-पंडरी कृपाल के सीएमएस का स्थानांतरण सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र देकर कार्यवाही की मांग
गोण्डा। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस से संबद्ध स्कीम वर्कर समन्वय समिति के मंडलीय संयोजक कामरेड दिलीप शुक्ला के नेतृत्व में शुक्रवार को आशा कर्मियों व आशा संगिनी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सांकेतिक धरना देकर आशा कर्मियों के उत्पीड़न व शोषण के खिलाफ आवाज उठाई। प्रदर्शनकारी श्रमिक नेताओं ने पंडरी कृपाल सीएचसी अधीक्षक डॉ. पूजा जयसवाल पर कर्मचारियों को अपमानित करने व मरीजों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की और धरना के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी को 11 सूत्रीय मांगपत्र देकर चेतावनी दिया कि उनकी मांगे पूरी ना होने पर 1 मई को श्रमिक दिवस पर प्रकरण को जिलाधिकारी के समक्ष उठाने के साथ 10 मई को मण्डल के अपर निदेशक परिवार कल्याण कार्यालय पर आंदोलन किया जाएगा। सीएमओ को दिए गए 11 सूत्री मांग पत्र में प्रमुख रूप से पंडरी कृपाल के सीएससी प्रभारी डॉक्टर पूजा जायसवाल पर बीपीएम मंजू मंजू शुक्ला को अपमानित कर मारने पीटने के साथ अस्पताल आने वाले मरीजों के शोषण के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कराने, टीवी सर्वेक्षण सहित सभी स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग देने वाली आशा व आशा संगिनी को प्रोत्साहन राशि का भुगतान देने,अस्पताल में चलरही घूसखोरी बंद कराने की मांग की गई है। मांग पत्र में महिला अस्पताल में कर्मचारियों द्वारा मरीजों के साथ की जा रही लूट-खसोट र लगाम लगाने, सीएचसी पर प्रसूता महिलाओं को भोजन चाय नाश्ता के नाम पर हो रहे फर्जी भुगतान को रोकने के साथ जनपद में 300 से अधिक उपकेंद्रो पर पेयजल सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग भी शामिल है।
मंडलीय महामंत्री मीनाक्षी खरे व कविता सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करने वालों में सीटू के प्रदेशीय सदस्य कौशलेंद्र पांडेय, सतनारायण तिवारी, रामकृपाल यादव, पूनम, रानी देवी पाल, उर्मिला दुबे, संतोषी देवी, पंकज चौधरी, रेखा सिंह मंजू तिवारी, अनीता वर्मा, सत्य प्रकाश पांडेय, नीलम, ममता, ईश्वर शरण शुक्ल व लल्लन सिंह शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।