गोण्डा। योगी सरकार द्वारा लाख प्रयास करने के बावजूद भी अधिकारी एवं कर्मचारी नही ले रहे सुधरने का नाम । ऐसा ही एक मामला मानवता को शर्मसार करता जिला अस्पताल के कर्मचारियो का कारनामा। मामला एक बेटा अपने बुजुर्ग पिता को कंधे पर लादकर 2.5 किलोमीटर पैदल चला । बेटे ने बताया कि जिला अस्पताल में पिता को 20 मई को भर्ती कराया था । लेकिन यहां न तो बेहतर इलाज मिला और न ही घर जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा दी गई । फाइल बनाने के नाम पर नर्स ने 100 रुपए की डिमांड की , नहीं दिया तो डेंगू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया । 590 रुपए कीमत के 2 इंजेक्शन बाहर से मंगवाए । 4 दिनों में सिर्फ वही दो इंजेक्शन लगाए गए । बेटे ने बताया कि पिता की बदहाल हालत को देखकर घर ले जाना ठीक समझा । एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने पर पिता को पीठ पर लादा और घर लेकर चल दिया । करीब 2.5 किमी . तक पैदल चलने के बाद रास्ते में कुछ लोगों ने टैंपों के पैसे देकर घर भेजा ।
कर्नलगंज तहसील के हलधरमऊ ब्लॉक के रहने वाले शिव भगवान ने 20 मई को अपने 72 साल के पिता जीवबोध को गोंडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था । उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी । शिव भगवान ने आरोप लगाया कि वार्ड में तैनात नर्स ने फाइल बनाने के नाम पर 100 रुपए की मांग की । उसके पसा पैसे नहीं थे । उस पर उसके पिता को डेंगू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया ।
शिव भगवान ने बताया कि पिता के इलाज के लिए नर्स ने बाहर से 2 इंजेक्शन मंगवाए । जिनकी कीमत 590 रुपए थी । 4 दिनों में सिर्फ वही दो इंजेक्शन लगाए गए । अस्पताल की कोई दवा नहीं दी गई । घर जाने के लिए एंबुलेंस देने को कहा तो अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि एंबुलेंस सिर्फ मरीजों को लाती है । वापस छोड़ने नहीं जाती है ।
इसके बाद शिव भगवान को जब कोई उपाय नहीं सूझा तो उसने पिता को पीठ पर लादा और जिला अस्पताल से निकल गया । करीब 2.5 किलोमीटर तक वह पिता को पीठ पर लादकर एलबीएस चौराहे तक पहुंचा । वहां पर कुछ समाजसेवियों ने उसे देखा तो रोक लिया । शिव भगवान ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे । अस्पताल से एंबुलेंस मांगी , लेकिन वह मिली नहीं , इसलिए करीब 30 किमी तक पिता को पीठ पर लादकर ले जा रहा हूं । इस पर लोगों ने शिव भगवान को कुछ पैसे दिए और एक टेंपो की व्यवस्था कर पिता और बेटे को घर भेजा ।
सीएमएस ने कहा- मामले की जांच होगी
इस मामले में सीएमओ राधेश्याम केसरी ने कहा कि प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से बात की जाएगी । वहीं अस्पताल की सीएमएस इंदूबाला ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है । अभी हमने वार्ड इंचार्ज से पूछा था , तो उन्होंने बताया कि वह मरीज अपने आप चला गया है । हम इसकी जांच करेंगे ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।