गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

सर्पगंधा के फायदे और नुकसान

 
Image SEO Friendly

सर्पगंधा का पौधा -  भारतीय सर्पगंधा (Indian Snakeroot) एक प्रकार की वनस्पती है। यह औषधीय गुणों से भरपूर है।

सर्पगंधा का वानस्पतिक नाम रावोल्फिया सर्पेंटीना (Rauvolfia Serpentina) है। अपने अलग-अलग गुणों के साथ, दुनिया भर में सर्पगंधा की बहुत सी किस्म होती हैं, लेकिन ज्यादातर सबके मौलिक लाभ एक ही हैं। भारतीय सर्पगंधा दो सदियों से पारंपरिक चिकित्सा में इस्तेमाल किया गया है। क्योंकि यह जड़ीबूटी सर्पदंश में बहुत लाभदायक है, इसलिए इसका नाम सर्पगंधा है। 

सर्पगंधा की जड़ को सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है, इसकी जड़ को चबाकर या सुखाकर पाउडर बनाकर आदि तरीकों से खाया जा सकता है। चबाने के द्वारा खपत सबसे पारंपरिक रूप है और अभी भी व्यापक रूप से प्रचलित है।

सर्पगंधा का उपयोग हृदय के लिए - 

सर्पगंधा हमारे हृदय की बढती हुई गति को सामान्य करता है। सर्पगंधा की जड़ों का रस अथवा अर्क उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) के लिए एक बहुमूल्य औषधि है। यह धमनियों का सख़्त होना (Atherosclerosis), दिल का दौरा, स्ट्रोक जैसी स्थितियों को रोकने में मदद कर सकता है।

सर्पगंधा के फायदे तनाव को कम करें - 
सर्पगंधा हमारे मानसिक तनाव, चिंता तथा उत्सुकता को कम करने में बहुत ही सहायक है। इसका शरीर पर एक हार्मोनल प्रभाव पड़ता है जो कि आपके मूड को पुनर्संतुलित (rebalance) करता है और हल्के अवसाद से बाहर खींच सकता है। कुछ लोग नियमित रूप से सर्पगंधा को हल्के शामक या नशीली दवाओं के एक प्रकार के रूप में चबाते हैं। 

घबराहट तथा पागलपन के उपचार में सर्पगंधा की जड़ों का प्रयोग किया जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि यदि मानसिक रूप से पागल किसी व्यक्ति को सर्पगंधा की पत्तियाँ खिलाई जायें तो उसका पागलपन दूर हो जाता है। यही कारण है कि भारत में सर्पगंधा को पागलपन की दवा के नाम से भी जाना जाता है।

सर्पगंधा चूर्ण है अनिद्रा के लिए लाभदायक - 
भारतीय सर्पगंधा शरीर को आराम देने, शांत करने और नींद के लिए बहुत अच्छा है। भारतीय सर्पगंधा अनिद्रा, बेचैनी या सामान्य थकान से पीड़ित लोगों को अपने नियमित कार्य करने की क्षमता प्रदान करता है। अगर आप अनिद्रा के रोगी हैं तो रात को सोने के समय एक चौथाई छोटा चम्मच सर्पगंधा चूर्ण घी के साथ मिलाकर खा लें। खांसी वाले रोगियों की अनिद्रा में भी यह लाभदायक है। 

सर्पगंधा के गुण करे पेट की बिमारियों को दूर - 
हजारों सालों से जठरांत्र संकट, दस्त और कब्ज जैसी बिमारियों को दूर करने में सर्पगंधा का उपयोग काफी प्रभावशाली माना गया है। सर्पगंधा का उपयोग आपके पेट को साफ करता है और अंग प्रणाली के सामान्य कामकाज को बढ़ावा देता है। इसकी जड़ का चूर्ण पेट के लिए काफी लाभदायक है। इससे पेट के अन्दर के कीड़े खत्म हो जाते हैं।

सर्पगंधा का पौधा है सर्पदंश के लिए उपयोगी - 
इस पौधे का उपयोग विभिन्न प्रकार के विषों को निष्क्रिय करने के लिए किया जाता है। सर्पदंश के उपचार में यह अत्यंत ही बहुमूल्य औषधी है, इसके अलावा सर्पगंधा का उपयोग ज्वर, हैजा तथा अतिसार के उपचार के लिए किया जाता है। यह प्रभावी ढंग से विभिन्न प्रकार के दंश और विष को बेअसर करते हुए सूजन और प्रभावित क्षेत्र के दर्द को भी कम करता है। सर्प विष में सर्पगंधा जड़ को 1 से 2 तोला जल में घिसकर पिलाते हैं और सर्पदंश स्थान पर इसकी जड़ के पाउडर का लेप भी लगाते हैं। 

सर्पदंश में सर्पगंधा की ताजी ताजी पत्तिंयो को पाँव के तलवे के नीचे लगाने से भी काफी आराम प्राप्त होता है।

सर्पगंधा का उपयोग मासिक धर्म में -
उन महिलाओं के लिए भारतीय सर्पगंधा एक सरल समाधान हो सकता है, जो नियमित रूप से कष्टदायक मासिक धर्म से पीड़ित हैं। यह न केवल मासिक धर्म लाने में मदद करता है, बल्कि यह सूजन को भी कम करता है। यह मूड को भी अच्छा करता है जिससे अवसाद, ऐंठन, सूजन आदि समाप्त हो जाते हैं, जो आमतौर पर मासिक धर्म के समय हो सकते हैं।

इन सभी फायदों के अलावा यह गठिया से पीड़ित लोगों के लिए भी एक कारगर उपाय है। इसकी पत्तियों के रस का उपयोग मोतियाबिंद के उपचार में भी किया जाता है। यह जल्दी स्खलन (early ejaculation) को रोकता है। इसलिए शीघ्रपतन के उपचार में भी इस्तेमाल किया जाता है।

सर्पगंधा के नुकसान - 

सर्पगंधा के नुकसान निम्ह है -

  • इसका उपयोग सभी के लिए लाभदायक या सुरक्षित नही है। अधिक मात्रा में सेवन पेट में जलन आदि कर सकता है।
  • इसके शक्तिशाली रसायनों की वजह से मतली, उल्टी, नाक से रक्त बहाना, और भूख की कमी जैसी समस्याएँ हो सकती है।
  • यह अवसाद के मामलों में इस्तेमाल के लिए उपयुक्त नहीं है।
  • स्तनपान कराने वाली और गर्भवती महिलाओ को इसके सेवन से बचना चाहिए। बच्चों में और प्रसव के बाद इस का उपयोग करना उचित नहीं है।
  • जब यह उच्च रक्तचाप की अन्य दवाओं के साथ प्रशासित किया जाता है, तब विशेष देखभाल की जरूरत होती है। संयुक्त प्रभाव काफी हद तक बीपी कम कर सकता है।
  • यदि एक शराबी द्वारा यह लिया जाए, तो इसके सोने के प्रभाव को बढ़ाने के कारण यह और ज़्यादा सुला सकता है। इसलिए एहतियात की जरूरत है।
  • इससे पहले कि आप भारतीय सर्पगंधा को चबाना शुरू करें, उससे पहले एक प्रशिक्षित चिकित्सक से बात करें।


No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"