हमारे समाज में लोग सेक्स पर खुली चर्चा करने से आज भी घबराते हैं। इस कारण यौन संबंधों को लेकर हमारे कई सवाल दूर नहीं हो पाते। ऐसा ही एक सवाल यह है, कि क्या पीरियड्स के समय भी संभोग या सेक्स करना सही है। कई लोग इस सवाल के दबाव के चलते इच्छा होते हुए भी सेक्स पार्टनर के साथ यौन संबंध नहीं बनाते। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि पीरियड्स के समय सेक्स करना चाहिए या नहीं।
इसे भी पढ़े - सेक्स के दौरान दर्द के लक्षण, कारण, इलाज और उपाय
इसे भी पढ़े - लिंग मोटा, लंबा और बड़ा करने का तरीका और उपाय
इसे भी पढ़े - मर्दाना ताकत बढ़ाने के उपाय और तरीके
पीरियड्स के दौरान सेक्स कितना सही?
यह सभी सेक्स विशेषज्ञों का कहना है कि सेक्स से मिलने वाला चरमसुख (ऑर्गैजम) स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। उनकी मानें तो मासिकधर्म या पीरियड्स के दौरान सेक्स करने में कोई समस्या नहीं है। वे यह भी कहते हैं कि पीरियड्स सेक्स के कुछ फायदे भी हैं।
विशेषज्ञों के मुताबिक पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से महिला को उस समय महसूस होने वाली ऐंठन और सिरदर्द से राहत मिलती है। ऐसा चरमसुख पर पहुंचने पर शरीर से एंडोर्फिन नामक हार्मोन रिलीज होने के चलते होता है। यह महिला को दर्द से राहत देता है। इतना ही नहीं, पीरियड्स सेक्स के दौरान गर्भाशय पर पड़ने वाले दबाव से ब्लड फ्लो (रक्त प्रवाह) तेज हो सकता है, जिससे पीरिड्स की अवधि कम हो सकती है।
पीरियड्स के दौरान सेक्स कितना असुरक्षित?
पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से आप कोई विशेष जोखिम नहीं लेते। सावधानियां न बरतने से जो खतरे सामान्य सेक्स में होते हैं, वही पीरियड्स में भी होते हैं। सरल शब्दों में कहें तो पीरियड्स सेक्स में किसी प्रकार के एसटीडी और संक्रमण से बचने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए। जानकारों के मुताबिक पीरियड्स में असुरक्षित सेक्स करने से संक्रमण का खतरा अधिक होता है।
वहीं, यह भी याद रखें कि इस अवधि में सेक्स करने से भी आप गर्भवती हो सकती हैं। यह धारणा गलत है कि पीरियड्स के समय महिलाएं गर्भवती नहीं होतीं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सेक्स पार्टनर के साथ आपने कितनी देर तक संभोग किया या किस प्रकार से यौन संबंध बनाए। दरअसल एक महिला के शरीर में शुक्राणु पांच दिनों तक जीवित रह सकता है और पीरियड्स के दौरान निकलने वाला खून इसमें बाधा नहीं बनता। इस दौरान गर्भधारण की आशंका कम हो सकती है, मगर शून्य नहीं।
इसे भी पढ़े - सेक्स से जुड़े मर्दों के डर
इसे भी पढ़े - डिलीवरी के बाद सेक्स (संभोग)
इसे भी पढ़े - बेहतर सेक्स लाइफ के लिए योग
पीरियड्स में सुरक्षित सेक्स कैसे करें?
पीरिड्स के दौरान आप कई तरह से सुरक्षित और बेहतर सेक्स कर सकते हैं। जैसे-
पुरानी चादर या तौलिए का इस्तेमाल करें- यौन संबंध के बाद कोई भी व्यक्ति खराब हुए बिस्तर को ठीक करने की मूड में नहीं होता। इसलिए संभोग से पहले एक तौलिया बिछाएं। इससे आप खुशनूमा एहसास का अनुभव करेंगे।
अपनी पॉजिशन को ध्यान से चुनें- अगर आप और आपका साथी पहली बार पीरियड्स के दौरान सेक्स कर रहे हैं तो किसी भी ऐसी पॉजिशन का चयन ना करें जो आपके लिए असहज हो।
शावर सेक्स- वैसे तो फिल्मी दुनिया में शावर सेक्स काफी आकर्षित लगता है, मगर वास्तविक जीवन में यह थोड़ा कठिन है। हालांकि पीरियड्स के दौरान सेक्स करना सही विकल्प हो सकता है, क्योंकि इस दौरान ब्लीडिंग से होने वाली परेशानी से दो चार नहीं होना पड़ता।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।