गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

Bluehost से होस्टिंग कैसे रजिस्टर कर खरीदें ?

Image SEO Friendly

मित्रो आज हम आप लोगो को वर्डप्रेस ब्लाग में होस्टिंग कैसे खरीदे और होस्टिंग के साथ क्या-क्या सर्विस अटैच करे कि जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे है। वैसे मित्रो इन्टरनेट की दुनियां में बहुत सी कम्पनी है जो होस्टिंग प्रोवाइड करवाती है। जिनमें प्रमुख नाम जैसे- hostgator india, bluehost ,GoDaddy  आदि है। परन्तु मै आपको एक-एक करके इन सभी कम्पनियों से होस्टिंग खरीदने के बारे में जानकारी प्रोवाइड करवायेगें। वैसे फिरहाल यह पोस्ट उन ब्लागरो के लिए विशेष उपयोगी है जो ब्लागिंग के दुनियां में अभी नये है। खासकर वे वर्डप्रेस ब्लागिंग के दुनियां में तो बिल्कुल ही नये है। मित्रो जब मैने भी ब्लागिंग की शुरूआत किया था तो बहुत से ऐसे चीज थे जिनका हमे जानकारी नही था। परन्तु निरन्तर लगन एवं मेहनत की वजह से आज हमारे लिए बहुत आसान हो गया। यदि आप अभी नये है तो,परेशान बिल्कुल न हो धैर्य से इमानदारी के साथ कार्य करे। एक समय ऐसा आयेगा जब आपके लिए ब्लागिंग के दुनियां में कुछ भी असंम्भव नही होगा। और दूसरी सबसे बडी बात यदि आप ब्लागिंग के दुनियां में नये है तो आप ब्लागिंग किस उद्देश्य से कर रहे है यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है ?यदि आप ब्लागिंग के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए बहुत से प्लेटफार्म उपलब्ध है। परन्तु  यदि ब्लागिंग के भविष्य के बारे में बात करे तो और से अलग हटकर वर्डप्रेस ब्लाग होता है। इसका मुख्य वजह यह है कि इसका नियन्त्रण सब कुछ आपके हाथ में होता है। परन्तु इसके लिए आपको जेब से पैसा खर्च करना होगा। परन्तु यदि आप जब से उतना पैसा खर्च करने में सक्षम नही है फिर भी पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए मै आपको सलाह दूगां कि आप गूगल के ब्लाग ब्लाग पर अपना ब्लाग या वेबसाइट बना ले। यदि आप उस पर कस्टम डोमेन एड कर देते है तो आप उससे भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। परन्तु यदि ब्लाग या वेबसाइट के नियन्त्रण की बात की जाए तो वह आपके पास नही होगा। 

Bluehost  पर क्यो और कैसे खरीदे ?

मित्रो Bluehost कम्पनी एक जानी मानी होस्टिंग कम्पनी है जो वेबहोस्टिंग प्रोवाइड करवाता है। लूहोस्ट एंड्रयूंस इंटरनेशनल ग्रुप के स्वामित्व वाली एक वेब होस्टिंग कंपनी है यह 20 सबसे बड़े वेब होस्टों में से एक है, सामूहिक रूप से अपनी बहन कंपनियों, होस्टमॉन्स्टर, फास्टडोमैन और आईपेज के साथ 2 मिलियन से अधिक डोमेन की मेजबानी करता है। कंपनी प्रोवो, उटा में 50,000 वर्ग फुट (4,600 एम 2) की सुविधा में अपने सर्वर को संचालित करती है, जिसे अब बहन कंपनी होस्टमॉन्स्टर के साथ साझा किया जाता है। ब्लूहोस्ट अपनी न्जंी   सुविधा में 700 से ज्यादा लोगों को रोजगार देता है। ब्लूहोस्ट सहयोगी ऑनलाइन सीखने के कार्यक्रमों में वेब आधारित होस्टिंग सेवाओं के विश्लेषण में अध्ययन करने वालों में से एक था। ब्लूहोस्ट ने साझा होस्टिंग, वर्डप्रेस होस्टिंग, वीपीएस होस्टिंग और कई प्रकार की होस्टिंग और डोमेन सेवाओं की पेशकश की। आपको शायद यह पता होगा कि ब्लू होस्ट की प्रर्दशन और फ्यूचर गोडैडी या बिगराक से अच्छे है। ब्लूहोस्ट आपको होस्टिंग के साथ-साथ एक डोमेन भी फ्री में उपलब्ध करवाता है। साथ ही यह आपको बिजनेस ईमेल और एसएसएल सर्टिफिकेट भी देता है। यह आपको प्रतिदिन 20 के से लेकर 1 लाख या उससे ज्यादा ट्रैफिक के लिए उपयुक्त है। दूसरी सबसे बडी बात कि यह फास्ट लोडिंग और कनेक्टविटी पावरफुल है। यह कई प्रकार के होते है जैसे- Linux hosting ,windows hosting ,wordpress hosting ,linux reseller hosting and windows reseller hosting  प्रदान करता है। यहां पर आप छोटे से लेकर बडे तक सभी प्रकार के होस्टिंग को खरीद सकते है। जिनमें windows होस्टिंग सबसे महगां होस्टिंग है। और भारत में नार्मल वेबसाइट बनाने के लिए लोग अधिकतर Linux hosting  अधिक खरीदते है क्यो की यह भी किसी से कम नही होता है।  यदि आप ब्लूहोस्ट से होस्टिंग खरीदने के लिए आप भुगतान प्रक्रिया क्रेडिट कार्ड या पेपाल या डेबिड कार्ड के साथ-साथ अन्य विकल्प भी मौजूद होता है जिसका आप चयन कर सकते है।

Bluehost से होस्टिंग कैसे खरीदे ?

मित्रो Bluehost से होस्टिंग खरीदना बहुत ही आसान होता है परन्तु इसके लिए आपको दिये गये कुछ दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। जिससे आपको होस्टिंग खररीदने में किसी भी तरह की समस्या का सामना नही करना पडेगा। 

स्टेप संख्या-01
01-इसके लिए आप सबसे पहले Bluehost  india hosting website  पर क्लिक करके जाए। 

स्टेप संख्या-02
Your hosting plans
यदि आप linux hosting select करने के बाद आपके सामने ब्लूहोस्ट कम्पनी के प्लान प्रर्दशित होगा जिसकी जानकारी आप हिन्दी में आसानी के साथ समझ सकते है। 

Country (india&us)
यदि आप अग्रेजी की वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदना चाहते है तो इसके लिए सबसे अधिक ट्रैफिक यूनाइटेड स्टेट से आता है। और यदि आप हिन्दी वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदना चाहते है तो इसके लिए भारत से अधिक ट्रैफिक आता है। आप अपने भाषा के हिसाब से कन्ट्री को सलेक्ट कर सकते है। 

Choose hosting plans
यदि आप अपने वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदना चाहते है तो आपके सामने बहुत से प्लान प्रर्दशित होगें। जैसे- 1 वेबसाइट के लिए standard plan choose  करना होता है। परन्तु यदि आप एक से अधिक कम से कम 3 वेबसाइट के लिए होस्टिंग प्लान खरीदना चाहते है तो आपको इसके लिए बिजनेस प्लान का चयन करना होगा। और यदि आप 3 से अधिक वेबसाइट बनाने के लिए प्लान चाहते है तो आपको इसके लिए अनलिमिटेड डोमेन वाला प्रो0 प्लान का चयन करना होगा। इस प्रकार आपके सामने तीन प्रकार के पैकेज उपलब्ध होते है आप अपने जरूरत के हिसाब से अपने प्लान का चयन कर सकते है। हां इस बात का विशेष ध्यान रखे कि ब्लूहोस्ट कम्पनी आपको होस्टिंग नवीनीकृत करने के लिए कोई डिस्काउंट नही प्रदान करता है। इस लिए यदि आप चाहे तो पहली बार में ही कम से कम 03 वर्ष के लिए होस्टिंग प्लान का चयन कर सकते है। 

Standard plan  
इस प्लान के अन्र्तगत आप मात्र एक ही वेबसाइट को बना सकते है। और साथ में एक डोमेन को होस्ट कर सकते है। जिसमें आपको 50 जीबी डिस्क स्पेस और अनलिमिटेड डाटा ट्रान्सफर वैंडविथ उपलब्ध होता है। तथा इस प्लान का मूल्य बहुत कम होता है फिरहाल एक वेबसाइट के लिए यह सबसे उपयुक्त होता है। साथ ही आप इस होस्टिंग प्लान में 25 सबडोमेन तक प्रयोग कर सकते है। 

Business plan 
मित्रो इस प्लान में आप एक से अधिक बनाने के लिए होस्ट कर सकते हे। यदि आप एक से अधिक वेबसाइट को चलान चाहते है तो आपके लिए बिजनेस प्लान सबसे उपयुक्त हो सकता है। क्योकि बिजनेस प्लान होस्टिंग पैकेज में आप 03 डोमेन को addon domains  कर सकते है। अर्थात आप तीन वेबसाइट के लिए होस्टिंग होस्ट कर सकते है। इसमें आपको अनलिमिटेड बैंडविथ की सुविधा मिलता है साथ ही इसमें एक फायदा यह भी होता है कि यदि आप भविष्य में एक से अधिक वेबसाइट को चलाना है तो आपको अलग से होस्टिंग खरीदने की जरूरत नही पडता है। हां इसमें आप सबडोमेन अनलिमिटेड बना सकते है। 

Pro plan
मित्रो इस प्लान में और बिजनेस प्लान में बस इतना ही फर्क होता है कि आप इसमें 03 से अधिक वेबसाइट को बना सकते है। प्रो पैकेज प्लान हाईलेबल ट्रैफिक के लिए बहुत उपयुक्त होता है। यह प्लान ईकार्मस और बडे बिजनेस व्यापार के लिए ही उपयुक्त होता है। जिसमें आपको dedicated ip , 1 domain privacy or site-backup pro  जैसी सुविधा उपलब्ध होता है।
Image SEO Friendly

स्टेप संख्या-03
फ्री डोमेन कालम
01-यह ब्लूहोस्ट के तरफ से होस्टिंग खरीदने पर आपको एक फ्री डोमेन मिलेगा। आप अपना होस्टिंग प्लान लेने के लिए buy now  पर क्लिक करके आप इसे ले सकते है। फिर ऊपर एक पप अप प्रदर्शित होगा जो डोमेन के बारे में आप से कहेगा। वह इस प्रकार से होगा जैसे- “ do you already have a domain for your hosting plan “ इसका तात्पर्य यह है कि आपके पास आपकी होस्टिंग प्लान के लिए पहले से डोमेन है ? यदि आपके पास पहले से डोमेन है तो आप No पर क्लिक कर सकते है। नोट-फिरहाल फ्री डोमेन के बारे में मेरा व्यक्तिगत सलाह यह है कि कभी भी किसी होस्टिंग कम्पनी से फ्री डोमेन नही लेना चाहिए। 
Image SEO Friendly

स्टेप संख्या-04
01-अपना डोमेन नेम सबमिट करे।
02-इसकेे बाद आप अतिािक्त दो अन्य फ्यूचर और दिखाई दे रहे है आप उसे अनचेक uncheck  कर दे। 
03-इसके बाद अब आप continue  बाटम पर क्लिक कर दे। 
Image SEO Friendly
स्टेप संख्या-05
01-आपको होस्टिंग कितने समय के लिए चाहिए आप सलेक्ट करे।
02-यदि आपके पास कोई प्रोमो कोड है तो आप उसे एड कर सकते है। 
03-इसके बाद अब आप Proceed to paymen    बाटम पर क्लिक कर दे। 
Image SEO Friendly
स्टेप संख्या-06
01-यदि आपने पहले सेेेे  bluehost india account  बना रख्खा है तो आप उससे लागिंन कर सकते है। 
02-यदि आपने bluehost india    पर अकाउंट नही बना रखा है तो आप create an account in 10 seconds  पर क्लिक करे। 
Image SEO Friendly

स्टेप संख्या-07
01-इसके बाद अब आप अपना पर्सनल डिटेल सबमिट करे।
02-इसके बाद आप create account पर क्लिक कर दे। 
Image SEO Friendly
स्टेप संख्या-08
01-इसके बाद अब आप अपना पेमेन्ट मैथेड का चयन करे।
02-यदि आप इस होस्टिंग को आटोमेटिक रिनुअल करना चाहते है तो आप चेकर्माक कर दे। 
परन्तु यदि आप आटोमेटिक रिनुअल नही करना चाहते है तो आपइसे अनचेक कर दे।
03-इसके बाद अब आप pay now बाटम पर क्लिक कर दे। 
Image SEO Friendly

स्टेप संख्या-09
01-इसके बाद अब आप अपने डिबेट कार्ड का डिटेल सबमिट करे।
02-इसके बाद अब आप पेमेन्ट करने के लिए pay now  बाटम पर क्लिक कर दे। 
नोट-जो cvv number  होता है वह आपके एटीएम कार्ड के पीछे तीन अंको का कोड होता है जिसे आपको सबमिट करना होता है। 
Image SEO Friendly

स्टेप संख्या-10
इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपेन होगा जिसमें आपको ओपीटी वेरिफाई करना होगा। इसके लिए आपने जो मोबाइल नम्बर अपने बैंक में लिंक करवा रखा होगा। उसी मोबाईल नम्बर पर 06 अंको का ओपीटी कोड का मैसेज आयेगा। इसके बाद आप उसे भरकर सबमिट बाटम पर क्लिक कर दे। प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपकी वेबसाइट के लिए ब्लूहोस्ट पर आपके लिए होस्टिंग सफलता पूर्वक खरीदा जा चुका है। मित्रो इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी अगले पोस्ट में उपलब्ध करायेगे।

मित्रो आशा है कि अब आप लोगो ने वर्डप्रेस ब्लाग के लिए अपना डोमेन भी रजिस्टर कर लिया होगा। और साथ ही वर्डप्रेस ब्लाग के लिए होस्टिंग भी रजिस्टर करना समझ गये होगें। हां यदि आप लोगो को इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होता है। तो आप लोग इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से या दूरभाष पर सम्पर्क करके या ब्लाग पर कमेन्ट के माध्यम से अपने समस्या को साझा करके समस्या का निदान प्राप्त कर सकते है। 

मित्रों आशा है की आपको यह  लेख  बहुत पसंद आया होगा ? यदि  हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज   की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए  !!  हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी । 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"