गोण्डा। देवीपाटन मंडल के नामचीन होटल जे पी पैलेस के मल्टीपरपज हाल में शुक्रवार की शाम जनपद के उभरते सितारों ने पत्रकार जी सी श्रीवास्तव की अगुआई में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दैनिक आज के स्थानीय संपादक हरिंदर सिंह साहनी को सम्मानित किया। उन्हें अंग वस्त्र ओढ़ा कर एवम बुके देकर सम्मानित किया गया और उनके योगदान की प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम में जनपद के उभरते सितारे एवम् जेपी पैलेस के मालिक जनाब जावेद जी ने उन्हे बुके सौंपने के बाद कहा कि यूं तो हिंदी दैनिक आज का स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन से लेकर अब तक जो गौरवशाली इतिहास रहा है उसे कभी भुलाया नही जा सकता। समाज का बच्चा बच्चा इस अखबार का ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुछ दिनों पहले से जिस तरह शीर्ष पर यह अखबार पहुंचा कोरोना संक्रमण के दौर में भी जिस तरह बिना रुके प्रतिदिन चलता रहा उसका श्रेय वर्तमान संपादक आदरणीय हरिंदर सिंह साहनी जी को जाता है। हम आज अख़बार के पाठक के तौर पर आपका सम्मान कर गौरव महसूस कर रहे हैं। वहीं जनपद के वरिष्ठ पत्रकार जी सी श्रीवास्तव ने कहा कि मानव जीवन की तरह आज अख़बार भी समय समय पर भारी उतार चढ़ाव का प्रत्यक्षदर्शी रहा है लेकिन संक्रमण काल में भी प्रबंधन पुरोधा कर्मयोगी आदरणीय श्री साहनी जी की कुशल कार्य क्षमता की बदौलत अखबार ने ऊंचाईया हासिल की है इसके लिए हम सभी अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
पत्रकारिता की बदौलत साहित्य, शिक्षा, खेल, चिकित्सा, पर्यावरण व समाजसेवा आदि में उल्लेखनीय योगदान के लिए आज अख़बार की टीम बधाई की पात्र है। कार्यक्रम की रूपरेखा व संचालन प्रख्यात गांधीवादी व वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद नंदन ने किया जबकि मकसूद अकरम ने अखबार की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी विधाओं से लोगों को जोड़ना एवम सत्य उजागर करना ही आज अख़बार का उद्देश्य रहा है। पत्रकार मनोज गुप्ता ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस अखबार में आपकी सरपरस्ती में काम करके हम सब अपने को धन्य मानते है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।