गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

BigRock से होस्टिंग कैसे रजिस्टर कर खरीदें ?

Image SEO Friendly

मित्रो आज हम आप लोगो को वर्डप्रेस ब्लाग में होस्टिंग कैसे खरीदे और होस्टिंग के साथ क्या-क्या सर्विस अटैच करे कि जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे है। वैसे मित्रो इन्टरनेट की दुनियां में बहुत सी कम्पनी है जो होस्टिंग प्रोवाइड करवाती है। जिनमें प्रमुख नाम जैसे- hostgator india, bluehost , Bigrock ,GoDaddy  आदि है। परन्तु मै आपको एक-एक करके इन सभी कम्पनियों से होस्टिंग खरीदने के बारे में जानकारी प्रोवाइड करवायेगें। वैसे फिरहाल यह पोस्ट उन ब्लागरो के लिए विशेष उपयोगी है जो ब्लागिंग के दुनियां में अभी नये है। खासकर वे वर्डप्रेस ब्लागिंग के दुनियां में तो बिल्कुल ही नये है। मित्रो जब मैने भी ब्लागिंग की शुरूआत किया था तो बहुत से ऐसे चीज थे जिनका हमे जानकारी नही था। परन्तु निरन्तर लगन एवं मेहनत की वजह से आज हमारे लिए बहुत आसान हो गया। यदि आप अभी नये है तो,परेशान बिल्कुल न हो धैर्य से इमानदारी के साथ कार्य करे। एक समय ऐसा आयेगा जब आपके लिए ब्लागिंग के दुनियां में कुछ भी असंम्भव नही होगा। और दूसरी सबसे बडी बात यदि आप ब्लागिंग के दुनियां में नये है तो आप ब्लागिंग किस उद्देश्य से कर रहे है यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है ?यदि आप ब्लागिंग के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए बहुत से प्लेटफार्म उपलब्ध है। परन्तु  यदि ब्लागिंग के भविष्य के बारे में बात करे तो और से अलग हटकर वर्डप्रेस ब्लाग होता है। इसका मुख्य वजह यह है कि इसका नियन्त्रण सब कुछ आपके हाथ में होता है। परन्तु इसके लिए आपको जेब से पैसा खर्च करना होगा। परन्तु यदि आप जब से उतना पैसा खर्च करने में सक्षम नही है फिर भी पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए मै आपको सलाह दूगां कि आप गूगल के ब्लाग ब्लाग पर अपना ब्लाग या वेबसाइट बना ले। यदि आप उस पर कस्टम डोमेन एड कर देते है तो आप उससे भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। परन्तु यदि ब्लाग या वेबसाइट के नियन्त्रण की बात की जाए तो वह आपके पास नही होगा। 

Bigrock से वेबहोस्टिंग क्यो और कैसे खरीदे ?

मित्रो बिगराक भी काफी पुरानी लीडिंग डोमेन रजिस्ट्रेशन एवं वेबहोस्टिंग कम्पनी है। यह एक ऐसा सर्विस है जो वेबसाइट के डाटा को स्टोर करने के लिए स्पेस प्रदान करता है। वेबसाइट क्रिएट करने के बाद हम जो भी डाटा वेबसाइट पर अपलोड करते है वह सभी डाटा सेव हो जाता है। और इसका कस्टमर सर्पोट काफी अच्छा है आप कभी भी तुरन्त बातचीत कर सकते है। यही नही बिगराक पर आप कस्टमर सर्पोट के चैट पर हिन्दी में भी आसानी के साथ अपनी बात रख सकते है जिससे आपके समस्या का त्वरित निदान हो सके। तथ बिगराक सभी कस्टमर को फुल सर्पोट करता है होस्टिंग से सम्बन्धित सभी समस्या का निदान भी करता है। यदि आपने बिगराक होस्टिंग प्लान को खरीदा है और आप उसका प्रयोग नही करना चाहते है तो आप ऐसे में बिगराक होस्टिंग कम्पनी से 30 दिन के अन्दर अपना पूरा पैसा वापस ले सकते है। बिगराग आपको 99.9 प्रतिशत अपटाईम और 24x7 सर्पोट देने का वादा भी करता है। बिगराक आपको अनलिमिटेड डिस्क स्पेस,बैंडविथ और बिजनेस ईमेल एड्रेस आदि की भी सुविधा प्रदान करता है। आप बिगराक पर वर्डप्रेस,जुमला,ड्रापाल,साफ्टाकूलस आदि एक क्लिक में इन्स्टाल कर सकते है। बिगराक linux hosting ,cloudlinux , windows ,cPanel (with demo),apache,mysql,php,ruby  के साथ-साथ बहुत कुछ प्रदान करता है। 
बिगराक वेबहोस्टिंग मुख्यतः दो प्रकार का प्रमुख रूप से होता है ?

1-Linux hosting- linux hosting PHP  और MSQL के साथ कार्य करता है। लिनक्स होस्टिंग पर आप वर्डप्रेस , जेन चार्ट और पीएचपी बी बी के द्वारा अपना वेबसाइट क्रिएट कर सकते है। लिनक्स होस्टिंग बहुत अच्छा वर्क करता है इसी वजह से सभी वर्डप्रेस यूजर अपना ब्लाग या वेबसाइट क्रिएट करने के लिए लिनक्स होस्टिंग को ही खरीदते है।  लिनक्स होस्टिंग खरीदने के बाद आपको एक होस्टिंग पैनल भी प्राप्त हो जाता है। जिस पर आप अपने डोमेन को आसानी के साथएड कर सकते है तथा इसका लोडिंग स्पीड भी काफी अच्छा होता है। मित्रो वेबहोस्टिंग प्लान के साथ ही आपको यह पता चल जाता है कि आपको वह लिनक्स होस्टिंग प्रतिमाह कितने मूल्य का प्राप्त होगा। फिरहाल आप जब भी लिनक्स होस्टिंग खरीदे एक वर्ष के लिए ही होस्टिंग को खरीदे,यदि आपको इसके सर्विस से पूर्ण रूप से संन्तुष्ट हो तभी नवीनीकृत का विचार करे। 

02.Windows Hosting- Windows Hosting  Server File को Host (Store)   करने के लिए विन्डो का प्रयोग करता है। नार्मल रूप से विन्डो होस्टिंग , लिनक्स होस्टिंग की अपेक्षा थोडा महगां पडता है। शायद यही वजह है कि अधिकतर लोग विन्डो होस्टिंग को खरीदना बहुत कम पसन्द करते है। वैसे फिरहाल आप विन्डो होस्टिंग की मदद से आप ASP, . NET, Microsoft Access & Microsoft SQL Server Create  कर सकते है। फिरहाल यदि आप सक्षम है तो आप विन्डो होस्टिंग खरीद सकते है। परन्तु हां यह अवश्य ध्यान रहे कि आप जब भी कोई होस्टिंग खरीदे मात्र एक वर्ष के लिए खरीदे। जब आप होस्टिंग के गतिविधियो व कार्यो से पूर्ण रूप से सन्तुष्ट हो जाने के उपरान्त आप नवीनीकृत कर अपने हिसाब से समयाअवधि को बढा और घटा सकते  है। 

बिगराक होस्टिंग प्लान क्या है ? 

मित्रो बिगराक अपने होस्टिंग ग्राहको को चार तरह के होस्टिंग प्लान प्रोवाइड करता है। जिसमें सभी के अपना अलग-अलग खासियत होता है। आप बिगराक से जो भी प्लान खरीदना चाहते है आप उसे खरीद सकते है।

स्टार्टर प्लान-
मित्रो स्र्टाटर प्लान प्रत्तेक माह सिर्फ 89/199 रूपये से लगभग शुरू होता है,तथ यह समय के साथ-साथ इसका मूल्य घटता बढता है। इस प्लान में आप 500 एमबी इन्टरनेट स्पेस के साथ 2 जीबी बैंडविथ और 5 बिजनेस ईमेल बना सकते है। परन्तु आपको बढते समय के साथ इस प्लान को अपग्रेड करना पडेगा। 

एडवांस प्लान-
एडवांस प्लान 239/299 रूपये से शुरूआत होता है। इस प्लान में भी आप सिर्फ एक ही वेबसाइट को होस्ट कर सकते है। परन्तु जो लिमिटेशन स्र्टाटर में होता है। वह इस प्लान में नही होता। आप इस प्लान में अनलिमिटेड होस्टिंग इन्टरनेट स्पेस ,अनलिमिटेड बैंडविथ और अनलिमिडेट ईमेल को बना सकते है। इस प्लान को अपग्रेड करने की तब आवश्यकता महसूस होता है। जब आपको एक से अधिक वेबसाइट को होस्ट करने की जरूरत हो।

बिजनेस प्लान-  
मित्रो बिजनेस प्लान का क्या कहना इसमें प्रत्तेक माह 349/399 रूपये से लेकर सब कुछ अनलिमिटेड होता है। इस प्लान में आप अनलिमिटेड वेबसाइट को होस्ट कर सकते है। इसकी किसी भी प्रकार का लिमिट नही होता है। अनलिमिटेड होस्टिंग इन्टरनेट स्पेस , अनलिमिटेड बैंडविथ और अनलिमिटेड ईमेल बना सकते है। इस प्लान को आप तब अपग्रेड करने की आवश्यकता महसूस पड सकता है जब आपकी वेबसाइट ट्रैफिक शेर्यड होस्टिंग को सम्भाल न पाये। 

प्रो प्लान-
प्रो प्लान का इस्तेमाल अमूमन ऐसे लोग करते है जिनका वेबसाइट लाइव होता है इस लिए उन्हे किसर भी प्रकार का लिमिट नही चाहिए होता है।  एडवांस यूजर इसका अधिक इस्तेमाल करते है। 

बिगरांक से होस्टिंग कैसे रजिस्टर कर खरीदे ?

बिगरांक से होस्टिंग खरीदना बहुत ही आसान है,बस इसके लिए आपको दिये गये कुछ दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। जिससे आपको बिगराक का होस्टिंग खरीदना आसान हो सके।

स्टेप-संख्या-01-
01-इसके लिए आप सबसे पहले Bigrock website  पर विजिट करे। 
02-इसके बाद अब आप अपना कम्प्यूटर का माउस Hosting पर रखे। आपको एक नया मेनू प्रदर्शित होगा,जिसमें आपको linux hosting  पर क्लिक करे। 

Image SEO Friendly

स्टेप-संख्या-02-
01-इसके बाद अब आपको यह सलेक्ट करना है कि जो आप होस्टिंग ले रहे है। उसका सर्वर लोकेशन कहा होना चाहिए। यदि आप हिन्दी ब्लाग या वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप ऐसे में India  का चयन करे। परन्तु यदि आप अपना ब्लाग या वेबसाइट अग्रेजी में बनाना चाहते है तो ऐसे में आप US. चयन कर सकते है। 

Image SEO Friendly
स्टेप-संख्या-03-
01-अब आप इसमें अपने जरूरत के हिसाब से अपने प्लान का चयन करे। 
Image SEO Friendly
स्टेप-संख्या-04-
01-इसमें अब आपसे पूछा जायेगा कि क्या आप पहले से ही एक डोमेन नाम के मालिक है।  यदि आपके पास पहले से ही डोमेन मौजूद हो तो आप yes  पर क्लिक करे। यदि आपके पास पहले से डोमेन नही है तो आप No  पर क्लिक कर दे। 
Image SEO Friendly

स्टेप-संख्या-05-
01-इसके बाद अब आप अपना पहले से खरीदे गये डोमेन नेम टाईप करे। 
02-इसके बाद अब आप CodeGuard और  SiteLock  को untick  कर दे। 
03-इसके बाद अब आप CONTINUE   बाटम पर क्लिक कर दे। 
Image SEO Friendly

स्टेप-संख्या-06-
01-इसके बाद अब आप अपने होस्टिंग प्लान के duration select  करे। 
02-यदि आपके पास पहले से कोई कूपन कोड हो तो आप यहां पर डाल सकते है। जिससे आपको फायदा मिल सकता है। 
03-इसके बाद अब आप NEXT  पर क्लिक कर दे। 
Image SEO Friendly

स्टेप-संख्या-07-
01-यदि आप बिगराक के नए ग्राहक है New to bigrock  पर क्लिक करे। और बिगरांक पर अपना अकाउंट क्रिएट करे। यदि आपने पहले से ही बिगराक पर अकाउंट बना रखा है तो आप Existing User पर क्लिक करके लांग इन कर ले।

स्टेप-संख्या-08-
01-इस आफ्शन में आप अपना पूरा नाम सबमिट करे।
02-इसके बाद आप इस आफ्शन में अपना ईमेल सबमिट करे।
03-इसके बाद आप इस आफ्शन में कोई अच्छा सा पासवर्ड का चयन कर सबमिट करे। 
04-इसके बाद अब आप इस आफ्शन में अपने पासवर्ड को कन्फर्म करने के लिए दोबारा सबमिट करे। 
05- इसके बाद अब आप इस आफ्शन में अपना मोबाईल  नम्बर सबमिट करे।
06-इस आफ्शन में आप अपने देश का नाम चयन कर ले।
07-इस आफ्शन में आप अपना प्रदेश का चयन करे।
08-इस आफ्शन में अपने जनपद का पिनकोड सबमिट करे।
09-इस आफ्शन में आप अपने सिटी का नाम सबमिट करे।
10-इस आफ्शन में आप अपना एड्रस सबमिट करे।
11-इस आफ्शन में कम्पनी के ट्रम्स एण्ड कन्डीशन को स्वीकार करते हुए आप चेकमार्क कर दे।
12-इस आफ्शन में अब आप create account  पर क्लिक कर दे। 
Image SEO Friendly

नोट- आपको बाद में Bigrock द्वारा भेजे गये नोटिफिकेशन के द्वारा आपको अपना अकाउंट को वेरिफाई करना होगा। 

स्टेप-संख्या-09-
01-अब आपका Bigrock  में अकाउंट सफलता पूर्वक बन गया,इसके बाद अब आपको डोमेन नेम के लिए पेमेन्ट करना होगा। इसके लिए आप नीचे दिये गये स्क्रीन शार्ट में देख सकते है यहा पर आपको बहुत से आफ्शन मिलेगा जैसे-PAYTM, Net Banking, Debit Card, Credit Card, UPI etc.  इसमें आप सबसे पहले अपना पेमेन्ट करने के किसी एक विधि का चयन करे। 
02-इसके बाद अब आपके सामने इमेज में नीचे की तरफ जो Renew automatically  का एक चेक बाक्स दिखाई देगा। उसे आप अनचेक कर दे और फाइनली “PAY”   बाटम पर क्लिक कर दे। 
Image SEO Friendly

पेमेन्ट भुगतान कैसे करे ?
दिशा-निर्देश-संख्या-01
01-इसके बाद अब आप जिस बैंक के एटीएम कार्ड से पेमेन्ट करना चाहते है। आप उस बैंक का एटीएम कार्ड का चयन करे। 

02-इसके बाद अब आप डिबेट कार्ड का Expire date select    करे। 

03-इसके बाद अब आप कार्ड के cvv number  लिखे। cvv number 3 word  में होते है। जो आपके कार्ड के पीछे black line  के अन्त में लिखे होते है। 

04-इसके बाद अब आप अन्त में make payment  पर क्लिक कर दे। 
Image SEO Friendly

स्टेप-02
01-इसके बाद अब आप अपना एटीएम पिन लिखे।
02-इसके बाद आप Submit   बाटम पर क्लिक कर दे। 
Image SEO Friendly

दिशा-निर्देश-संख्या-03
इसके बाद अब आपने जिस नम्बर से बैंक अकाउंट खुलवा रख्खा है,उस मोबाइल नम्बर पर एक मैसेज आयेगा। उसमें OTP code  यानि one time password  होगा। जिसे आपको न्यू ओपेन पप विन्डो के OTP code box   में सबमिट करना होगा।

01-इसके बाद अब आप OTP password  सबमिट करे।
02-इसके बाद अब आप Submit button  पर क्लिक कर दे।
Image SEO Friendly

मित्रो आशा है कि अब आप लोगो ने वर्डप्रेस ब्लाग के लिए अपना डोमेन भी रजिस्टर कर लिया होगा। और साथ ही वर्डप्रेस ब्लाग के लिए होस्टिंग भी रजिस्टर करना समझ गये होगें। हां यदि आप लोगो को इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होता है। तो आप लोग इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से या दूरभाष पर सम्पर्क करके या ब्लाग पर कमेन्ट के माध्यम से अपने समस्या को साझा करके समस्या का निदान प्राप्त कर सकते है। 

मित्रों आशा है की आपको यह  लेख  बहुत पसंद आया होगा ? यदि  हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज   की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए  !!  हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी । 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"