गोण्डा। जनपद के तहसील तरबगंज के अंतर्गत विकासखंड बेलसर के ग्राम पंचायत खमरौनी निवासी एवं गुजरात के सूरत में व्यापार के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय व अध्यात्म के क्षेत्र में विख्यात सिपाही शरण तिवारी (55 वर्ष) की बुधवार की सायं हत्या हो जाने की खबर मिलते ही ग्रामीण क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। घटना से स्तब्ध सैकड़ों क्षेत्रवासी खमरौनी यज्ञशाला में पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। समाजसेवी सत्य प्रकाश उपाध्याय व स्वर्गीय सिपाही के भतीजे शिक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि सिपाही शरण तिवारी लगभग तीन दशक से गुजरात के सूरत में व्यापार के साथ समाजसेवा एवं धर्म के क्षेत्र में सक्रिय थे। उनकी सूरत स्थित नंदिनी गौशाला पूरे गुजरात में गाय व अन्य मवेशियों की समुचित देखभाल के लिए सराही जाती है। सूरत के सिद्ध हनुमान पीठ के पीठाधीश्वर व महामण्डलेश्वर स्वामी रामसेवक दास उर्फ त्यागी बापू ने स्वर्गीय सिपाही शरण तिवारी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे उनकी पीठ के प्रमुख सहयोगी थे और सूरत से ही मंत्री के नाम से प्रसिद्ध सिपाही शरण ने अवध क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों को गुजरात में व्यापार के क्षेत्र में स्थापित किया और उत्तर भारत के हजारों युवाओं को रोजगार से जोड़ कर उनके हित में निरंतर संघर्ष करके गुजरात में उन्हें सम्मान दिलाया। बेलसर ब्लाक के रगड़गंज परसपुर मार्ग पर उन्होंने वर्ष 2000 में लगभग 5 एकड़ भूमि में भव्य ज्वाला माई मंदिर की स्थापना कराई जहां पिछले 22 वर्षों से 26 जनवरी से 4 फरवरी तक स्वामी त्यागी बापू के संरक्षण में आयोजित भव्य शतचंडी यज्ञ, रामलीला- रासलीला एवं संत - सम्मेलन में लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। गुजरात में उनकी लोकप्रियता व व्यापार में उनका वर्चस्व खत्म करने के लिए यहीं के नजदीकी रिश्तेदार में उन्हें धोखे से अपने पास बुला कर हत्या कर दी है।
खमरौनी में अन्त्येष्टि आज
समाजसेवी सिपाही शरण तिवारी के पार्थिव शरीर का उनके पैतृक गांव खमरौनी में शुक्रवार को अन्त्येष्टि की जाएगी। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को सूरत में सिपाही शरण तिवारी का पोस्टमार्टम के बाद उनका सड़क मार्ग से शव लाया जा रहा है। देर रात शव पहुंचने के बाद शुक्रवार को दोपहर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।