रिर्पोट-आर तिवारी
गोण्डा। सरकार नारी सम्मान नारी सुरक्षा एंव आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है फिर भी महिलाओं पर अनाचार अत्याचार ना हो इसके लिए तत्पर है। इसके बावजूद महिलाओं का शोषण व दोहन होता ही रहता है । दहेज़ दानव हावी होते जा रहा है नतीजतन जिस तरह दूध से मक्खियां निकाल दिया जाता है । ठीक उसी प्रकार महिलाओं को घर से निकाल दिया गया। जन्म जन्म और सात जन्म का रिश्ता महज चंद लोभ की वजह से बिखर कर कांच की तरह टूटते बिखरते देर नहीं लगता। ऐसे ही टूटते रिश्ते का मामला थाना मोतीगंज क्षेत्र के एक गांव का प्रकाश में आया है।
जहां पत्नी को पति ने मुम्बई से ही फोन पर तलाक़ तलाक़, तलाक़ दे दिया साथ ही बताया मैंने दूसरी शादी कर ली इसके बाद अब आगे तुम जानों। मामला गौरवा कानूनगो निवासी जान मोहम्मद पुत्र मकसूद अली ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है । कि उसने अपनी पुत्री उम्मे हबीबा का विवाह बर्ष 17/5/ 2017 में थाना क्षेत्र के सिसवरिया गांव निवासी सनाउर रहमान पुत्र अजीजुर्रहमान से मुस्लिम रीति रिवाजों के तहत किया था तथा अपने हैसियत से दान दहेज भी देकर बेटी को बिदा किया। सब कुछ ठीक था लेकिन बर्ष 2020 मे मेरी पुत्री के पति ससुर अजीजुर्रहमान, पुत्र इस्तीयाक,सांस,जैतूना,देवर इमरान तथा ननद सबा परवीन ने तंग करना शुरू कर दिया। साथ ही मारने पीटने लगे एंव एक मोटरसाइकिल तथा दो लाख रूपये लेकर आओ की बात कह कर घर से भगा दिया। मैंने इस मामले को लेकर नात रिश्तेदारो के साथ जाकर मिन्नतें की लेकिन बात नहीं बनी। जिसकी शिकायत आनलाइन पुलिस अधीक्षक से भी की थी। तब से पुत्री उम्मे हबीबा मेरे घर पर ही रह रही है। बीते सोमवार को किसी रिश्तेदार की मोबाइल से मेरी पुत्री ने मुम्बई सनाउर रहमान की मोबाइल पर फोन किया जिसमे इमरान ने उठाया बेटी समझौते की पेशकश करना चाहती थी। उधर से सनाउर रहमान ने फोन लेते ही तलाक़, तलाक़, तलाक़ बोल दिया जो मुस्लिम रीति के अनुसार रिश्ता समाप्त करना हुआ । मेरी बेटी मिन्नतें करती रही लेकिन उसने तलाक़ दे दिया। तथा फोन पर यह भी बताया कि मैंने दूसरी शादी कर ली है तुम भी कहीं दूसरी शादी कर सकती हो।
- यदि देखा जाय तो मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार पत्नी होते हुए बिना तलाक़ के दूसरी शादी नहीं की जा सकती। फिर भी पत्नी के होते हुए भी दूसरी शादी कर फिर पत्नी को दिया तीन तलाक़।
इस बाबत थाना अध्यक्ष प्रवोध कुमार ने बताया पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । तथा मामले की विेवेचना कराया जा रहा है सच्चाई आने पर यथोचित कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।