कर्नलगंज-गोण्डा। मामूली विवाद में भतीजे ने चाचा की कुदाल से मारकर हत्या कर दी। मामला कोतवाली करनैलगंज के ग्राम गनवलिया का है। जहां झाड़ी साफ करने को लेकर भरतराम उम्र 55 की उनके ही भतीजे आकाश उर्फ गोलू पुत्र मुरलीधर से विवाद हो गया। भतीजे ने कुदाल से वार कर चाचा की हत्या कर दी। घटना सोमवार की सुबह करीब 9 बजे की है। घटना कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम मौहर के मजरा गनवलिया गांव की है। ग्रामीणों के मुराविक सोमवार की सुबह यहां के निवासी भरतराम शुक्ला अपने घर के पास लगी झाड़ी साफ कर रहे थे। उसी बीच उनके सगे भतीजे आकाश शुक्ला पहुंच गए और दोनो में कुछ कहा सुनी होने लगी। जिस पर आकाश वहां से चला गया। भरतराम अपनी कुदाल जमीन में रखकर झाड़ी साफ करने के बाद उसे एकत्र करने लगे। उसी बीच पीछे से पहुंचे आकाश शुक्ला ने उनकी कुदाल उठाकर भरतराम के सर पर वार कर दिया। जिससे उनका सर फट गया। आनन फानन में उन्हें जरवल किसी चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने जिला अस्पताल या फिर लखनऊ ले जाने की सलाह दी। भरतराम को लोग गोंडा लेकर पहुंचे जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि झाड़ी साफ करने को लेकर भरतराम शुक्ला व उनके भतीजे आकाश शुक्ला के बीच विवाद उतपन्न हुआ था। उसी बीच आकाश ने अपने चाचा भरतराम शुक्ला के सर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।