इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के बाद, आगामी T-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले हफ्ते राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की बैठक के साथ की जाएगी. हालांकि टीम के नामों के घोषणा की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन, 10 सितंबर ICC का कट ऑफ डेट है. इसलिए इसके शुक्रवार तक होने की संभावना जताई जा रही है.
T20 विश्व कप के लिए अब तक सिर्फ न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने ही अपनी टीम की घोषणा की है.
24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होने वाले ग्रुप-स्टेज मुकाबले के साथ भारत का सफर शुरू होगा.
17 अक्टूबर से होगा आगाज
ICC पुरुष T-20 विश्व कप 2021 की शुरुआत संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में 17 अक्टूबर से होनी है, जिसका फाइनल 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर को मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच राउंड 1 ग्रुप B के मुकाबले के साथ होगी. साथ ही ग्रुप B की ही टीम स्कॉटलैंड और बांग्लादेश उसी दिन शाम के मैच में आमने सामने होंगी.
अगले दिन ग्रुप A की टीमों आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया का मुकाबला अबू धाबी में होना है.
राउंड 1 का मैच 22 अक्टूबर तक चलेगा. प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष दो टीमें सुपर 12 के लिए आगे जाएंगी. टूर्नामेंट का दूसरा चरण 23 अक्टूबर से शुरू हो रहा है.
टूर्नामेंट का दूसरे चरण का दौर यानी सुपर 12 का दौर 23 अक्टूबर को अबू धाबी में शुरू होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप 1 की प्रतियोगिता होगी.
इसके बाद दुबई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच शाम का मुकाबला होगा. पुराने प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया 30 अक्टूबर को दुबई में भिड़ेंगे.
ग्रुप 1 का समापन 6 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच अबू धाबी में और इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शारजांह में होने वाले मैचों के साथ होगा.
ग्रुप 2 की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच भारी भरकम मुकाबले के साथ होगी.
इसके बाद पाकिस्तान 26 अक्टूबर को शारजांह में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा, जोकि 2009 के चैंपियन के लिए एक कठिन शुरुआत हो सकती है.
अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 25 अक्टूबर को शारजाह में पहले दौर से आये ग्रुप B के विजेताओं के साथ करेगा. ग्रुप 2 का समापन, 8 नवंबर को समाप्त होगा, जिसमें भारत ग्रुप A से दूसरे स्थान पर रहने वाले क्वालीफायर से भिड़ेगा.
पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबू धाबी में होगा. दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई में आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट का ऐतिहासिक मुकाबला 14 नवंबर, रविवार को दुबई में होगा, सोमवार फाइनल के लिए रिजर्व डे होगा.
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।