मित्रो ब्लॉग बनाते समय आपको ब्लॉग की सेटिंग्स के बारे में सही जानकारी देनी होती है। यदि आपके द्वारा सेटिंग में दर्ज की गई जानकारी गलत है, तो यह निश्चित रूप से आपके ब्लॉग की रैंकिंग को प्रभावित करेगी और अनजाने में ऑर्गेनिक ट्रैफ़िक को प्रभावित करेगी। हालाँकि, कई बार नए ब्लॉगर अनजाने में गलत सेटिंग कर देते हैं या आगे बढ़ जाते हैं क्योंकि वे सेटिंग को नहीं समझते हैं। सभी Bloggers को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह उनके Blog के लिए हानिकारक हो सकता है। ब्लॉग सेटिंग्स के बारे में निराश न हों, दूसरी ओर, आपको तुच्छ सेटिंग्स के बारे में सावधान रहना चाहिए। इस विषय में, हम सबसे सामान्य "फ़ॉर्मेटिंग" सेटिंग के बारे में जानेंगे।
ब्लागर में फॉर्मेटिंग सेटिंग कैसे करे ?
यदि आप ब्लागर में फॉर्मेटिंग सेटिंग करना चाहते है तो आपको इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको ब्लागर में फॉर्मेटिंग सेटिंग करने में आसानी हो सके।
स्टेप संख्या -01
- सबसे पहले ब्लागर डेशर्बोड लागिंन करें।
- अब आप Settings पर क्लिक करे इसके बाद अब आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगा ।
- सबसे पहले आप स्वरूपण ( Formatting ) में आपको निम्न सेटिंग करना होगा ।
स्टेप संख्या -02
यह सेटिंग गलत सेट हो जाने की वजह से दिनांकित DatePublished में एरर आता है। यदि आप फार्मेटिंग में सेटिंग करना चाहते है तो आप नीचे दिये गये इमेज की सहायता अपने ब्लाग या वेबसाइट पर सेटिंग कर सकते है।
Time Zone-
- टाइम जोन Time Zone पर क्लिक करे।
- यहा पर आप अपने देश country की टाइमिंग सेट कीजिए। आप जिस भी देश में रहते है ,यह सेटिंग आपको वही का करना जरूरी होता है। इस सेटिंग की मदद से गूगल आपकी पोस्ट की टाइमिंग को समझ पाता है।
- अब आप अंत में सेव (SAVE ) बटन पर क्लिक कर सेव (SAVE ) करे।
दिनांक हैडर प्रारूप Date header format -
- दिनांक हैडर प्रारूप Date header format पर क्लिक करे।
- यहा पर आप दिन,माह,दिनांक और वर्ष की सेटिंग करे। यहा पर आप जो भी सेटिंग करेगें आप,वही सेटिंग आपके पोस्ट हेडर में प्रदर्शित होगा।
- अब आप अंत में सेव (SAVE ) बटन पर क्लिक कर सेव (SAVE ) करे।
Timestamp format -
- टाइमस्टैम्प प्रारूप Timestamp format पर क्लिक करे।
- यहा पर आप माह,दिनांक और वर्ष की सेटिंग करे।
- अब आप अंत में सेव (SAVE ) बटन पर क्लिक कर सेव (SAVE ) करे।
Comment timestamp format-
- टिप्पणी टाइमस्टैम्प प्रारूप Comment timestamp format पर क्लिक करे।
- यहां पर किया गया सेटिंग कमेन्ट पर प्रदर्शित होगा। इसमें आप सबसे पहले दिनांक,माह,वर्ष और समय की सेटिंग करना होगा।
- अब आप अंत में सेव (SAVE ) बटन पर क्लिक कर सेव (SAVE ) करे।
जब आप टाइमस्टैंप फॉरमैट सेट करते हो तब आपको समय लाइव दिखाई देगा यानी घड़ी में जो समय होता है वही अंदर दिखेगा जैसे कि आप रात को 8:30 बजे सेट कर रहे हो तो अंदर 8:30 बजे का समय दिखाई देगा। अब आप Structured Data Testing Tool इस्तेमाल करके चेक कर सकते है ।
मित्रो अब हमे उम्मीद है कि आप लोगो ने इस आर्टिकल को पढ कर सफलता पूर्वक अपने ब्लागर में फॉर्मेटिंग सेटिंग कैसे करना अच्छी तरह से समझ गये होगें। अब नई शैली को देखने के लिए एक बार जाँच अवश्य करें। हां यदि आप लोगो को किसी प्रकार कोई समस्या महसूस होने पर आप हमें कमेन्ट कर पूछ सकते है। यदि आप ब्लागर में फॉर्मेटिंग सेटिंग कैसे करे ? करने के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।