-भीषण तपिस के बीच यात्रियों को रोड के किनारे खड़े रहकर बसों का इंतजार करना मजबूरी
कर्नलगंज-गोण्डा। गोंडा जिले के दूसरे बड़े रोडवेज बस स्टॉप करनैलगंज में बस स्टॉप तो है मगर यात्रियों के लिए कोई भी सुविधा नही है। भीषण तपिस के बीच यात्रियों को रोड के किनारे खड़े रहकर बसों का इंतजार करना मजबूरी है। करीब 38 वर्ष पूर्व इसे सरकारी बस स्टॉप बनाया गया। मगर अब तक यहां केवल बसों का स्टापेज होता है। यात्रियों के लिए कोई भी सुबिधा नही हुई। धूप हो या बरसात बस स्टैंड पर वाहन के इंतजार में स्टैंड रहना जनता की मजबूरी होती है। गोंडा के बाद सर्वाधिक यात्री वाले करनैलगंज बस स्टॉप को वर्ष 1981 में रोडवेज बस स्टॉप घोषित किया गया। तभी से यहां बसों का स्टापेज होता है। इसी बस स्टॉप से कटरा बाजार, परसपुर, कौड़िया, भग्गड़वा, हुजूरपुर, चचरी, शाहपुर, पसका क्षेत्र के यात्री करनैलगंज से ही बस पकड़ने के लिए दूरदराज से आते हैं। इसके साथ ही करनैलगंज तहसील मुख्यालय होने के नाते तमाम कर्मचारी एवं रेलवे, तहसील, ब्लाक, बैंक, विद्यालयों के शिक्षक एवं अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारी भी बसों से यात्रा करते हैं। इस बस स्टॉप पर आज तक ना तो यात्रियों के बैठने की या विश्राम करने की या उनके पेयजल की या धूप, बरसात, ठंड से बचने की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि इसके पूर्व विधानसभा और पांच वर्ष पूर्व लोकसभा के चुनाव में भी लोगों द्वारा मांग उठाई गई थी कि यहां यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाए। मगर कोई सुनवाई नही हुई। नगर पालिका परिषद करनैलगंज द्वारा यात्री प्रतीक्षालय के लिए एक छोटा सा कक्ष बनवाया गया जो एक तरफ ही है जिसमें मात्र 15 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। यात्रियों के लिए कोई भी सुविधा वहां नहीं है। जबकि यात्रियों को पानी की जरूरत है तो बीस रुपये की बोतल खरीदना उनकी मजबूरी बन गया है। इस बस स्टॉप से प्रतिदिन करीब पांच हजार से अधिक यात्री आवागमन करते हैं और बसों का स्टापेज भी अरसे से चला आ रहा है। उसके बावजूद किसी नेता या अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। इस बस स्टॉप से होते हुए प्रतिदिन करीब तीन सौ बसें लखनऊ, दिल्ली, कानपुर तथा गोंडा, बलरामपुर, बहराइच एवं बस्ती, गोरखपुर के लिए निकलती हैं। यात्रियों में रमेश कुमार, दिनेश कुमार सिंह, प्रतिभा सिंह, रचना, शिल्पी, अशोक कुमार, नितिन कुमार, अभिषेक सिंह, अखण्ड सिंह, नागेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, रजनीश कुमार आदि का कहना है कि इस बस स्टॉप पर दिन हो या रात कोई भी यात्री सुरक्षित नहीं है। दिन में अगर बस का इंतजार करना पड़ता है तो धूप में खड़े होकर घंटो का इंतजार, इसके बावजूद यात्रियों के लिए कोई भी सुविधा नहीं की गई है। आसपास के क्षेत्र से यात्रा करने वाले लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।