सेक्स, पार्टनर के प्रति प्यार दिखाने का एक तरीका है। सेक्स करते हुए दोनों पार्टनर्स को मजा आना चाहिए जबकि कई बार महिलाओं के लिए सेक्स दर्द की वजह बन जाता है। आश्चर्य की बात ये है कि सेक्स के दौरान दर्द होने के बावजूद महिलाएं इसको लेकर गंभीर नहीं होतीं और न ही इस संबंध में अपने पार्टनर से बात करती हैं। कई बार किसी बीमारी की वजह से सेक्स के दौरान दर्द हो सकता है इसलिए महिलाओं को चाहिए कि सेक्स के दौरान हो रहे दर्द की वजह को जानें और दर्द से छुटकारा पाने का उपाय ढूंढें।
लुब्रिकेशन की कमी
अगर सेक्स के दौरान महिला में प्राकृतिक रूप से लुब्रिकेशन (निजी अंगों में चिकनाई) की कमी होगी तो महिलाओं को सेक्स के दौरान दर्द का अहसास होता है। वैसे भी 40 की उम्र के बाद जब महिलाओं को मेनोपाॅज हो जाता है, तो लुब्रिकेशन की समस्या बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़े - फोरप्ले क्या है, कैसे करें और फायदे
इसे भी पढ़े - फोरप्ले क्या है, कैसे करें और फायदे
ऐसे में सेक्स के दौरान दर्द भी बढ़ जाता है। बेहतर सेक्स के लिए बाजार में उपलब्ध लुब्रिकेंट पदार्थ का इस्तेमाल कर सकती हैं। खासकर मेनोपाॅज पार कर चुकी महिलाओं के लिए यह ज्यादा लाभकारी है।
यूटीआई
यूरिन इन्फेक्शन होने की वजह से मूत्राशय और मूत्रमार्ग में दर्द होने लगता है। चूंकि मूत्राशय और मूत्रमार्ग दोनों ही योनि के ठीक ऊपर स्थित हैं इसलिए ऐसे में सेक्स के दौरान दर्द का अहसास हो सकता है। अगर यूरिन इन्फेक्शन है तो तुरंत डाॅक्टर से संपर्क करें।
डाॅक्टर आपको यूरिन टेस्ट के लिए बोल सकते हैं। इससे पता चलेगा कि आपको किस तरह का इन्फेक्शन है। तभी आपको उपयुक्त दवा और ट्रीटमेंट दिया जा सकेगा। जब तक आप यूरिन इन्फेक्शन का इलाज नहीं कराएंगी तब तक सेक्स के दौरान दर्द बना रहेगा। इसके साथ ही ध्यान रखें कि अगर दवा के बावजूद यूरिन इन्फेक्शन कम न हो, तो डाॅक्टर को इसके बारे में बताना जरूरी है।
गर्भनिरोधक गोलियां
विशेषज्ञों का कहना है कि इन दिनों ज्यादातर महिलाओं को सेक्स के दौरान हो रहे दर्द की बड़ी वजह गर्भनिरोधक गोलियां हैं। दरअसल, गर्भनिरोधक गोलियां लेने की वजह से सेक्स हार्मोन का अतिरिक्त उत्पादन होता है। इससे महिलाओं के शरीर में बायोकेमिकल बदलाव होते हैं। नतीजतन, सेक्स के दौरान महिलाओं को दर्द होने लगता है।
जो महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियां ले रही हैं, अगर उन्हें सेक्स के दौरान दर्द होता है तो उन्हें इन गोलियों को लेना बंद कर देना चाहिए। इस मामले में आपको डाॅक्टर से संपर्क करना चाहिए। आमतौर पर सही ट्रीटमेंट की मदद से 6 माह में ही गर्भनिरोधक गोलियों की वजह से सेक्स के दौरान हो रहे दर्द से राहत मिल जाती है।
इसे भी पढ़े - सेक्स लाइफ के कई फायदे हैं लेडीज!
इसे भी पढ़े - पीरियड्स सेक्स के साथ जुड़ी गलत धारणाएं और निदान
सेक्स के प्रति उदासीनता
सेक्स के प्रति उदासीनता की वजह से भी महिलाओं को सेक्स के दौरान दर्द होता है। दरअसल, महिलाओं को संभोग के 30 से 45 मिनट पहले फोरप्ले की जरूरत होती है ताकि सेक्स का मजा ले सके। ऐसा न करने पर महिलाओं के लिए सेक्स एक बोझ की तरह हो जाता है।
मानसिक रूप से सेक्स के लिए तैयार न होने की वजह से संभोग के दौरान महिलाओं को दर्द का अहसास होता है। ऐसे में महिलाओं को इस संबंध में अपने पार्टनर से बात करनी चाहिए।
सेक्स में दर्द से राहत के लिए महिलाओं को अपनी भावनाओं को नियंत्रित करना सीखना होगा। उदाहरण के तौर पर, अगर महिला सोचती है कि सेक्स में होने वाला दर्द कभी कम नहीं होगा, तो इससे सेक्स के प्रति चाह कम होती चली जाएगी। साथ ही सेक्स करने से डर लगने लगेगा। कुछ दवाओं की मदद से सेक्स के दर्द से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए डाॅक्टर से संपर्क करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।