-सपा नेता सूरज सिंह के प्रयासो से लोगो ने पुलिस को दिया 24 घंटे का समय
-पंडित सिंह धरना प्रदर्शन दौरान बने रहे चर्चा विषय
गोण्डा। मृतक विद्युत संविदा कर्मी का शव आते ही गांव वालों और परिजनों का आक्रोश उग्र हो गया उन्होंने सपा नेता मस्तराम की अगुवाई में शव को कोल्ड स्टोर तिराहे पर रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों की उग्रता को देखते हुए पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर पूर्व मृतक देव नारायण यादव के परिजनों व बिजली संविदा कर्मियों ने कोल्ड स्टोर तिराहे से गोंडा रोड पर किया हंगामा। धरना प्रदर्शन में मृतक के परिजन व गांव वालों ने कोल्ड स्टोर तिराहे पर सपा नेता मस्तराम की अगुवाई में जहां पुलिस कर्मियों के बीच में वाद संवाद होता रहा ।
वहीं इस दौरान गौतम पेट्रोल पंप के पास बिजली कर्मियों के द्वारा खंबे के तार को सड़क पर गिरा कर सड़क से आ रहे काफिले को रोका गया । इस दौरान पुलिस बिजली कर्मियों और मृतक के गांव वालों के बीच में कहासुनी होने लगी । जिसमें अचानक भीड़ ने एक पत्थर से हमला बोल दिया । भीड़ ने पुलिस की एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी पर एक पत्थर बरसाए।
वही इस गाड़ी के ठीक पीछे खड़ी एंबुलेंस जिसमें शव लाया गया था पलट दिया । उसको तोड़ फोड़ दिया तत्पश्चात गौतम पेट्रोल पंप स्थित पुलिस की करीब 8 गाड़ियों को भीड़ ने ईट से तोड़ फोड़ दिया तथा पुलिस पर भी पत्थर व ईट फेंकने लगे ।
मौके से पुलिस भागती चली गई, गुस्साई भीड़ पीछा करती रही । पंडित सिंह के पेट्रोल पंप के पास पुलिस टीम जाकर खड़ी हो गई और गांव वाले वापस कोल्ड स्टोर तिराहे के पास चले गए इस भीड़ के साथ सभा के तमाम पूर्व नेता लोग भी मौजूद रहे।
प्रदर्शन के काफी देर बाद पहुंचे सपा नेता सूरज सिंह के तमाम समझाने बुझाने के उपरांत प्रदर्शनकारी शांत हुए।
-परिजनों की मांग,आरोपी पुलिस कर्मियो की गिरफ्तारी हो
कस्बे की कोल्ड स्टोर चौराहे पर सपा नेता सूरत सिंह की अगुवाई में पुलिस प्रशासन से बात की जा रही है कोल्ड स्टोर चौराहे पर सपा नेता मस्तराम यादव की वाइफ महिलाओं बच्चों व लोगों ने तिराहे पर बैठक कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए । वहीं पर लोगों ने मांग की है जिलाधिकारी और एसपी मौके पर आएं परिजनों को संतुष्टि दें तथा आरोपी दरोगा को तत्काल गिरफ्तार करें जब तक कार्रवाई नहीं की जाती है हम लोग या धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। सपा नेता सूरज की सूझबूझ व लोगों को पूर्व कृषि मंत्री की यादो को बता लोगों से शासन प्रशासन को 24 घंटे देने की मार्मिक अपील पर धरना दे रहे लोग माने तब जाकर धरना शांत हुआ करीब दो घंटे धरना प्रदर्शन हुआ है।
-समूचे घटनाक्रम के दौरान भाजपा नेता गायब रहे
नवाबगंज। धरना प्रदर्शन दौरान मृतक के पिता लोगों से हाथ जोड़कर तोड़फोड़ ना करने की अपील करते दिखे मृतक की माँ बेटे के शव को ना दे आरोपियों को करे हमारे हवाले या तत्काल भेजे जेल इन सभी का घर बुलडोजर लगाकर गिराने की मांग की है सपा नेताओं व जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक काफी प्रयासों के बाद लोग धरना प्रदर्शन खत्म किये है लोग आरोपियों के उपर बाबा का बुलडोजर चलाने की बीच बीच मे मांग करते दिखे, धरना प्रदर्शन रोकने के लिए गोंडा बलरामपुर पुलिस टीम साथ पीएसी की बटालियन लगाया गया था धरना प्रदर्शन दौरान एक बार जिलाधिकारी मौजूदगी मे भगदड़ मची पर लोगों की सुझबुझ से किसी तरह मामला शांत दिखा, बिजली कर्मी अपने संगठन के युवक की मौत से नाराज होकर गौतम पेट्रोल पंप पास लगे ट्रांसफार्मर के केबिल को खोलकर सड़क पर गिरा दिया तथा जिला मुख्यालय से आ रहे शव के काफिले को रोका इस दौरान एडीशनल की गाड़ी तेजी से निकल गया पर पीछे से आ रहे काफिले को लोगों ने पेट्रोल पंप सामने रोककर जमकर हंगामा काटा इस घटना को लेकर नगर व क्षेत्र मे माहौल गरम दिखा तथा गोंडा नवाबगंज व अयोध्या नवाबगंज तरफ आने जाने वाले वाहनो को डायवर्ट भी किया गया तथा लोग हलकान रहे वही गली चौराहे पर युवक की मौत को लेकर लोग स्थानीय थाने के सभी पुलिसकर्मियो के ऊपर कड़ी कार्रवाई मांग व चर्चा करते दिखे इस घटना दौरान स्थानीय भाजपा नेता व विधायक नदारद दिखे ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।