गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

सेक्स लाइफ के कई फायदे हैं लेडीज!

Image SEO Friendly


सेक्स के जहां तमाम तरह के शारीरिक लाभ होते हैं तो वहीं सेक्स नहीं करने से कई प्रकार के नुकसान भी हो सकते हैं। अगर महिलाओं के नजरिए से देखा जाए तो स्त्रियों के जीवन में सेक्स का न होना केवल समस्या ही नहीं, बल्कि इसकी वजह से शरीर में कई प्रकार से नकारात्मक परिवर्तन की शुरुआत हो सकती है।

क्या कहती है रिसर्च?

एक नई रिसर्च से यह खुलासा हुआ है कि महिलाओं के लिए एक प्रकार से फीकी और नीरस सेक्स लाइफ (यौन जीवन) का मतलब मासिकधर्म की परेशानी से जुड़ा है। यौन जीवन और मासिकधर्म की समस्या के बीच इस संबंध को जानने के लिए ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने 10 सालों तक लगभग 3 हजार अमरिकी महिलाओं के यौन जीवन और मेनोपॉज (रजोनिवृत्ति) स्थिति की जांच की।

इस दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन महिलाओं के जीवन में सेक्स का अभाव था। मतलब जो महिलाएं यौन संबंधों को कम महत्व देती थी, उन महिलाओं को कम उम्र में ही मासिक धर्म बंद होने यानि रजोनिवृत्ति की शुरुआत हो गई।

विशेषज्ञों की राय

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में एंथ्रोप्लॉजी में पीएचडी उम्मीदवार और शोध की प्रमुख लेखक मेगन अर्नोट का कहना है, हमारे शोध के जरिए मिले प्रमाण या निष्कर्ष निकलता है कि अगर कोई महिला संभोग नहीं करती है तो गर्भधारण की भी कोई संभावना नहीं होती, ऐसे में शरीर ओव्युलेशन यानि अंडों को गर्भाशय ले जाने के कार्य में ऊर्जा खपत नहीं करना चाहता, क्योंकि यह व्यर्थ है।”

वहीं, अमेरिकी के न्यूयॉर्क शहर में लेनॉक्स हिल हॉस्पिटल के अंदर गयनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर जेनिफर वू का कहना है कि नियमित रूप से सेक्स लाइफ में एक्टिव रहने के काफी लाभ होते हैं। जेनिफर बताती हैं कि एक उम्र के पड़ाव पर (50 साल की उम्र) आने से पहले महिलाओं में मासिकधर्म का बंद ना होने का मतलब है कि आपकी हड्डियां मजबूत हैं और आपका कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी बेहतर रह सकता है।

जेनिफर का कहना है कि रिसर्च के अनुसार मासिकधर्म का बंद होना यौन गतिविधियों में शामिल नहीं होने से जुड़ा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि ओरल सेक्स, फोन्डलिंग (फॉर प्ले), मास्टरबेशन (हस्तमैथुन) के जरिए बिना साथी वाली महिलाएं भी रजोनिवृत्ति को आगे बढ़ाकर ऐसे लाभ उठा सकती हैं।

कैसे की गई रिसर्च?

अध्ययन के दौरान रिसर्च की लेखक मेगन अर्नोट के समूह ने करीब 3 हजार महिलाओं से जुड़े डाटा का विशलेषण किया, जिन्होंने पहली बार साल 1996-1997 के दौरान 45 साल की उम्र में इंटरव्यू दिया था। इस बीच किसी भी महिला के मासिकधर्म प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं था, मतलब उनका मासिकधर्म आना बंद नहीं हुए था, लेकिन 46 प्रतिशत महिलाओं में पेरिमेनोपॉजल यानि रजोनिवृत्ति के प्राथमिक लक्षण शुरू हो गए थे। जैसे कि इन महिलाओं के पीरियड्स का चक्र बदलने लगा। मतलब पीरियड्स आगे-पीछे होने लगे थे, जबकि 54 प्रतिशत महिलाओं में पेरिमेनोपॉज के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए।

10 साल से ज्यादा के फॉलो-अप के बाद 45 प्रतिशत महिलाओं में प्राकृतिक रूप से मासिकधर्म आना बंद हो गया, जिनकी औसत उम्र 52 साल थी।


रिसर्च के जरिए शोधकर्ताओं ने यह निष्कर्ष निकाला कि जो महिलाएं महीने में औसतन एक बार से भी कम सेक्स क्रिया में शामिल हुई थीं, उनकी तुलना में जिन्होंने हफ्ते में एक बार सेक्स किया था, उनमें कम उम्र में रजोनिवृत्ति शुरू होने की आशंका 28 प्रतिशत तक कम थी। जबकि जो महिलाएं महीने में कम से कम एक बार सेक्स में शामिल रहीं, उनमें जल्दी रजोनिवृत्ति की आशंका 19 प्रतिशत कम थी।

इस रिपोर्ट के आधार पर पता चलता है कि कैसे सेक्स गतिविधियां आपको शारीरिक रूप से कई प्रकार के लाभ पहुंचाती हैं। विशेषकर महिलाओं में सेक्स उनके पीरियड्स की अवधि को आगे बढ़ा सकता है और इससे महिलाओं का कई तरह की परेशानियों से बचाव होता है। समय से पहले पीरियड्स का कम या बंद होना कई तरह की शारीरिक समस्याओं से जुड़ा है। जैसे- बालों का झड़ना या फिर त्वचा संबंधी विकार पैदा हो सकते हैं। इसके साथ बांझपन और हड्डियों में कमजोरी की समस्या आ जाती है।

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"