उत्तराखंड की वादियों में जिला अल्मोडा के अंतर्गत आने वाला एक अपने आप में ही संपूर्ण, चारों, ओर पहाड़ियों, से घिरा हुआ ऊंचे -ऊंचे, चीड,आम,नाशपति, अमरूद,के पेड़ व रंग -बिरंगें फूल, हरियाली से सुशोभित मन व दिल को मोह लेने वाला संपूर्ण आस-पास के क्षेत्रों में एकता का मिसाल देने वाला गांव है मेरा-- डोटल गांव।
पर्यटक स्थान रानीखेत से करीब पच्चीस-तीस किलोमीटर आगे बग्वाली पोखर और बासुरी शेरा बाजार का भ्रमण करते हुए मध्य रास्ते में शिव मंदिर, के शंखनाद,और घंटियों,की ध्वनियों का मधुर स्वर को सुनते हुऐ, आगे पैदल चलते हुए तीन नदियों, का यहां मिलन होता है जो त्रिवेणी संगम का एहसास जैसा प्रतीत व महसूस किया जा सकता है ।
सीधे खेतों के बीच के रास्ते को चलते हुए आगे एक छोटा सा पुलिया को पार करते हुए जैसे ऊपर की ओर चलते हैं, आपको दूर से गांव का मनमोहक दृश्य आपको, आपकी आंखों के सामने दिखाई पड़ता है ।
कुछ वक्त पैदल चलने के बाद रास्ते में एक उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाया हुआ स्कूल, नदी के किनारे सुशोभित है ।
जिसकी भव्यता बारिश के मौसम के आने वाले महीने के बाद देखते ही बनती है । जहां पर गांव के बच्चे शिक्षा लेने आते हैं । पहले इस गांव में एक ही स्कूल था पर समय की आवश्यकतानुसार अब यहां इस गांव में तिन स्कूल, और एक आंगनवाड़ी केंद्र है । पर यहां पर विडंबना यह है कि लोगों का पब्लिक स्कूल की तरफ झुकाव देखकर इन सरकारी स्कूलों में कुछ ही बच्चे पढ़ते हुए दिखते हैं ।
स्कूल से आगे बढ़ते ही कुछ दूरी पश्चात, एक ही रास्ते पर चलते हुए रास्ते का अलग-अलग दिशाओं में विभाजन हो जाता है, जो एक से दो रास्ते बन जाते हैं ।
यहां से यह कह लीजिए इस रास्ते के खेत वाले बिंदु पर खड़े होकर आप एक साथ एक गांव होते हुए भी दो अलग-अलग जगह को भली-भांति एक साथ दैख सकते हैं ।
जहां पर रास्ते दो भागों में विभाजित होतै है वह दोनों ही रास्ते आर -पार डोटल गांव के तरफ अपनी मंजिल को जाते हैं ।
रास्तों और गांव के लोग कि दरियादिली और गांव की हरियाली, का आनंद, और अनुभव लेते हुए जैसे ही आप डोटल गांव पहुंचते हैं, वहां पर आपको कुछ घर उत्तरांचल की संस्कृति का एहसास कराएंगे और कुछ घर आधुनिक युग वाले हैं ।
पहले की अपेक्षा अब गांव में कुछ लोग ही अपने घरों में रहते हैं । शिक्षा और रोजगार के अभाव के कारण अधिकतर लोगों का गांव से शहरों की ओर धीरे-धीरे दिन - प्रतिदिन पलायन होता जा रहा है । इस डोटल गांव में आपको गांव के मध्य बहती हुई छोटी सी नदी के पार की तरफ़, शाही,जाति के लोगों के परिवार कै घर देखने को मिलेंगै, वही नदी के वार की तरफ कूमंया, नेगी, रंगवाल, बिष्ट, जोशी,और राम,जाति के विभिन्न समुदाय के लोग एक ही गांव में अलग-अलग स्थान पर एक साथ आपस में भाईचारे के साथ रहते हुए मिलेंगे, जो गांव की एकता और अखंडता की मिसाल बीते हुए वर्षों से देते हुए आ रहे हैं ।
इस गांव के अंदर के स्थानों के विभिन्न नाम आपको यहां के लोगों द्वारा सुनाई दिए जा सकते हैं जैसे आर, पार, डुटगु,बाखली, चिण,बामणकोट, ढूंगिं, कनकेधार, और ऊपर की ओर रिखार ।
आगे रिखार से ऊपर की ओर चीड़ और देवदार के जंगलों की हरियाली, भिन्न प्रकार के वन्य जीव ओर यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हुए ओर चलते हुए दूसरे गांवौ कि तरफ पहुचा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।