गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

Hostgator इण्डिया से होस्टिंग कैसे रजिस्टर कर खरीदें ?

Image SEO Friendly

मित्रो आज हम आप लोगो को वर्डप्रेस ब्लाग में होस्टिंग कैसे खरीदे और होस्टिंग के साथ क्या-क्या सर्विस अटैच करे कि जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे है। वैसे मित्रो इन्टरनेट की दुनियां में बहुत सी कम्पनी है जो होस्टिंग प्रोवाइड करवाती है। जिनमें प्रमुख नाम जैसे- hostgator india, bluehost , GoDaddy  आदि है। परन्तु मै आपको एक-एक करके इन सभी कम्पनियों से होस्टिंग खरीदने के बारे में जानकारी प्रोवाइड करवायेगें। वैसे फिरहाल यह पोस्ट उन ब्लागरो के लिए विशेष उपयोगी है जो ब्लागिंग के दुनियां में अभी नये है। खासकर वे वर्डप्रेस ब्लागिंग के दुनियां में तो बिल्कुल ही नये है। मित्रो जब मैने भी ब्लागिंग की शुरूआत किया था तो बहुत से ऐसे चीज थे जिनका हमे जानकारी नही था। परन्तु निरन्तर लगन एवं मेहनत की वजह से आज हमारे लिए बहुत आसान हो गया। यदि आप अभी नये है तो,परेशान बिल्कुल न हो धैर्य से इमानदारी के साथ कार्य करे। एक समय ऐसा आयेगा जब आपके लिए ब्लागिंग के दुनियां में कुछ भी असंम्भव नही होगा। और दूसरी सबसे बडी बात यदि आप ब्लागिंग के दुनियां में नये है तो आप ब्लागिंग किस उद्देश्य से कर रहे है यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है ?यदि आप ब्लागिंग के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए बहुत से प्लेटफार्म उपलब्ध है। परन्तु  यदि ब्लागिंग के भविष्य के बारे में बात करे तो और से अलग हटकर वर्डप्रेस ब्लाग होता है। इसका मुख्य वजह यह है कि इसका नियन्त्रण सब कुछ आपके हाथ में होता है। परन्तु इसके लिए आपको जेब से पैसा खर्च करना होगा। परन्तु यदि आप जब से उतना पैसा खर्च करने में सक्षम नही है फिर भी पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए मै आपको सलाह दूगां कि आप गूगल के ब्लाग ब्लाग पर अपना ब्लाग या वेबसाइट बना ले। यदि आप उस पर कस्टम डोमेन एड कर देते है तो आप उससे भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। परन्तु यदि ब्लाग या वेबसाइट के नियन्त्रण की बात की जाए तो वह आपके पास नही होगा। 

Hostgator india  पर होस्टिंग क्यो और कैसे खरीदे ?

मित्रो Hostgator इण्डियां एक बहुत पुरानी होने के साथ-साथ विश्वसनीय होस्टिंग कम्पनी है। यह अपने सर्वर पर 99.9 प्रतिशत अपटाइम रखने की गारंटी देता है। दूसरी सबसे बडी बात यह आपको 45 दिन के लिए मनी बैक गारंटी भी प्रदान करता है। यदि आपको ब्लागिंग के बारे में बहुत अधिक जानकारी नही है तो Hostgator लाइव सर्पोट एवं 24/7/365 टेक्निकल स्टाफ सभी को सर्पोट प्रदान करते है। और इसकी सबसे बडी खासयित यह है कि यदि आपका अग्रेजी कमजोर है तो Hostgator india  आपको हिन्दी में भी पूरा सर्पोट प्रदान करता है। यदि आपको किसी प्रकार की समस्या होता है तो Hostgator live chat  के साथ-साथ टोल फ्री नम्बर -1800.209.8833 पर कनेक्ट होकर मदद पा सकते है। यदि आपको वर्डप्रेस ब्लाग स्टार्ट  करने ले लिए   एक अच्छी  कम्पनी का होस्टिंग पैकेज खरीदना होगा। और इसमें आपको कई तरह का प्लान मिलता है जैसे- Hatchling plan,baby plan,business plan  इत्यादि। 

Hatchling प्लान क्या है ?

मित्रो Hatchling plan  के अन्र्तगत Hostgator कम्पनी आपको केवल एक वबसाइट या ब्लाग बनाने की सुविधा प्रदान करता है। इसका मतलब कि आप अपने वर्डप्रेस ब्लाग पर सिर्फ एक ही ब्लाग या वेबसाइट बना सकते है। दूसरी बात इस प्लान में आपको अनलिमिटेड डिस्क स्पेस मिलता है। जिसमें आप अनलिमिटेड इमेज बगैरह अपने ब्लाग में अपलोड कर सकते है। और इसके अलावा आपको अनलिमिटेड ट्रान्सफर के बारे में बताना चाहूगां। इसका तात्पर्य यह है कि अपनी साइट पर अनलिमिटेड ट्रैफिक ड्राइव कर सकते है। और इसमें आपको अनलिमिटेड ईमेल की भी सुविधा मिलता है।  परन्तु यदि आपको ब्लागिंग के बारे में अधिक जानकारी है और आप ण्क से ज्यादा वेबसाइट बनाना चाहते है। तो ऐसे में आपके लिए Hatchling plan  नही है। आप इसके लिए वेबी प्लान लेना अच्छा रहेगा। 

वेबी प्लान क्या है ?

मित्रो वेबी प्लान में आपको अनलिमिटेड डोमेन की सुविधा मिलता है। जिससे आप अनिलिमटेड वेबसाइट बना सकते है। इसमें आपको अनलिमिटेड डिस्क स्पेस , अनलिमिटेड ट्रान्सफर,अनलिमिटेड ईमेल आदि की सुविधा मिलता है। वेबी प्लान ब्लागिंग के लिए एक बहुत अच्छा प्लान होता है। 

बिजनेस प्लान क्या है ?
मित्रो इस प्लान को ब्लागिंग के लिए नही खरीदा जाता है क्योकि इसमें कुछ ऐसी सर्विस होता है। जिन्हे हम ब्लागिंग में उपयोग नही करत है जैसे फ्री डिडेक्ट आईपी,फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट। इस प्लान को बडे बिनेस के लिए खरीदा जाता है जैसे ई कामर्स इत्यादि। जिनका उद्देश्य केवल ब्लागिग करना है वे इस प्लान को न खरीदे।  मित्रो शायद अब आपको Hostgator इण्डिया पर उपलब्ध प्लान की जानकारी और इसके महत्व के किस तरह से उपयोग किया जाता है समझ में आ गया होगा। 

Hostgator इण्डिया से होस्टिंग कैसे खरीदे ?
मित्रो आपको होस्टिंग लेने से पहले एक डोमेन की जरूरत पडता है यदि आपके पास पहले से कोई डोमेन नही है। तो आपको इसके लिए होस्टिंग खरीदने से पहले अपने ब्लाग के लिए एक डोमेन खरीदना होगा। इसके लिए मै आपको एक विशेष सलाह दूगां कि आप होस्टिंग और डोमेन कभी भूल कर भी एक ही कम्पनी से न खरीदे। ऐस करना अच्छा भी नही माना जाता है लेकिन यह इतना बुरा भी नही है यदि आपने एक कम्पनी से डोमेन और होस्टिंग खरीद लिए है। यदि आपके पास पहले से कोई डोमेन नही है जिस पर आपको वेबसाइट चलाना है। तो आप इसके लिए सबसे पहले एक डोमेन खरीद ले,हां यदि आपको डोतेन रजिस्टर करके खरीदना नही आता है। तो इसके लिए आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करक किसी भी एक कम्पनी से अपने मन पसन्द का डोमेन खरीद सकते है। 

जानने के लिए क्लिक करे- Godaddy , Bigrock ,Namecheap  से डोमेन रजिस्टर कर कैसे खरीदे ? 

01-अब आप होस्टिंग खरीदने के लिए Hostgator website  पर क्लिक करके जाए। 
02-इसके बाद Get started now  पर क्लिक करे। 
Image SEO Friendly

03-इसके बाद अब आप choose a plan  पर क्लिक करे। 
Image SEO Friendly

04-यदि आपको hatchling plan  खरीदना है जितने समय के लिए उसके लिए टाईम सलेक्ट कर लीजिए और boy now पर क्लिक कर दे। और यदि आपको beby plan खरीदना हैै। तो इसके लिए आपको जितने समय के लिए खरीदना है उतना टाईम सलेक्ट करे और boy now  पर क्लिक कर दे। अधिक जानकारी के लिए आप इमेज को देखकर समझ सकते है। 

Image SEO Friendly

05-इसके बाद अब आपसे पूछा जायेगा कि आपके पास डोमेन है या नही ( सबसे पहले डोमेन खरीद ले इसके बाद ही होस्टिंग खरीदे ) । इसके बाद Yes पर क्लिक करे। 

Image SEO Friendly

06-इसके बाद अब आप domain भरे जिस पर आप वेबसाइट इन्स्टाल करोगें। 
07-इसके बाद अब आप Get site lock service  को क्लिक करके अनचेक कर दे । 
08- इसके बाद अब आप continue पर क्लिक कर दे। 
Image SEO Friendly

09-इसके बाद अब आपको यह दिखाया जायेगा कि आप क्या सर्विर्स  आर्डर कर रहे है। जिनमें से आपको cg और baby plan  रखना है इसके अलावा अन्य कोई सर्विस दिखाई दे तो उसे आप डिलेट कर दे। यदि आपके पास कोई बढिया कूपन कोड हो तो उसे डाल कर apply पर क्लिक कर दे। 
10-इसके बाद अब आप countinue  बाटन पर क्लिक कर दे। 

Image SEO Friendly

11-अब आप creat an account  पर क्लिक करे। 
Image SEO Friendly

12-इसके बाद अब आपको एक फार्म भरना होगा जिसमें आपको अपना ईमेल,एड्रेस,मोबाइल नम्बर,आदि डिटेल भरने के बाद आपको creat an account  क्लिक करना होगा। 
Image SEO Friendly

13-इसके बाद अब आपको payment option  चुनना होगा जिसके द्वारा amount pay  करेगें जैसे-Debet card,credit card,pay pal,netbanking  आदि। 

Image SEO Friendly

14-यदि आप Debit card  चुना है तो अब आपको अपने कार्ड का डिटेल भरकर agree to the new customer agreement  को क्लिक करके चेकमार्क कर दे। 

15-इसके बाद अब आप pay now  पर क्लिक करे दे। 
Image SEO Friendly

15-इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपेन होगा जिसमें आपको ओपीटी वेरिफाई करने के लिए कहा जायेगा। इसके लिए आपके बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नम्बर लिंक होगा। उसी पर एक 06 अंको का एक ओपीटी कोड मैसेज आयेगा। इसके बाद जब आप उसे भरकर सबमिट बाटन पर क्लिक कर दे। प्रोसेस कम्पलीट हो जाने के बाद आपकी वेबसाइट के लिए Hostgator india  पर आपके लिए होस्टिंग आपके द्वारा सफलता पूवर्क खरीदा जा चुका है। इसके बाद आपको एक ईमेल से मैसेज प्राप्त होगा। 

इसके बाद मित्रो डोमेन को सर्वर पर प्वाइंट करना होगा। जब आपका डोमेन होस्टिंग पर प्वाइंट हो जाने के बाद ही आप अपने होस्टिंग पर वर्डप्रेस ब्लाग को इन्स्टाल कर सकते है। इसके बाद आप वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनकर पूरी तरह से कम्पलीट हो जाने के बाद आपको वर्डप्रेस ब्लाग की आवश्यक सेटिंग्स करना होगा। जिसके बाद आपका वर्डप्रेस ब्लाग इन्टरनेट पर रन करने लगेगा। मित्रो इसके बारे में हम आपको विस्तार से अगले पोस्ट में जानकारी उपलब्ध करायेगें। 

मित्रो आशा है कि अब आप लोगो ने वर्डप्रेस ब्लाग के लिए अपना डोमेन भी रजिस्टर कर लिया होगा। और साथ ही वर्डप्रेस ब्लाग के लिए होस्टिंग भी रजिस्टर करना समझ गये होगें। हां यदि आप लोगो को इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होता है। तो आप लोग इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से या दूरभाष पर सम्पर्क करके या ब्लाग पर कमेन्ट के माध्यम से अपने समस्या को साझा करके समस्या का निदान प्राप्त कर सकते है। 

मित्रों आशा है की आपको यह  लेख  बहुत पसंद आया होगा ? यदि  हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज   की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए  !!  हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी । 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"