हाथों की खूबसूरती के लिए नाखूनों का स्वस्थ और चमकदार होना बेहद जरूरी है। महिलाओं में नाखून बढ़ाने तथा उनकी सजावट का बहुत शौक होता है। नाखूनों की खूबसूरती उनकी पर्सनैलिटी का अहम हिस्सा है। इसके लिए नाखूनों की सजावट के साथ-साथ आपको उन्हें स्वस्थ रखने पर भी ध्यान देना चाहिए। अक्सर लोग अपने शरीर और अपने आसपास ही सफाई रखते हैं। नाखूनों को शरीर सबसे छोटा अंग समझकर अधिकतर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि नाखून हमें बीमार करने का एक बहुत बड़ा जरिया भी साबित हो सकता है।
अगर आपके नाखून लंबे हैं और आप अपने हाथों से किचन में आटा गूथने या अन्य काम करती हैं, तो आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य खतरे में पड़ सकता है। नाखून चाहे हाथों के हों या फिर पैरों के, उन्हें नियमित रूप से काटने में ही भलाई है। इसलिए नाखूनों की देखभाल करनी बहुत जरूरी है। खानपान का असर भी नाखूनों पर पड़ता है। इसलिए ऐसे आहार का सेवन कीजिए, जो पोषक तत्वों से पूरी तरह लवरेज हो। आइए जानते हैं हम किस तरह अपने नाखूनों को स्वस्थ रख सकते हैं।
नाखूनों को स्वस्थ रखने के लिए नाखून छोटे रखें
हमेशा नाखूनों का आकार छोटा ही होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें अपेक्षाकृत गंदगी जल्दी नहीं बैठती और बैक्टिरिया पनपने का खतरा भी कम होता है। लेकिन नाखून काटते समय ध्यान रखें कि उनका मूल शेप ख़राब न होने पाए।
नाखूनों की खूबसूरती के लिए उन्हें टूटने से बचाएं
जब मौसम बदलता है तो नाखून टूटने की सम्भावना बढ़ जाती हैं। ठंडी हवा में नमी के कारण नाखून सखूने लगते हैं और इसके कारण हमारे नाखून कड़क हो जाते हैं, इसलिए टूटने लगते हैं। इसलिए सर्दियों के मौसम में नाखूनों को टूटने से बचाइये
नाखूनों को स्वस्थ रखने के लिए नेलपेंट से भी रहें दूर
ज्यादा समय तक नाखूनों में लगी नेलपेंट भी नाखूनों के टूटने की बड़ी वजह बनती हैं। अगर आप एक हफ्ते से अधिक समय तक नाखूनों पर नेलपेंट लगाकर रखते हैं तो इसके कारण नाखून बदरंग और कमजोर होने लगते हैं। इसलिए नाखूनों पर से नेल पॉलिस एक सप्ताह के अंदर ही निकाल देना चाहिए।
नाखूनों की देखभाल के लिए दस्ताने पहनना भी है विकल्प
अक्सर नाखूनों में जमा गंदगी के कारण भी नाखून कमजोर होकर टूटने लगते हैं। आप सर्दियों में दस्ताने पहनकर अपने नाखूनों को बचा सकते हैं। नाखूनों में गंदगी बरतन साफ करते वक्त या सफाई के दौरान ज्यादा पहुंचती है। इसलिए उस दौरान दस्तानें जरूर पहनें।
नाखूनों को स्वस्थ रखने के लिए मॉइस्चराइजर क्रीम लगाएं
मॉइश्चराइजर का प्रयोग त्वचा के साथ नाखूनों पर भी किया जाना चाहिए। जितनी बार हाथ धोएं उतनी बार मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें। नाखूनों और कोनों पर कोल्ड क्रीम से मसाज करे और लगाने के बाद थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। फिर गीली रुई से अपने हाथ पोंछ लें।
नाखूनों को स्वस्थ रखने वाले खाद्य पदार्थ
- विटामिन बी 7 युक्त भोजन लें। यह दाल और सब्जियों में भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इससे नाखूनों की कमजोरी दूर होगी।
- विटामिन ए, पोटेशियम, फॉस्फोरस युक्त आहार लें। दूध के उत्पादों में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
- फलियां, सलाद के रूप में कच्ची सब्जियां खाएं। इनमें जिंक होने की वजह से नाखून मजबूत होते हैं।
- नाखूनों की समय-समय पर सफाई करके उनकी जैतून के तेल से मालिश करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।