रहस्यों का पावन देश भारत ! इसकी राजधानी नई दिल्ली के महरौली नामक स्थान पर एक ऐसा लोहे का स्तम्भ है जिसका रहस्य आज तक वैज्ञानिक नहीं समझ सके हैं । लगभग सात मीटर ऊँचे इस लौह-स्तम्भ में संस्कृत में कुछ लिखा है जिसके अनुसार इसे ध्वज-स्तम्भ के रूप में खड़ा किया गया था । मथुरा में, राजा चन्द्र द्वारा निर्मित विष्णु-मंदिर के सामने इसे ध्वज-स्तम्भ के रूप में खड़ा किया गया था फिर इस पर गरुड़ स्थापित किया गया था इसलिए इसे गरुड़-स्तम्भ भी कहीं-कहीं कहा जाता है । बाद में सन 1050 में, आधुनिक दिल्ली के संस्थापक महाराज अनंगपाल द्वारा इसे दिल्ली लाया गया । लेकिन अधिकतर इतिहास के विद्वान इसके निर्माणकर्ता, हिन्दू सम्राट ‘महाराजा विक्रमादित्य’ को मानते हैं । “चन्द्र” नाम भी महाराजा चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य की ओर ही संकेत करता है । लगभग साढ़े चार फीट के औसतन व्यास वाले इस लौह-स्तम्भ का निर्माण महाराजा विक्रमादित्य ने, दो हज़ार वर्ष से भी पहले जब , शक और कुषाण जाति के विदेशी आक्रान्ताओं को भारत भूमि से बाहर खदेड़ दिया था तो उन पर हुई इस महान विजय की स्मृति के रूप में उन्होंने इस स्तम्भ का निर्माण करवाया था इसलिए इसे विजय स्तम्भ भी कहा जाता है । लगभग 98 प्रतिशत शुद्ध इस्पात से बने हुए इस लौह स्तम्भ को देख कर ही ये अंदाज़ा लग जाता है कि इसको बनाने वाले कितने कुशल धातुकर्मा होंगे। लेकिन लौह धातु के बने इस स्तम्भ के प्रसिद्ध होने की वजह कुछ और है। सहस्राब्दियों से ये लौह स्तम्भ वर्षा और वायु का सामना कर रहा है लेकिन आज तक इसमें जंग नहीं लगा । कई धातु-विज्ञानियों ने इस पर शोध किया और इसके जंग न लगने के पीछे अपने तर्क दिए जिसमे आई आई टी कानपुर के विशेषज्ञ बालासुब्रमानियम और उनकी टीम का शोध प्रमुख है ।
उन्होंने इस स्तम्भ का निरिक्षण किया, इस पर शोध किये और अपना मत दिया । उनके मतानुसार इस स्तम्भ को जंग से या किसी भी अन्य प्रकार के ‘धातु-विष’ से बचाने के लिए इसके ऊपर मिसाविट (Misawit) नाम के रसायन की एक पतली सी पर्त चढ़ाई गयी थी जो लौह तत्व, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के मिश्रण से बनाई गयी थी । जिससे इसमें आज तक जंग नहीं लगा । इसी से मिलती जुलती प्रक्रिया आज कल नाभिकीय रिएक्टर में रेडियो एक्टिव पदार्थो की सुरक्षा के लिए प्रयोग की जाती है । इस सुरक्षा पर्त को बनाने में जिस उच्च तकनीकि का इस्तेमाल हुआ था उसमे फास्फोरस की मात्रा लोहे की तुलना में एक प्रतिशत थी, आजकल यह अनुपात आधे प्रतिशत तक भी नहीं होता । लोहे के साथ फास्फोरस की अधिक मात्रा में सटीक आनुपातिक प्रयोग, प्राचीन भारत के उच्च धातु विज्ञान एवं तकनीकि का प्रमाण दे रहा है जिससे आज के आधुनिक वैज्ञानिक चकित है । यद्यपि बालासुब्रमानियम और उनकी टीम व कुछ और विशेषज्ञ इस पर शोध कर रहे है, भविष्य में कुछ और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं । आज जो स्थान महरौली नाम से जाना जाता है वो कभी “मिहिरावली” था | इसी भव्य मिहिरावली को महाराजा विक्रमादित्य ने, अपने नवरत्नों में से एक ‘वराहमिहिर’ के अन्तरिक्ष और ब्रह्माण्ड सम्बन्धी शोध के लिए एक ‘वेधशाला’ के रूप में बनवाया और बसाया था । इस स्थान के सत्ताईस खंड थे जो सत्ताईस नक्षत्रों के आधार पर बनवाए गए थे ।
प्राचीन भारत के गौरवमयी इतिहास के ऐसे कई विशिष्ट खंड हैं जिनको जानने पर आपको गर्व होगा और साथ ही उन तथाकथित वामपंथी बुद्धिजीवियों (जो वास्तव में पाखंडी और दोहरे मापदंड वाले हैं) पर क्रोध भी आएगा कि उन्होंने भारत वर्ष का नकारात्मक इतिहास लिखा और सच को हमसे छिपाते हुए झूठ का प्रचार किया जैसे – वेदों में गौमांस खाने का उल्लेख, आर्य बाहर से आये थे भारतवर्ष में और उन्होंने यहाँ के मूल निवासी द्रविड़ों को परास्त करके भारतवर्ष पर अधिकार किया, तथा मनुस्मृति के स्त्री विरोधी होने का दुष्प्रचार आदि कुछ ऐसे दुष्कृत्य हैं जिनके लिए ना तो इतिहास उन्हें कभी क्षमा करेगा और ना ही आने वाली पीढ़ियाँ । लेकिन विध्वंस की कालिमा से युक्त निराशा और नकारात्मकता की कालरात्रि अब अस्त होने को है और सृजन का सूर्य अपनी सहस्त्रो रश्मियों के साथ उदित होने को है । उस सुनहले सूर्य की किरणों की आहट उन्हें होने लगी है जो दुनिया से थोड़ा पहले जागते हैं……भोर वेला में !
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।