गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

योनि से रक्तस्राव के कारण

Image SEO Friendly


मासिक धर्म के दौरान योनि से रक्‍तस्राव (ब्‍लीडिंग) होना सामान्‍य बात है। हालांकि, माहवारी के के दौरान बहुत ज्‍यादा ब्‍लीडिंग होना या माहवारी के अलावा असामान्‍य रूप से ब्‍लीडिंग होना चिंता का विषय है। प्रजनन प्रणाली से संबंधित कारकों के अलावा और भी कई कारण हैं जिनकी वजह से योनि से रक्‍तस्राव हो सकता है। किसी रोग, दवा, इंट्रायूट्रिन डिवाइस (गर्भाशय में गर्भनिरोधक डिवाइस) और खून से संबंधित किसी विकार के कारण वजाइनल ब्‍लीडिंग हो सकती है।

योनि से असामान्‍य ब्‍लीडिंग को कभी भी नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर आपको माहवारी के अलावा कभी ब्‍लीडिंग होती है तो आपको तुरंत डॉक्‍टर से परामर्श करना चाहिए। असामान्‍य रूप से वजाइनल ब्‍लीडिंग होना किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।

स्‍त्री के प्रजनन और सामान्‍य स्‍वास्‍थ्‍य के लिए योनि से असामान्‍य रक्‍तस्राव की सही समय पर जांच एवं उपचार बहुत जरूरी है। जिस वजह से योनि से रक्‍तस्राव हो रहा है, उसी कारण के आधार पर उपचार जैसे कि दवा, हार्मोन थेरेपी का चयन किया जाता है। जरूरत पड़ने पर सर्जरी भी की जा सकती है।

गर्भावस्था के दौरान योनि से रक्तस्राव-
गर्भावस्था में खून बहना खतरनाक हो सकता है इस लिए गर्भावस्था के दौरान योनि से रक्तस्राव हो तो आप सीधा डक्टर से सम्पर्क करे। 
  • गर्भावस्था की पहली तिमाही में योनि से रक्तस्राव एक आम समस्या है। लेकिन दूसरे और तीसरे तिमाही में योनि से रक्तस्राव सामान्य नही होता ,यह गंम्भीर समस्या हो सकती है।
  • गर्भावसथा के 28 वे हफ्ते के बाद योनि से रक्तस्राव होना आपातकाल स्थित होती है। ये रक्तस्राव बिना पेट में दर्द हुए बहुत कम से बहुत अधिक मात्रा में भी हो सकता है। अत्यधिक गंभीर स्थित में इसके कारण मृत्यु हो सकती है। 
मासिक धर्म में योनि से रक्तस्राव-
जैसा कि आप सब जानते है कि रक्तस्राव सामान्य बात है लेकिन अगर यह अत्यधिक मात्रा में होता है तो जरूर चिंता की बात है। इस सम्बन्ध में डाक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है क्योकि ऐसा कई कारणो से हो सकता है। जैसे हार्मोनो ेमं परिवर्तन के कारण,गर्भनिरोधक उपकरणो के प्रयोग से,संक्रमण के कारण आदि। 

मासिक धर्म के दौरान हार्मोन परिवर्तन - 
कुछ महिलाओं को मासिकधर्म के 14 दिन बाद ही रक्तस्राव का अनुभव होता है ऐसा अण्डोत्सर्ग (जब अंडाशय से अंडा निकलता है) के दौरान होता है जो एक आम बात है। साथ ही साथ एस्ट्रोजन के कम स्तर के कारण आप कुछ हार्मोन परिवर्तनों का अनुभव कर सकती हैं जो बिलकुल भी हानिकारक नहीं हैं। ऐसा तनाव या खान पान की आदतों में बदलाव के कारण भी होता है। आप डॉक्टर से परामर्श ले सकती हैं वो आपको आपके शरीर के अनुसार अधिक लाभदायक सुझाव दे सकते हैं। 

मासिक धर्म में गर्भनिरोधक का उपयोग 
यदि आपने हाल ही में गर्भनिरोधक का उपयोग करना शुरु किया है तो हार्मोन में परिवर्तन के कारण रक्तस्राव सामान्य है। गर्भनिरोघक का उपयोग शुरु करने के छः महीने बाद रक्तस्राव सामान्य हो जाता है। लेकिन अगर ऐसा मासिकचक्र के किसी अन्य समय में हो रहा है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेने की आवश्यकता है। अगर आप गर्भनिरोधक इंजेक्शन के रूप में ले रही हैं तो आपको शुरुआती 2-3 मासिकधर्म में अधिक रक्तस्राव का सामना करना पड़ सकता है। यह समय के साथ नियंत्रित हो जाता है। अगर रक्तस्राव अत्यधिक है तो डॉक्टर से परामर्श लें वो आपको यह बता सकते हैं की ऐसा किसी अन्य कारण से तो नहीं है। 

कृत्रिम गर्भाधान हो सकता है योनि से रक्तस्राव का कारण -
योनि से रक्तस्राव कुछ प्रजनन प्रक्रियाओं के कारण भी होता है जैसे: आईवीएफ (टेस्ट ट्यूब बेबी) उपचार के दौरान। लेकिन अगर रक्तस्राव अत्यधिक मात्रा में हो रहा है तो डॉक्टर से संपर्क करें।

रजोनिवृत्ति के बाद योनि से रक्तस्राव - 
रजोनिवृत्ति के बाद रक्तस्राव हार्मोन में परिवर्तनों के कारण भी होता है लेकिन कभी कभी यह असामान्य भी हो सकता है इसलिए इस सम्बन्ध में डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें। पैप स्मीयर ज़रूर करवा लें। ऐसा सोचना कि रजोनिवृत्ति के बाद अब रक्तस्राव नहीं होगा एक प्रकार की गलत धारणा है।

रजोनिवृत्ति के बाद भी एक साल तक कभी भी रक्तस्राव हो सकता है जो की सामन्य है। रक्तस्राव के सम्बन्ध में डॉक्टर से बात करना बहुत ज़रूरी है। 

सेक्स के बाद योनि से रक्तस्राव - 
सेक्स के बाद रक्त स्राव कई कारणों से हो सकता है, जैसे:
  • गर्भाशय ग्रीवा (cervix) में सूजन। यह गर्भवती महिलाओं या जो महिलाएं गर्भनिरोधक दवाएं ले रही हैं उनमें सामान्य है।
  • गर्भाशय ग्रीवा में ट्यूमर जो कैंसर जनक नहीं होता। (और पढ़ें - गर्भाशय ग्रीवा कैंसर)
  • कुछ संक्रमण जैसे क्लैमाइडिया।
  • गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं में परिवर्तन।
  • योनि में चोट।
पहली बार सेक्स के बाद रक्तस्राव सामान्य बात है लेकिन अगर ऐसा अकसर होता है तो आपको डॉक्टर से बात करनी चाहिए।

संक्रमण के कारण योनि से रक्तस्राव - 
यदि आपको योनि संक्रमण हुआ है तो आपको रक्तस्राव से पहले अन्य योनि स्राव होते है। यह योनि स्राव योनि में छालों का परिणाम भी हो सकते हैं। असामान्य योनि स्राव के लक्षण निम्न प्रकार हैं :
  •     गाढ़ा और श्वेत प्रदर
  •     बदबूदार
  •     हल्के हरे और बदबूदार
  •     गुलाबी और भूरे
  •     असहज और योनि में खुजली करने वाले
रक्तस्राव का कारण योनि में अल्सर भी हो सकता है जो सेक्स के दौरान पेट में दर्द का कारण बन सकता है। यदि इस प्रकार का अनुभव आपको होता है तो डॉक्टर से सलाह लें। इस बारे में संकोच बिलकुल भी न करें क्योंकि डॉक्टर प्रोफेशनल होते हैं और वो आपकी परेशानियों का समाधान करने के लिए ही इलाज करते हैं। अगर आप किसी के साथ असुरक्षित यौन सम्बन्ध स्थापित करते हैं जो किसी प्रकार के संक्रमण से पीड़ित है तो भी आपको संक्रमण हो सकता है जो योनि से रक्तस्राव का कारण बन सकता है। यदि आप सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करती हैं तो भी आपको योनि संक्रमण हो सकता है।

योनि में चोट के कारण रक्तस्राव - 
अगर आपको योनि में महसूस हो रही है तो इन उपायों द्वारा दूर करने का प्रयास कर सकती हैं :
  • योनि में दर्द व सूजन का अनुभव होने पर, एक बर्फ़ का टुकड़ा साफ़ तौलिये में लपेटकर उस स्थान पर सिकाई कीजिये। ऐसा 30 मिनट से अधिक नहीं करना चाहिए। (और पढ़ें - योनि में सूजन) 
  • योनि क्षेत्र की सफाई करने से पहले अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह साफ़ कर लें।
  • योनि में चोट के दौरान टाइट कपड़ों को न पहनें।
उपर्युक्त कारण आपकी योनि से रक्तस्राव का कारण हो सकते हैं। सही इलाज के लिए डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करें अन्यथा यह हानिकारक हो सकता है। 

मासिक धर्म में योनि से अधिक रक्तस्राव (मीनोरेजिया) - 
माहवारी में भारी या लंबे समय तक होने वाले रक्तस्राव को मेडिकल भाषा में मेनोरेजिया (Menorrhagia) कहते हैं। हालांकि पीरियड्स में रक्तस्राव होना सामान्य बात है लेकिन अत्यधिक मात्रा में रक्तस्राव होने से खून की कमी (एनीमिया) होने की सम्भावना रहती है।

मेनोरेजिया से ग्रस्त होने पर आप अपने दैनिक कार्य सही तरीके से नहीं कर सकतीं क्योंकि इस दौरान अत्यधिक रक्त निकल जाता है जिस कारण हीमोग्लोबिन की कमी होने से कमज़ोरी, दर्द और ऐंठन का अनुभव होता है। अगर यह असहनीय स्थिति है तो डॉक्टर से ज़रूर संपर्क करें क्योंकि यह किसी गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकता है। 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"