अफगानिस्तान में तालिबान ने सत्ता संभाल ली है. तालिबान की सत्ता में वापसी के साथ ही शरियत कानून के मुताबिक महिला अधिकार तय किए गए हैं. तालिबान के शासन के विरोध में काबुल में महिलाओं ने अपने अधिकारों के लिए मार्च निकाला है. महिलाओं का कहना है उन्हें समानता का अधिकार चाहिए.
महिलाएं अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी भी कर रही हैं. अफगानी महिलाएं अपने विरोध प्रदर्शन में कह रही हैं, 'हम 20 साल पहले वाली औरतें नहीं हैं. हमें समानता, न्याय और लोकतंत्र चाहिए.'
महिलाएं काबुल के फेवरे एब एक्वायर के पास से ही मार्च निकाल रही हैं. अफगानी महिलाएं तालिबान शासन में अपना भविष्य सुरक्षित नहीं मान रही हैं, ऐसे में उनकी मांग है कि उन्हें पहले की तरह ही काम करने का अधिकार दिया जाए. तालिबान महिला अधिकारों के पक्ष में नहीं हैं. उन्हें शरिया कानून के हिसाब से ही काम करना होगा.
सड़कों पर उतरीं सैकड़ों महिलाएं
महिला अधिकारों को लेकर किए जा रहे इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाएं शामिल हैं. महिलाओं की मांग है कि उन्हें वैसे ही अधिकार दिए जाएं, जैसे तालिबान के सत्ता संभालने से पहले मिले हुए थे. 31 अगस्त को अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद से ही तालिबान पूरी तरह से सत्ता पर काबिज हो गया है. वहीं नए सरकार गठन की तैयारियां भी तेज हो गई हैं.
'बुर्का पहनने को तैयार लेकिन बच्चियों को मिले पढ़ने की इजाजत'
गुरुवार को भी अफगानी महिलाओं ने काबुल में विरोध प्रदर्शन किया था. महिलाओं का कहना था कि वे बुर्का पहनने को भी तैयार हैं अगर उनकी बेटियों को तालिबान शासन में स्कूल जाने के लिए छूट दी जाए. तालिबान के राज में महिलाओं का स्कूल जाना अभी मुश्किल लग रहा है. हालांकि सार्वजनिक मंचों पर तालिबान के अधिकारिक बयान में कहा जा रहा है कि स्कूलों में महिलाएं पढ़ सकेंगी.
रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा मांग रही हैं महिलाएं
दरअसल लगभग 50 महिला प्रदर्शनकारियों के समूह ने अफगानिस्तान के पश्चिमी शहर हेरात की सड़कों पर तख्तियां लहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा था कि शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा प्राप्त करना हमारा अधिकार है. तालिबान के सत्ता में पहले कार्यकाल के दौरान महिलाओं और लड़कियों को शिक्षा, रोजगार और समानता से वंचित रखा गया था. जब 2001 में अमेरिका ने अफगानिस्तान में एंट्री लेकर तालिबान को सत्ता से बेदखल किया, तब जाकर महिलाओं को एक बार फिर से अधिकार मिलने शुरू हुए.
पंजशीर में अब तक तालिबान को नहीं मिली है जीत
वहीं अगस्त महीने से ही अमेरिकी सैनिक बड़ी संख्या में लौटने लगे, जिसके बाद एक के बाद एक प्रातों पर तालिबान कब्जा करता गया. तालिबान में कुल 34 प्रांत हैं, जिनमें से 33 पर तालिबान ने सत्ता कायम कर ली है. वहीं पंजशीर में अब भी अमरुल्ला सालेह के नेतृत्तव वाली फौज से तालिबान को कड़ी टक्कर मिल रही है. पंजशीर के लड़ाके तालिबानी लड़ाकों पर भारी पड़ रहे हैं.
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।