गोण्डा। मजदूरी लाने मंगलवार को घर से बाजार गए सोनू नाम के श्रमिक का शव बुधवार की सुबह रक्तरंजित अवस्था में मिला। भौरीगंज रोड स्थित एक नहर के समीप खेत के चकमार्ग पर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उसके के शरीर पर कई चोट व जख्म के निशान मौजूद हैं। ग्राम मधईपुर कुर्मी छोटी रामबारी निवासी पिता पंडित चौहान ने बेटे की हत्या कर शव फेके जाने की आशंका व्यक्त करते हुए सूचना पुलिस को दी है। सुरागरसी के लिए मौके वारदात पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम के विशेषज्ञों ने छानबीन की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ मुन्ना उपाध्याय ने घटना स्थल का दौरा किया। इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। डॉग स्क्वॉयड ने गांव की तरफ किया रूख: धिरजा मिश्र पुरवा नहर के समीप चकमार्ग पर रक्त रंजित मिले शव के सिलसिले में जिले से जांच करने आए फील्ड यूनिट की टीम के पुलिसकर्मियों ने नीली नाम की खोजी कुत्ता के साथ तकरीबन दो घंटे घटना स्थल से लेकर चहुंओर खाक छानते रहे। स्थल से दो सौ मीटर दूर पूरब दक्षिण की तरफ गांव जाने वाले रास्ते पर कुत्ता जाकर रूक गया। हैंडलर सहायक बैरिस्टर प्रसाद के काफी प्रयास के बाद भी वह आगे नहीं बढ़ा। परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल: तीन भाइयों में सोनू सबसे बड़ा था, भाई के साथ मोनू के मजदूरी से घर का खर्चा चलता था। अब कैसे गुजारा होई... रूंधे गले से यह कहते हुए उसकी दादी मालती, बहन रिंकी व छोटा भाई अमित दहाड़े मार मार कर रोने लगते है। वहीं मां सुमन का रो रो कर बुराहाल है। गांव के तमाम लोग घर पहुंच कर ढांढस बधां रहे है।
मजदूरी के पैसे लेने मंगलवार को घर से बाजार निकले 25 वर्षीय सोनू चौहान का शव बुधवार की सुबह रक्त रंजित अवस्था में भौरीगंज रोड स्थित नहर के समीप खेत के चकमार्ग पर पाया गया। शरीर पर उसके कई जख्म व चोट निशान पाए गए हैं। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिता ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए थाने पर सूचना दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा है। डॉग स्क्वायड के साथ मौके वारदात पर पहुंचे फोरेंसिक टीम के विशेषज्ञों ने कई पहलुओ पर पड़ताल की। सीओ मुन्ना उपाध्याय ने घटना स्थल का दौरा किया। एसएचओ शमशेर बहादुर सिंह ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद आग्रिम कार्रवाई की बात कही है।
ग्राम मधईपुर कुर्मी छोटी रामबारी निवासी पंडित चौहान का पुत्र सोनू चौहान पेशे से श्रमिक है। पिता ने बताया कि वह शाम चार बजे घर से यह कहकर निकला था कि बकाया पैसा लेने वह बाजार जा रहा है। देर रात तक उसके वापस न आने पर परिवारजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका पता नही चला। सुबह नहर के पास दौड़ लगा रहे कुछ युवाओं ने रक्त रंजित अवस्था में उसका शव चकमार्ग पर पड़ा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। पहचान के बाद एक कोटेदार के माध्यम से उसके परिवार वालों को सूचना दी गई। देखते ही देखते उसे देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि एक माह पूर्व पैसे लेन देन को लेकर खोमचा बेचने वाले उसके चाचा पिंटू से गांव के दबंग परिवार से मारपीट हुई थी। जिसमें सोनू और मोनू ने बीच बराव कराया था। मामले को लेकर कई सवाल उठ रहें है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।