अपने हाथों पर मेंहदी की मदद से सुन्दर डिजाइन बनाना तो सभी को पसंद होता है लेकिन जब इसे हटाने की बात आती है तो काफी परेशानी होती है वैसे तो ज्यादातर लोग यही चाहते है कि उनके हाथों की मेंहदी गहरी हो लेकिन जब कुछ दिनों बाद यह हल्की होने लगती है तो हाथो से उतरते समय बहुत खराब लगती है लेकिन अगर आप इसे हटाना चाहती है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने हाथो की मेहंदी को हल्का कर सकती हैं।
1. एंटी बैकटिरीया साबुन से नियमित रुप से अपने हाथों को धोएं
मेहंदी को हल्का करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप कुछ दिनों तक रोज एंटी बैकटिरीया वाले साबुन से अपने हाथों को धोएं। अगर आप 10-12 दिन तक रोज अपने हाथों को अच्छे से साफ करेगी तो बहुत ही जल्दी आपके हाथो की मेहंदी का रंग हल्का हो जाएगा। लेकिन अपने हाथों को बार-बार धोने से आपके हाथ रुखे भी हो सकते हैं तो इस प्रक्रिया को करते समय इस बात का ध्यान रखे की आप जब भी हाथ धोएं तो उसके बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से सूखा लें उन्हें किसी अच्छी मॉइश्चराइजिंग क्रीम की मदद से मॉश्चराइज कर लें।
2. जैतून का तेल
जैतून के तेल की मदद से भी आप अपने हाथो की मेहंदी को हल्का कर सकती हैं। इसके अलावा जैतून के तेल के और भी कई लाभ होते हैं यह आपकी त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने में भी मदद करता हैं। इसके लिए आप जैतून के तेल को 15-20 मिनट तक अपने हाथों पर लगाए रखें और उसके बाद अपने हाथो को धो लें। इस प्रक्रिया को कुछ दिनों तक करें जिससे बहुत ही जल्दी आपके हाथो की मेहंदी का रंग हल्का हो जाएगा।
3. नमक पानी सोडा
घर पर मेहंदी से छुटकारा पाने का एक बढ़िया तरीका है कि आप अपने हाथों को नमक के पानी में भिगो कर रख दें। नमक एक अद्भुत क्लींजर होता है और अगर आप नियमित रुप से कुछ दिनों तक अपने हाथो को नमक पानी में 15 मिनट तक रखेंगी तो उससे आपके हाथों की मेहंदी का रंग हल्का हो जाएगा। वैसे अगर आप इसे जल्दी से हटाना चाहती है तो आप इसमें हल्का सा सोडा भी डाल सकती है लेकिन सोडा डालने से आपके हाथ रुखे पड़ सकते है तो अगर आप सोडे का प्रयोग करे तो उसके बाद अपने हाथो पर मॉश्चराइजर जरुर लगा लें।
4. नींबू का प्रयोग करें
नींबू एक शक्तिशाली प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है और अगर आप इसका नियमित रूप से अपने हाथों पर प्रयोग करेंगी तो आपके हाथो की मेंहदी का रंग हल्का हो सकता हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस नींबू के रस को अपने हाथो पर लगाएं और कुछ देर बाद अपने हाथों को धोएं इससे आपकी मेहंदी का रंग हल्का हो जाएगा। वैसे नींबू का प्रयोग करने के बाद भी अपने हाथो पर मॉश्चराइजर का प्रयोग करना ना भूले। क्योकि इससे भी आपके हाथ रुखे पड़ सकते हैं।
5. फेस स्क्रब का प्रयोग करें
आप चाहे तो स्क्रबर का भी प्रयोग कर सकती हैं। स्क्रबर से अपने हाथो को 3-4 मिनट तक रब करने के बाद धो लें इस प्रक्रिया को कुछ दिन तक लगातार करें इससे आपके हाथो की मेहंदी का रंग हल्का हो जाएगा। इतना ही नही इससे आपके हाथो पर मौजूद डेड स्किन भी हट जाएगी और आपके हाथो को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। लेकिन स्क्रबर का प्रयोग करते समय इस बात का ध्यान रखे की आप हल्के हाथो से ही स्क्रबर से अपने हाथों को रब करें।
6. ब्लीच
वैसे तो ब्लीच का प्रयोग चेहरे के लिए किया जाता है लेकिन अगर आप अपने हाथो की मेहंदी के रंग को कम करना चाहती है तो आप उसके लिए ब्लीच का भी प्रयोग कर सकती हैं। ब्लीच को अपने हाथों पर कुछ देर लगाने के बाद अपने हाथों को अच्छे से धो लें। इससे बहुत ही कम समय में अपके हाथो की मेहंदी का रंग कम हो जाएगा। वैसे अगर आपको इससे खुजली या जलन हो तो आप इसका प्रयोग ना ही करें क्योंकि यह फिर आपके हाथो को नुकसान पहुंचा सकता हैं।
7. टूथपेस्ट
टूथपेस्ट की मदद से भी आप अपनी मेहंदी के रंग को हल्का कर सकती हैं। हम जानते है यह सुनकर आप हैरान हो गए होंगे पर यह सच है अगर आप टूथपेस्ट को अपने हाथों पर लगाएंगी और कुछ दिनों तक इस प्रक्रिया को दोहराती रहेंगी तो बहुत ही जल्दी आपके हाथो की मेहंदी का रंग हल्का हो जाएगा वैसे टूथपेस्ट भी आपके हाथो की त्वचा के लिए कठोर हो सकता है तो अच्छा होगा की आप इसका प्रयोग करने के बाद अपने हाथो पर मॉश्चराइजर जरुर लगा लें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।