-डीएम के औचक निरीक्षण में गैर हाजिर मिले 28 कर्मचारी, कारण बताओ नोटिस जारी कर सीमएओ से मांगी रिपोर्ट
गोण्डा । कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर सीएचसी स्तर पर किए जा रहे कार्यों एवं प्रयासों की हकीकत देखने के लिए डीएम मार्कण्डेय शाही का औचक निरीक्षण लगातार जारी है। सोमवार को डीएम मार्कण्डेय शाही ने सीएमओ के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों अरबन, पण्डरीकृपाल, इटियाथोक तथा मुजेहना का औचक निरीक्षण किया जिसमें सीएचसी अधीक्षक सिहत कई कर्मचारी गैर हाजिर मिले। डीएम ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तथ्यात्मक रिपोर्ट देने व कार्यवाही करने के निर्देश सीएमओ को दिए हैं। डीएम सबसे पहले नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे। वहां पर स्टाफ नर्स अनुप्रिया सिंह बिना मास्क के उपस्थित मिलीं। डीएम ने सीमएओ को आदेश दिए कि सम्बन्धित स्टाफ नर्स के ऊपर एक हजार रूपए का जुर्माना लगायें तथा जुर्माने की रकम की कटौती उसके वेतन से करें। अरबन स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने के उपरान्त डीएम सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पण्डरीकृपाल पहंुचे। वहां पर डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया तो स्वयं प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा0 शैलेन्द्र सिंह, वार्ड ब्वाय विद्याभूषण, शीबा परवीन स्टाफ नर्स, आयुष्मान मित्र उत्कर्ष त्रिपाठी, एएनएम निर्मला तिवारी, काउन्सलर विनोद कुमार, अर्श काउन्सलर जितेन्द्र सिंह, आरबीएसके फार्मासिस्ट मोहित सिंह, स्टाफ नर्स मंजू देवी, चपरासी राजेश्वर, आईओ अनुराग श्रीवास्तव तथा एमओ डा0 सत्यवान सिंह 13 कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। डीएम ने मौके पर उपस्थित सीएमओ को निर्देश दिए कि तत्काल गैर हाजिर अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाए कि क्यों न उनके विरूद्ध महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर दी जाए। सीएचसी पर तैनात एक्सरे टेक्नीशियन प्रगति श्रीवास्तव को तत्काल वहां से हटाकर एक्सरे मशीन उपलब्ध अस्पताल में तैनात करने के आदेश दिए हैं। आरआरटी टीम के बारे में पूछने पर ज्ञात हुआ कि 11 बजे तक आरआरटी टीम फील्ड में निकली ही नहीं। इससे नाराज डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के निर्देश सीएमओ को दिए हैं। सीएचसी पण्डरीकृपाल का निरीक्षण करने के बाद डीएम इटियाथोक सीएचसी पर पहुंचे। वहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी अनुुपस्थित मिलीं। पूछने पर बताया गया कि वे कोरोना संक्रमित हैं। एमओ डा0 सुनील पासवान, हरिओम यादव एक्सरे टेक्निशियन, वार्ड ब्वाय प्रवीण चन्द्र पाण्डेय, वार्ड ब्वाय कमल कुमार तथा कर्मचारी दुखहरण व अरविन्द कुमार प्रजापति तथा आरबीएसके टीम में गुरचरण प्रसाद, अनिल कुमार पाण्डेय, शरद श्रीवास्तव तथा सुनीता देवी सहित 11 कर्मी अनुपस्थित मिले। डीएम ने सभी गैरहाजिर कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब करने के आदेश सीएमओ को दिए हैं। वहीं आरआरटी टीम के बारे में डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि वे आरआरटी टीम का रोजाना प्रोग्राम जारी करें कि कौन सी टीम कहां जाएगी। सीएचसी इटियाथोक का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने सीएचसी मुजहेना का औचक निरीक्षण किया तो वहां पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 सुमन मिश्रा उपस्थित मिलीं। एसएलटीएस निर्मल कुमार, श्रीमती आशा, भगवत प्रसाद, वार्ड ब्वाय अमित मिश्रा गैर हाजिर मिले। आरआरटी टीम के बारे में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि टीम समुचित ढंग से फील्ड में नहीं जा रही है। इस पर डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएमओ को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सा अधीक्षक सहित सभी कर्मचारियों तथा आरबीएसके टीम की उपस्थिति तथा आरआरटी टीम को फील्ड में प्रोग्राम के अनुसार भेजवाना सुनिश्चित करें तथा इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।