घरेलू मसालों में हम कई प्रकार की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। मसाले न केवल भोजन को स्वाद और सुगंध प्रदान करते हैं, बल्कि कई पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने का भी काम करते हैं। इन्हीं मसालों में से एक है आमचूर। अपने औषधीय गुणों के कारण यह कई बीमारियों से निजात दिलाने में कारगर माना जा सकता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको आमचूर पाउडर के ऐसी ही कई चमत्कारिक गुणों और फायदों के बारे में जानकारी देंगे।
आमचूर क्या है? –
घरेलू मसालों में आमचूर का इस्तेमाल नियमित रूप से किया जाता है। बता दें कि यह आम का चूरा यानी पाउडर है। इसे आम को सुखाने के बाद पीसकर तैयार किया जाता है। वैसे तो बाजार में आसानी से बना बनाया आमचूर मिल जाता है, लेकिन आप चाहें तो इसेे घर में भी इसे तैयार कर सकते हैं। आपको करना बस इतना है कि कच्चे आम को छीलकर दो-चार दिन धूप में सूखने रख दें। साथ ही कीड़ों से बचाने के लिए आप इन पर हल्दी जरूर लगाएं। अच्छी तरह सूख जाने के बाद आप इन्हें मिक्सर में पीस लें। पीसने के बाद आपका आमचूर तैयार हो जाएगा।
आमचूर पाउडर के फायदे –
1. वजन घटाने में आमचूर के फायदे
आमचूर का उपयोग वजन घटाने में सहायक माना जा सकता है। कारण यह है कि इसमें विटामिन सी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। साथ ही इसमें फाइबर भी मौजूद होता है । वहीं, इस संबंध में किए गए शोध में पाया गया है कि विटामिन सी एक बेहतर एंटीऑक्सीडेंट है, जो वजन कम करने का काम कर सकता है । साथ ही एक अन्य शोध में यह माना गया है कि फाइबर से भरपूर खाद्य पदार्थ वजन कम करने में सहायक माने जाते हैं । इसलिए, यह कहा जा सकता है कि आमचूर का उपयोग वजन घटाने के प्रयास में एक लाभकारी विकल्प साबित हो सकता है।
2. कैंसर से करता है बचाव
विशेषज्ञों के मुताबिक आम में मैंगीफेरीन नाम का एक तत्व पाया जाता है, जो कैंसर से संबंधित जोखिम कारकों को कम करने का काम करता है। खास यह है कि यह तत्व केवल आम के गूदे में ही नहीं, बल्कि उसके छिलके, पत्तियों और पेड़ की छाल में भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है । जैसा कि आपको लेख में पहले ही बताया जा चुका है कि आमचूर कच्चे आमों को सुखाकर बनाया जाने वाला पाउडर है। इस कारण ऐसा माना जा सकता है कि यह तत्व उसमें भी मौजूद रहता है। फलस्वरूप, आमचूर पाउडर के फायदे में कैंसर के जोखिमों को कम करना भी शामिल है। कैंसर के लिए आमचूर कितना फायदेमंद हो सकता है इस पर अभी और शोध की आवश्यकता है।
3. डायबिटीज नियंत्रण में आमचूर के फायदे
आमचूर का इस्तेमाल आपको डायबिटीज की समस्या से राहत पहुंचाने का भी काम कर सकता है। दरअसल, आम में पाया जाने वाला खास तत्व मैंगीफेरीन कैंसर के साथ-साथ संक्रमण, ह्रदय संबंधी बीमारी और डायबिटीज की समस्या में भी लाभकारी माना जाता है । इस वजह से यह कहा जा सकता है कि डायबिटीज से परेशान लोग आमचूर का इस्तेमाल एक बेहतर विकल्प के तौर पर कर सकते हैं।
4. आंखों की रोशनी बढ़ाता है
आमचूर पाउडर के फायदे में आंखों की रोशनी बढ़ाना भी शामिल है। आंखों से संबंधित समस्याओं में यह काफी सहायक साबित हो सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इसमें विटामिन-ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ-साथ इस अंग से संबंधित कई विकारों को भी दूर करने का काम कर सकता है ।
5. पाचन में आमचूर के फायदे
आहार में आमचूर का इस्तेमाल आपकी पाचन शक्ति को बढ़ाने का भी काम करता है। इस संबंध में किए गए एक शोध में पाया गया है कि आमचूर में मौजूद कुछ खास पोषक तत्वों की वजह से यह पाचन क्रिया को मजबूत करने के साथ-साथ गैस की समस्या से भी निजात दिलाने में सक्षम है ।
6. दिल का रखे ख्याल
जैसा कि आपको लेख में पहले भी बताया जा चुका है कि आम में मैंगीफेरीन नाम का एक तत्व पाया जाता है। इस तत्व की खूबी यह है कि यह अकेले ही कैंसर, संक्रमण, ह्रदय संबंधी बीमारी और डायबिटीज को नियंत्रित करने में सक्षम है । आमचूर कच्चे आम को सुखाकर तैयार किया जाता है। इस कारण यह माना जा सकता है कि आमचूर पाउडर के फायदे ह्रदय स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं, लेकिन इस पर अभी और शोध की आवश्यकता है।
7. एनीमिया में सहायक
आम से संबंधित एक शोध में इस बात का जिक्र मिलता है कि इसमें पाए जाने वाले खास तत्व मैंगीफेरीन में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिनमें एनीमिया से संबंधित जोखिम कारकों को दूर करने की क्षमता भी शामिल है। रोचक बात यह है कि यह तत्व आम के पेड़ के विभिन्न भागों में मौजूद रहता है । वहीं, दूसरी ओर आमचूर में आयरन और फोलिक एसिड भी मौजूद होता है, जिसकी कमी से एनीमिया होने का खतरा रहता है ।
8. स्कर्वी के उपचार में
स्कर्वी विटामिन सी की कमी से होने वाला एक रोग है। आमतौर पर इस बीमारी में मसूड़ों से खून आना, थकावट और कमजोरी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। कच्चे आम में विटामिन सी अधिक मात्रा में पाया जाता है। इसलिए, ऐसा माना जा सकता है कि आमचूर पाउडर के फायदे में स्कर्वी जैसी समस्या से छुटकारा पाना भी शामिल हो सकता है । हालांकि, इस विषय पर और अध्ययन की आवश्यकता है।
9. डिटॉक्सीफिकेशन में आमचूर के फायदे
आम में पाए जाने वाले तत्व मैंगीफेरीन के कई औषधीय गुणों के बारे में आप लेख में विस्तार से जान चुके हैं, लेकिन इसकी एक खासियत यह भी है कि यह अपने एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-स्कैवेंजिंग गुण के कारण मानव शरीर को जहरीले प्रभाव से बचाने का काम करता है। सीधी तौर पर समझें तो यह अशुद्धियों को दूर करता है । इस कारण ऐसा माना जा सकता है कि आमचूर का इस्तेमाल शरीर को डिटॉक्सीफाई (विषैले तत्वों को दूर करना) के लिए किया जा सकता है।
10. त्वचा के लिए लाभदायक
आमचूर का उपयोग त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद माना जा सकता है। कारण यह है कि इसमें विटामिन सी काफी मात्रा में पाया जाता है । जो त्वचा संबंधी कई समस्याओं जैसे :- सूखापन, झाइयां, मुंहासे और सनबर्न से बचाने का काम करता है ।
आमचूर पाउडर का उपयोग –
आमचूर का उपयोग बहुत आसान है, जिन्हें हम कुछ बिन्दुओं के माध्यम से जानेंगे।
- सलाद के साथ एक चुटकी आमचूर का उपयोग इसका स्वाद बढ़ा सकता है।
- सब्जी में खटास लाने के लिए भी आप एक से दो चुटकी आमचूर का उपयोग कर सकते हैं।
- दो से तीन चम्मच आमचूर की चटनी बनाकर आप इसे स्नैक्स के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
मात्रा- बता दें सामान्य तौर पर दिनभर में करीब एक चम्मच यानी 10 ग्राम आमचूर का सेवन किया जा सकता है।
आमचूर के नुकसान –
आमचूर के नुकसान के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए बिन्दुओं पर डालिए एक नजर।
- अमचूर विटामिन सी का अच्छा स्रोत है। इस कारण इसका अधिक सेवन पेट से संबंधित समस्याओं जैसे :- गैस, मतली और डायरिया का कारण बन सकता है ।
- जिन लोगों को किडनी में पथरी की शिकायत है, उन्हें इसके उपयोग से बचना चाहिए, क्योंकि विटामिन सी की मौजूदगी इस समस्या को बढ़ा सकती है ।
- कुछ लोगों में इसे खाने से एलर्जी की शिकायत हो सकती है।
- इसकी तासीर ठंडी होने के कारण कभी-कभी अमचूर पाउडर खांसी, जुकाम और गले की खराश की वजह बन सकता है।
अब तो आप अमचूर के बारे में अच्छे से जान ही गए होंगे। साथ ही आपको यह भी पता चल गया होगा कि इसका उपयोग आपको किन-किन समस्याओं से छुटकारा दिलाने में सहायक साबित हो सकता है। वहीं, लेख के माध्यम से आपको अमचूर पाउडर के पौष्टिक तत्वों के साथ-साथ इसके इस्तेमाल के तरीकों के बारे में भी अच्छे से बताया जा चुका है। ऐसे में अगर आप भी इसे अपने नियमित प्रयोग में लाने के बारे में सोच रहे हैं, तो बेहतर होगा कि पहले लेख में दी गई सभी जानकारियों को अच्छे से पढ़ लें। उसके बाद ही लेख में सुझाए गए तरीकों को इस्तेमाल में लाएं। आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आप अपनी स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं को हल कर पाने में सक्षम होंगे।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।