गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

Wordpress blog me UpdraftPlus backups plugin kaise kare ?

Image SEO Friendly

मित्रो आज हम आप लोगो को वर्डन्रस ब्लाग में फुल बैकअप लेने के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करायेगे। क्योकि आज के समय हैकिंग की समस्या इतना जटिल होता जा रहा जिससे हमे अपने ब्लाग को हर हाल में सुरक्षित रखना ही प्रथम दायित्व है। यदि हम अपने ब्लाग के प्रति सजग नही रहे तो कुछ भी हो सकता है। वैसे तो बैकअप लेने के अन्य विधि भी है जिनमें सबसे वर्डप्रेस ब्लाग में UPdraftplus backups plgin  सबसे अधिक सुरक्षित होता है। आज हम आप लोगो को बतायेगे कि  UPdraftplus backups plgin  के सेटिंग्स को कैसे करे। यदि आप इसके प्रीमियम फ्यूचर का प्रयोग करते है तो आपको इसका लाइसेंस भी आसानी से मिल जायेगा। यदि आप लाइसेंस नही लेना चाहते है तो इसका आप फ्री वर्जन से जरूरत की जानकारी एवं कार्य आसानी के साथ कर सकते है। 

UPdraftplus backups plgin  क्या है ?

यह एक वर्डप्रेस ब्लाग के लिए प्लगिंग है जो बैकअप लेने का कार्य करता है। इसे आप अपने सेल्फ होस्ट वर्डप्रेस ब्लाग पर आसानी के साथ इन्स्टाल कर सकते है। इसका फ्यूचर आटोमेटिक रूप् से आपके वर्डप्रेस ब्लाग का फाइल अपलोड करता है। यह सुविधा इसके फ्री वर्जन में भी उपलब्ध है। आप इस प्लगिंग के माध्यम से बैकअप लेकर हम अपने ब्लाग को किसी अन्य होस्टिंग सर्विस पर भी ट्रान्सफर कर सकते है। वैसे आज के समय में आपने देखा होगा कि आन लाइन की दुनिया किसी खतरेेे कम नही है। आपका ब्लाग कब हैक हो जाए यह किसी को नही पता होता है। हम प्लगिंग की मदद से आसानी के साथ बैकअप लेकर इसे गूगल ड्राइवर पर सुरक्षित सेव कर सकते है।

UPdraftplus backups plgin फ्यूचर क्या है ?

इसके बारे में हम नीचे विस्तार से जानकारी को दे रहे है जिसकी मदद से आप इस प्लगिंग के बैकअप के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैे। 

  • इसके द्वारा आप अपने ब्लाग का बैकअप आसानी के साथ ले सकते है। 
  • इसके द्वारा वर्डप्रेस ब्लाग का आटोमेटिक सेडूयूल बैकअप भी ले सकते है।
  • यदि आप अपने होस्टिंग कम्पनी से खुश नही है तो आप आसानी के साथ इसके मदद से होस्टिंग  कम्पनी को बदल सकते है। आप अपने ब्लाग के सभी डाटा को उस पर इन्स्टाल कर सकते है। 
  • यदि आप अपने साइट को बार-बार हैक समस्या से ग्रस्त है तो और आपका डाटावेस डिलेट हो गया है तो आसानी के साथ इसके मदद से डाटावेस बैकअप को रिस्टोर कर सकते है। 
  • आप इसके मदद से एक डुप्लीकेट साइट भी बना सकते है।
  • इसमें आप वह फाइल आफ्शन का चयन कर सकते है जिनका आपको सेडूयूल बैकअप लेना है। 
  • आप इस प्लगिंग की मदद से रिमोटली बैक अप भी ले सकते है। 
  • आप अपने बैकअप में किन-किन फाइलो को रखना चाहते है उन्हे सलेक्ट कर सकते है। जैसे प्लगिंग थीम कन्टेन्ट इत्यादि। 
  • आप इसमें बैकअप Archives को डायरेक्ट वर्डप्रेस डेशर्बोड से डाउनलोड कर सकते है। 
  • इसके अलावा भी बहुत सारे फ्यूचर इसमें उपलब्ध होते है। जिनमें से कुछ प्रीमियम वर्जन के लिए सर्पोट करता है। तथा कुछ फ्री वर्जन के लिए भी उपलब्ध है। 

नोट-मित्रो अब आपको शायद धीरे-धीरे अब समझ में इसका कार्यशैली आने लगा हो। खैर अब चलिए हम इसको इन्स्टाल करने व इसका सेटिंग्स करने की जानकारी  को भी समझ लेते है। 

UPdraftplus backups plgin  सेटिंग्स कैसे करे ?

मित्रो इस प्लगिंग की सेटिंग्स करने के लिए आपको कुछ दिये गये दिशा-निर्देश का स्टेप फालो करना होगा। जिससे कि आपको अपने वर्डप्रस ब्लाग में इन्स्टाल एवं इसका सेटिंग्स करने में आसानी हो सके। 

दिशा-निर्देश-संख्या-02
01-इसके लिए आप यदि चाहे तो UPdraftplus backups plgin  को डाउनलोड भी करके कर सकते है। 
02-इसके लिए आप सबसे पहले अपने वर्डप्रेस ब्लाग का डेशर्बोड को लागिंन करे। 

03-इसके बाद UPdraftplus backups plgin  को इन्स्टाल करे। 

नोट-यहा पर अब आपको अपने वर्डप्रेस ब्लाग में प्लगिंग को इन्स्टाल करना है। यदि आपको प्लगिंग इन्स्टाल करना नही आता है तो आप इसके लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

क्लिक कर जानकारी प्राप्त करे-वर्डप्रेस ब्लाग में प्लगिंग कैसे डाउनलोड एवं इन्स्टाल करे।

दिशा-निर्देश-संख्या-02 
01-इसके लिए आप सबसे पहले इसके सेटिंग्स में जाये और UPdraftplus backups पर क्लिक करे। 

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश-संख्या-03
01-इसके बाद अब आप इसके सेटिंग्स टैब पर क्लिक करे। 

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश-संख्या-04
अब आपके सामने सेटिंग्स आफ्शन प्रदर्शित होने लगेगा और आपको उन्हे सेट करने के लिए भी दिशा-निर्देश को फालो करना होगा। 

01-Files backup schedule. इसमें आप daily सलेक्ट कर ले।
and retain this many scheduled-2  ही रहने दे। 

02-Database backup schedule -  इसमें आप daily या weekly सलेक्ट कर सकते है। 
and retain this many scheduled-  इसमें भी 2 ही रहने दे।

Image SEO Friendly

दिशा-निर्देश-संख्या-05
01-Choose your remote storage-  इसमें आपको वह सर्विस सलेक्ट करना है। जिस पर आप अपने बैकअप फाइल स्टोर करना चाहते है। जैसे-ड्राप बाक्स,गूगल ड्राइव,गूगल क्लाउड इत्यादि। मै इसमें ड्राप बाक्स का ही प्रयोग करूगां इस लिए आप ड्राप बाक्स क्लिक करे। 

Image SEO Friendly

स्टेप-02
Email- आप इस आफ्शन को चेक मार्क कर दे। जिससे यह जब भी आटोमेटिकली सेडूयूल बैकअप सफलता पूर्वक ड्राप बाक्स पर अपलोड होगा। तब आपको एक ईमेल मिलेगा कि अब आपका बैकअप कम्पलीट हो गया है। 
Image SEO Friendly

इसके बाद बचे हुए सभी आफ्शन में कुद नही करना है जैसे Include in files backup,database encryption phrase,expert settings  आदि। 

स्टेप-03
इसके बाद अब आप सेव बाटम पर क्लिक करके इसे सुरक्षित सेव कर ले। 
Image SEO Friendly

दिशा-निर्देश-संख्या-06
मित्रो इस स्टेप में हमे अपने UPdraftplus backups  प्लगिंग को ड्राप बाक्स से authenticate यानि की प्रमाणित करना है तो इसके लिए हमें अब आगे का गाइड लाइन को फालो करना होगा। 

01-इसके लिए आप सबसे पहले ड्राप बाक्स अकाउंट को लागिंन करे। यदि आपने अभी तक ड्राप बाक्स पर अकाउंट नही बनाया है तो आप आगे बढने से पहले ड्राप बाक्स अकाउंट कैसे बनाये के लिंक पर क्लिक करके पहले अपना ड्राप बाक्स पर अकाउंट बना ले।

02-Authwnticate with dropbox-  ड्रॉपबॉक्स के साथ प्रमाणीकरण -इसमें आप इस पर क्लिक करे।
After you have saved your settings( by clicking ‘save changes’ below),then come back here once and click this link to complet authentication with dropbox “  हिन्दी- आपके द्वारा अपनी सेटिंग्स सहेजे जाने के बाद( नीचे परिवर्तन सहेजें पर क्लिक करके) , फिर एक बार यहां वापस आएं और ड्रॉप-डाउन प्रमाणीकरण पूरा करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 

Image SEO Friendly

03-इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपेन होगा जिसमें आपसे UPdraftplus को ड्राप बाक्स अकाउंट में एक्सेस करने के लिए पूछेगा। जिसमें आप Allow पर क्लिक कर दे। 
Image SEO Friendly

स्टेप-04-
इसके बाद अब आपको इस तरह का मैसेज प्रदर्शित होगा जिसका मतलब होता है की आपकी ड्राप बाक्स अकाउंट से UPdraftplus बैकअप प्लगिंग कनेक्ट हो गया है। 

Last log message-“ success:you have authenticated your dropbox account ( jul5 12:20:40)
Download most recently modified log file”

Image SEO Friendly

इसके बाद आपका वर्डप्रेस फाइल ब्लाग का बैकअप ड्राप बाक्स पर अपलोड होना स्र्टाट हो जायेगा। इसमें आपको कुछ नही करना है क्योकि यह सब कुछ सेटिंग्स के अनुसार आटोमेटिक होगा। अब यदि आप Existing backups  पर क्लिक करेगें तो नीचे दिये गये इमेज के अनुसार कुछ इस तरह का बैकअप प्रोग्रेस दिखाई देगा। 

Image SEO Friendly
मित्रो अब आप वास्तव में बधाई के पात्र है क्योकि आपने सफलता पूर्वक अपने वर्डप्रेस बलाग का बैकअप सुरक्षित कर लिया है। और आपका UPdraftplus  बैकअप प्लगिंग एक्टिव हो चुका है। अब आप अपने ब्लाग का बैकअप रिस्टोर कर सकते है। मुझे उम्मीद  है कि अब आपलोगो ने अपने-अपने वर्डप्रेस ब्लाग का बैकअप लेना अच्छी तरह से समझ गये होगे। फिर भी यदि आप लोगो को इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी रतह का समस्या उत्पन्न होता है तो आप लोग इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से या दूरभाष पर सम्पर्क करके या कमेन्ट के माध्यम से अपने समस्या की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

मित्रों आशा है की आपको यह  लेख  बहुत पसंद आया होगा ? यदि  हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज   की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए  !!  हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी । 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"