गोण्डा। नवाबगंज सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 06 कार्यालयों को उडाने की धमकी देने वाले आरोपी को एटीएस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।कस्बे के पड़ाव मोहल्ले में स्थित आरएसएस के कार्यालय को उडाए जाने की फोन पर धमकी मिलने के बाद बीते रविवार को देर रात तक स्थानीय पुलिस और जिले से आई एटीएस की टीम ने कार्यालय के आसपास कडी पूछताछ की साथ ही दुकानों और मकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में लगी रही। पुलिस और एटीएस टीम ने आसपास रहने वाले लोगों का ब्यौरा भी इकट्ठा किया था।कस्बे के पड़ाव मोहल्ले में ही भाजपा विधायक रमापति शास्त्री, सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह और नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह के आवास भी स्थित हैं। बीते दिनों लखनऊ के अलीगंज निवासी प्रोफेसर नीलकंठ मणि पुजारी के मोबाइल पर व्हाट्सअप के द्वारा कर्नाटक के राज मोहम्मद ने हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड तीनों भाषाओं में गोंडा के नवाबगंज सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 06 कार्यालयों को उडाने की धमकी दी थी। जिसके बाद से नवाबगंज आरएसएस कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं सूत्रों के अनुसार धमकी भेजने वाले आरोपी को कर्नाटक के पुदुकोट्टाई में एटीएस और पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम आरोपी को लेने कर्नाटक रवाना हो चुकी है। कार्यालय की देखभाल कर रहे अभिषेक पांडे ने बताया कि नवाबगंज आरएसएस कार्यालय में रहने वाले पदाधिकारी बीते लगभग एक माह से अलग अलग प्रांतों में वर्ग प्रशिक्षण में शामिल हैं। कस्बा चौकी इंचार्ज धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जा रही है।जबकि मौके पर पुलिस का कोई भी जवान आरएसएस कार्यालय पर तैनात नहीं दिखाई दिया। आरएसएस कार्यालय पर मंगलवार को पंहुचे विद्यार्थी विस्तारक प्रियांशु ने बताया कि मौके पर कोई पुलिस कर्मी तैनात नहीं मिला। ऐसे में जब आरएसएस कार्यालय ही नहीं सुरक्षित है तो आम आदमी की सुरक्षा व्यवस्था रामभरोसे ही चल रही।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।