गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

ब्रेस्ट (स्तन) में खुजली के घरेलू उपाय

Image SEO Friendly


कई ऐसी महिलाएं हैं जो अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार ब्रेस्ट में होने वाली खुजली का शिकार होती हैं। लेकिन कभी-कभी पुरुष भी खुजली वाले स्तनों से पीड़ित होते हैं। ऐसे खुजलीदार ब्रेस्ट के कई संभावित कारण हैं जो कि निम्नलिखित हैं –
  • खुजली करने वाले साबुन और डिटर्जेंट का उपयोग करना। जिन उत्पादों को हम इस्तेमाल करते हैं वो त्वचा के लिए बहुत ज़्यादा हार्श होते हैं जिस वजह से ये खुजली का कारण बन सकता है।
  • गंदगी या कवक जो कभी-कभी ब्रेस्ट के कुछ क्षेत्रों में जम जाता है।
  • अन्य गंभीर परिस्थितियां जो शुरुआत में खुजली के रूप में प्रकट हो सकती हैं।
ये समस्या बहुत सामान्य है और ब्रेस्ट में होने वाली खुजली का इलाज काफी आसानी से हो सकता है। लेकिन अगर ये खुजली बहुत ज़्यादा बढ़ रही है या आप सोच रहे हैं कि खुजली के कारण ये सभी नहीं हैं तो आप अपने डॉक्टर को ये समस्या ज़रूर दिखाएँ।

तो आज हम आपको ब्रेस्ट को ठीक करने के कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिसके इस्तेमाल से आपके स्तनों में होने वाली खुजली की समस्या पूर्ण रूप से ठीक हो जाएगी।

ब्रेस्ट में होने वाली खुजली की समस्या को दूर करने के लिए करें बर्फ का इस्तेमाल - 
ठंडे तापमान में त्वचा और भी ज़्यादा रूखी हो जाती है जिस वजह से ब्रेस्ट की खुजली बढ़ने लगती है। लेकिन प्रभावित क्षेत्रों पर बर्फ लगाने से जहां जहां आप असहज महसूस कर रहे हैं उन लक्षणों से छुटकारा मिल सकता है। 

कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल कैसे करें -
  •     आपको एक साफ़ और नरम तौलिये की आवश्यकता है जिसमे आप बर्फ लपेट सकें।
  •     लगभग 10 मिनट के लिए प्रभावित क्षेत्र पर तौलिये को रखें।
  •     बीच में ब्रेक ले लेकर आप इसका इस्तेमाल करें जिस वजह से वो क्षेत्र ज़्यादा ठंडा न पड़ने लगे।
नहाने से करें ब्रेस्ट की खुजली दूर -
आप किस तरह स्नान कर रहे हैं? जब भी आपको ब्रेस्ट में खुजली हों तो ज़रूरी है कि नहाते समय कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखें। उदाहरण के लिए, अगर आप बहुत देर तक नहाते हैं या आप आधे घंटे से भी ज़्यादा का समय लगाते हैं तो स्तनों में होने वाली खुजली और भी ज़्यादा बढ़ सकती है। निश्चित रूप से, कुछ बदलाव आपको अपने नहाने की दिनचर्या में करने चाहिए जो कि निम्नलिखित हैं –

  • गर्म पानी की बजाए गुनगुने पानी से नहाएं।
  •  बेहद सुगंधित स्नान न करें।
  •  ध्यान रखें कि आप अपनी त्वचा पर साबुन को रगड़ रगड़ कर न लगाएं।
  • अपना साबुन अलग रखें। इससे दूसरा व्यक्ति संक्रमण की संभावना से बचा रहेगा।
  • प्रभावित क्षेत्रों पर नहाने के बाद मॉइस्चराइज़र ज़रूर लगाएं इससे आप पूरा दिन खुजली की समस्या से बचे रहेंगे।
ब्रेस्ट में होने वाली खुजली का घरेलू उपाय है सिरका - 
सिरके का इस्तेमाल शरीर के अंगों में होने वाली खुजली के लिए किया जाता है। इसके अलावा सिरका कपड़ों में रहने वाले डिटर्जेंट के केमिकल को निकालने में भी मदद करता है जिस वजह से आपके शरीर में खुजली उत्पन्न होती है।

सिरके का इस्तेमाल कैसे करें –
  •  सबसे पहले सिरके को गर्म पानी में मिला दें।
  • आप मिश्रण का इस्तेमाल अपने कपड़ों में कर सकते हैं खासकर अपने ब्रा पर इस मिश्रण का इस्तेमाल करें।
  • सिरकों में धोने वाले कपड़ों को अब अच्छे से सूखा लें जिससे कि सभी केमिकल खत्म हो सकें।
ब्रेस्ट में होने वाली खुजली के लिए नारियल का तेल है फायदेमंद - 
जब नारियल तेल की बात आती है तो ये चीज़ ज़्यादातर लोगों को पता होती है कि इसका इस्तेमाल विशेषकर त्वचा के लिए किया जाता है। इसमें कई तरह के गुण मौजूद होते हैं। बल्कि ये त्वचा के लिए ही नहीं बालों के लिए भी उपयोग किया जाता है। ब्रेस्ट में होने वाली खुजली की समस्या के लिए नारियल का तेल बेहद लाभदायक है।

नारियल तेल का इस्तेमाल कैसे करें –
  •  नारियल के तेल को प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं।
  • लगाने के बाद तेल से मसाज करें जिससे की आपका तेल अच्छे से अवशोषित हो सके।
  • इस प्रक्रिया को आप पूरे दिन में कई बार दोहराएं और तब तक दोहराएं जब तक आपको कोई अच्छा परिणाम न दिख जाये। 
ब्रेस्ट में होने वाली खुजली की समस्या के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पानी पियें - 
क्या आपको पता है कि त्वचा से संबंधित समस्याएं क्यों होती हैं। इसका कारण है कि आप पर्याप्त पानी नहीं पीते हैं? जब आप पानी अच्छे से पीने लगेंगे तो आपकी त्वचा से जुडी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी।

पानी का इस्तेमाल कैसे करें -

  •  रोज़ाना 8 से 10 गिलास पानी पीने की कोशिश करें हालांकि यह आपके द्वारा की जाने वाली गतिविधी के आधार पर भी बदल सकता है।
  •  आप जितना पूरे दिन सक्रीय रहेंगे उतना आपके पानी पीने की इच्छा जगी रहेगी।
  •  आप अपनी त्वचा को पर्याप्त नमी देने के लिए हुमिडिफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  •  इसके अलावा आप सूप भी पी सकते हैं जिससे कि आप पूर्ण रूप से हाइड्रेटेड रहें।
ब्रेस्ट की खुजली को दूर करने के लिए आरामदायक कपड़े पहनें - 
अगर आप कैसे हुए कपडे पहनते हैं तो आपके स्तनों को ताज़ी सांस मिलना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए आरामदायक कपडे पहने जो मुलायम, हलके और कैसे हुए न हो। यह आपके बाहरी कपड़ों के लिए ही नहीं बल्कि अंदर के कपड़ों के लिए भी संबंधित है।

किस तरह के कपड़ों का इस्तेमाल करें –

  • ऐसी ब्रा का इस्तेमाल करें जो सॉफ्ट हों और उनका मटेरियल ऐसा न हो जिससे आपके ब्रेस्ट में किसी भी तरह की परेशानी हों।
  • ब्रा की फिटिंग अच्छे से होने चाहिए। अगर ब्रा आपकी फिट नहीं होगी तो स्तनों की त्वचा में रैशेस हो सकते हैं।
  • ध्यान रखें कि जब पसीना आने के बाद अपनी ब्रा बदल लें क्योंकि पसीने को ब्रा सोख लेती ही जिससे संक्रमण और भी ज़्यादा बढ़ सकता है।
कैलामाइन लोशन ब्रेस्ट की समस्या में पहुचाये लाभ - 
कैलामाइन लोशन का उपयोग हमेशा आपकी त्वचा के खुजली वाले क्षेत्रों से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। इसलिए कैलामाइन लोशन को अपने प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं। जब आप इस लोशन को अपने प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएंगे तो खुजली से जुडी परेशानी बिल्कुल दूर हो जाएगी।

कैलामाइन लोशन का इस्तेमाल कैसे करें –
  • अपने प्रभावित क्षेत्रों को सबसे पहले पानी या साबुन से साफ़ कर लें।
  •     अब ब्रेस्ट को किसी तौलिये से पोछकर सूखा लें।
  •     कैलामाइन लोशन लगाने के लिए रूई का इस्तेमाल करें।
  •     इस लोशन का इस्तेमाल पूरे दिन में दो या तीन बार ज़रूर करें। 
स्तनों की खुजली में रूई का करें प्रयोग -
क्या आप पसीने को निकालने चाहते हैं जो आपकी ब्रेस्ट के क्षेत्रों पर आता रहता है? आप रूई को प्रभावित क्षेत्रों पर लगा सकते हैं। ध्यान रहे जितना आपके स्तनों में पसीना आएगा उतना आपके खुजली से जुडी समस्या बढ़ेगी।

रूई का इस्तेमाल कैसे करें –
  •     आप रूई को अपने कपड़ों के बीच या खुजली वाले क्षेत्रों पर रख सकते हैं।
  •     इसके अलावा आप ऐसे कपडे पहन सकते हैं जो कॉटन के बने हों।
कॉर्नस्टार्च स्तनों की खुजली को दूर करने में है लाभदायक -
क्या आपको पता है ज़्यादातर पाउडर में कॉर्नस्टार्च क्यों मिला होता है? इसका कारण है कि कॉर्न स्टार्च का उपयोग आमतौर पर पसीने से छुटकारा पाने के लिए उपयोग किया जाता है। आप जहां जहां अपने प्रभावित क्षेत्रों पर कॉर्नस्टार्च का प्रयोग करेंगे वहां वहां आपकी त्वचा हमेशा सूखी रहेगी।

कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल कैसे करें –
  •  कॉर्नस्टार्च लगाने से पहले आप अपने प्रभावित क्षेत्रों को सबसे पहले साफ़ कर लें और सूखा लें।
  •  अब कॉर्नस्टार्च को प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं।
  •  इसका इस्तेमाल आप पूरे दिन में दो बार ज़रूर करें जिससे आपको उस क्षेत्र पर पसीना आने की समस्या न हों।
ब्रेस्ट में होने वाली खुजली में जोजोबा तेल का करें उपयोग -
आप ब्रेस्ट में होने वाली खुजली की समस्या को जोजोबा तेल के इस्तेमाल से रोक सकते हैं। इसकी मदद से संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।

जोजोबा तेल का इस्तेमाल कैसे करें –
  •  ब्रा को पहनने से पहले आप स्तनों के प्रभावित क्षेत्रों पर जोजोबा तेल लगाएं।
  • आप पूरे दिन में इस तेल का इस्तेमाल दो या तीन बार ज़रूर करें तब तक जब तक खुजली की समस्या कम न हो जाये। 
स्तनों में खुजली का घरेलू नुस्खा है पुदीने की चाय - 
महिलाओं के स्तनों में होने वाली समस्या का मुख्य कारण है स्तनपान। इसके लिए आप पुदीने की चाय का उपयोग करें। पुदीने की चाय में ऐसे गुण मौजूद होते हैं जिसके इस्तेमाल से आपकी खुजली की समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा मिलना शुरू हो जाता है।

पुदीने की चाय का इस्तेमाल कैसे करें –
  • पुदीने की पत्तियों को गर्म पानी में डाल दें और उसको तब तक उबलने दें जब तक उसका काढ़ा न बन जाये।
  •  अब इस काढ़े को ठंडा होने बाद अपने प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं।
  •  सूखने का इंतज़ार करें। 
  •  इसका इस्तेमाल पूरे दिन में कई बार करें। 
ब्रेस्ट में खुजली की परेशानी में कैमोमाइल चाय अपनाएँ - 
अगर आपके घर पर पुदीना नहीं है तो आप कैमोमाइल चाय का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे त्वचा से जुडी समस्याओं को ठीक करने के लिए जाना जाता है। ब्रेस्ट की त्वचा में होने वाली खुजली को दूर करने के लिए आप कैमोमाइल चाय का उपयोग कर सकते हैं।

कैमोमाइल चाय का इस्तेमाल कैसे करें –
  •     सबसे पहले कैमोमाइल चाय में रूई डुबोएं और उसे अपने प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं।
  •     इसका इस्तेमाल पूरे दिन में कई बार करने की कोशिश करें।
  •     इन सभी घरेलू उपायों के इस्तेमाल से ब्रेस्ट में होने वाली खुजली से जल्द राहत पा सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"