-संत मुंजहा आश्रम में व्रह्मलीन महंथ अवैद्यनाथ की पुण्य तिथि पर हिन्दू महासंघ ने किया विराट हिन्दू सम्मेलन
गोण्डा। सनातन हिंदू समाज गोरक्ष पीठाधीश्वर एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पक्षधर और उनकी समता मूलक विकास नीतियों का प्रबल समर्थक है। हिंदू समाज के सहयोग व प्रबल समर्थन सहयोग से योगी जी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे।
उतरौला रोड स्थित ऋषि मुंजहा आश्रम में गुरुवार को व्रह्मलीन महंथ अवैद्यनाथ जी की आठवीं पुण्य तिथि पर आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने यह विचार व्यक्त किए। भारी बरसात के बावजूद हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति पर खुशी जताते हुए उन्होंने हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे समाज में व्याप्त छुआछूत ऊंच-नीच भेदभाव को खत्म करने की अगुवाई करें। महापुरुषों को जातियों में विभाजित करना सामाजिक अपराध है । महाराणा प्रताप, शिवाजी, राम - परशुराम, कबीर, तुलसी, मीरा, रविदास और वाल्मीकि सभी हमारे पूज्य है। हिंदू समाज में एकता खंडित होने के कारण ही देश हजारों साल गुलाम रहा और एकता क्षीण होने से अखंड भारत का विभाजन हुआ। प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रजापति ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समरसता नीतियों से समाज के सभी वर्गों को विकास का लाभ मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि हिंदू समाज के प्रबल समर्थन से योगी जी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। जिलाध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में कार्यकर्ता सामाजिक समरसता अभियान को सफल बनाएंगे।
सम्मेलन को मातृशक्ति की अध्यक्ष अर्चना उपाध्याय, मंडल प्रभारी अजय कुमार शुक्ल ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का सम्मेलन में पचास किलो के माला से अनिरुद्ध सिंह शाही के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। सम्मेलन में
कुंवर सिंह, अखिलेश कुमार उर्फ संत मिश्रा, अमित शुक्ला, गुस्सा ही,विनय मिश्रा, गगन सिंह,प्रदीप शुक्ल, राजेश पाण्डेय, ओम गिरि, कर्मचंद , अर्जुन लाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।