेजिनल लुब्रिकेशन को प्रभावित करता है और योनि दर्द की वजह बन सकता है।
योनि दर्द का निदान -
यदि आप लगातार योनि में दर्द का अनुभव कर रही हैं, तो डॉक्टर के साथ एक अपॉइंटमेंट फिक्स करें वे आपकी योनि में होने वाले दर्द के कारण का पता लगाने में मदद कर सकते हैं। वे संभावित रूप से आपकी शारीरिक जांच करेंगे और यदि आवश्यक हुआ तो एक या अधिक जांच करवाने का आदेश भी दे सकते हैं।
डॉक्टर आपसे स्वास्थ्य सम्बन्धी कुछ सवाल पूछेंगे, जैसे महसूस होने वाले लक्षण, निदान की स्थितियां अर्थात पता कैसे लगा, सर्जरी या आपके द्वारा की गयीं अन्य चिकित्सकीय प्रक्रियाएं जैसे कोई दवा या सुप्प्लिमेंट्स आदि। वे आपके यौन स्वास्थ्य और आदतों के बारे में भी सवाल पूछेंगे।
डॉक्टर आपकी योनि की जांच के दौरान, लालिमा, सूजन, डैमेज या जलन के लक्षणों की जांच करेंगे। वे एक रुई लगे उपकरण की सहायता से योनि में दबाव डालकर दर्द की जांच कर सकते हैं। यदि आपको वल्वोडायनिया है, तो कोई भी दबाव डालने पर आपको गंभीर दर्द अनुभव होगा।
वे परीक्षण के लिए आपके योनि डिस्चार्ज का नमूना भी ले सकते हैं। यदि इसमें असामान्य प्रकार के बैक्टीरिया, यीस्ट या वायरस मौजूद होते हैं तो यह एक संकेत है कि आपको संक्रमण के कारण दर्द हो रहा है।
यदि आपको महसूस होने वाला दर्द गंभीर है या डॉक्टर को संदेह है कि आप गंभीर स्थिति जैसे सर्वाइकल कैंसर से ग्रस्त हैं, तो वे आगे की जांचें करने की सलाह दे सकते हैं। इसके लिए गर्भाशय ग्रीवा से ऊतक के नमूने ले लिए जाते हैं।
यदि उन्हें मनोवैज्ञानिक कारणों का संदेह है तो वे आपको जांच के लिए मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास भेज सकते हैं।
योनि में होने वाले दर्द का इलाज -
योनि के दर्द को दूर करने के लिए, डॉक्टर इसके कारणों को जानकार उनका इलाज करने की कोशिश करते हैं। वे आपको दवाइयां भी लिख सकते हैं या फिर गंभीर स्थिति में सर्जरी की सलाह भी दे सकते हैं।
1. दवाइयां
यदि आपको बैक्टीरिया या फंगल संक्रमण हुआ है, तो आपका इलाज एंटीबायोटिक दवाओं या एंटिफंगल दवाओं द्वारा किया जायेगा। आपको बताई गयी विधि के अनुसार ही दवा लेनी चाहिए भले ही लक्षण उपचार के दौरान खत्म हो जाएं जब तक डॉक्टर न कहें दवा बंद न कीजिये क्योंकि ऐसा करने से संक्रमण लौटने की संभावना कम हो जाती है।
कुछ मामलों में डॉक्टर मलहम की सलाह भी दे सकते हैं, जैसे क्रीम या जेल। वे आपके योनि क्षेत्र को सुन्न भी कर सकते हैं। यह संभोग के दौरान लगातार असुविधा या दर्द में राहत देने में सहायता करता है। स्टेरॉयड क्रीम भी जलन, सूजन और असहजता को कम करने में मदद कर सकती हैं।
ट्राइसाईक्लिक एंटीडिप्रेसेंट या ऐन्टिकन्वल्सेंट (Anticonvulsants) भी क्रोनिक दर्द को कम करने में मदद करती हैं।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।