मित्रो आज हम चर्चा कर आप लोगो को जानकारी उपलब्ध करायेगे कि कैसे गूगल अकाउट को सुरक्षा की दृष्टि से हम टू स्टेप वेरिफिकेशन करे। जिससे इन्टरनेट पर हमारे जीमेल अकाउंट की सुरक्षा मजबूत रहे। मित्रो सबसे पहले आप टू वेरिफिकेशन का तात्पर्य समझ ले इसका तात्पर्य होता है कि हमारे गूगल जीमेल अकाउंट को दो मोबाईल नम्बर के माध्यम से सुरक्षा को पुख्ता कर दे। जिससे कोई चाह कर भी इन्टरनेट पर गूगल जी मेल अकाउंट को कोई भेद ना सके।
क्योकि मित्रो हम गूगल पर तरह-तरह के सर्विस का उपयोग करते है। क्योकि आज के समय अधिकतर कार्य आनलाइन ही होने लगे है। जब भी हम हैकिंग का नाम सुनते है तो हमें ऐसे में यह सुनने को मिलता है कि उस कम्पनी का अकाउंट हैक हो गया। गूगल ने हैकिंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए अपने कस्टमर की सुरक्षा की दृष्टि से टू स्टेप वेरिफिकेशन को शुरू किया । जिससे जीमेल अकाउंट सहित जीमेल अकाउंट से सम्बन्धित सभी अकाउंट सुरखित रह सके।
मित्रो हम सबसे पहले अपने गूगल के जीमेल अकाउंट में यूजरनेम इन्टर करते है। इसके बाद हम अपना पासवर्ड इन्टर कर साइन इन होते है। अब ऐसे में जरा आप सोचिए यदि किसी तीसरे व्यक्ति को आपके गूगल जीमेल अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड पता चल गया तो वह आपके जीमेल अकाउंट को आसानी ये एक्सेस कर साइन इन हो सकता है। सम्भव है कि वह आपके अकाउंट का गलत इसतेमाल भी कर सकता है। जिसका परिणाम आप ही को भुगतने होगे।
गूगल जी मेल टू-स्टेप वेरिफिकेशन क्या होता है ?
मित्रो गूगल टू-स्टेप वेरिफिकेशन गूगल ने सुरक्षा के दृष्टि से इसकी शुरूआत की है। हम जब भी अपने जी-मेल अकाउंट को गूगल के टू-स्टेप वेरिफिकेशन को सक्षम कर देते है। तो ऐसे में गूगल सुरक्षा के दृष्टि से जब भी चाहे आप हो या कोई तीसरा पक्ष, जब भी कोई व्यक्ति अन्य डिवाइस से जी-मेल अकाउंट को साइन-इन करके लागिंन करेगा। तो ऐसे मे ंगूगल का टू-स्टेप वेरिफिकेशन सक्षम हो जाता है। और वह आपके अकाउंट को साइन इन नही होने देता। यदि आप अपने जी-मेल अकाउंट में साइन-इन होना चाहते है। तो गूगल की सर्विस आपके मोबाईल नम्बर पर एक 06 अंको का ओटीपी कोड भेजेगा। यानि की वन टाईम पासवर्ड भेजेगा। जब आप गूगल द्वारा भेजे गये 06 अंको का ओपीटी कोड को अपने मोबाइल से देख कर सबमिट करेगे इसके बाद आप अपना पासवर्ड सबमिट करेगें। तब जाकर आपका गूगल जीमेल अकाउंट लागिंन होगा। अब ऐसे में मान लीजिए आपके मोबाइल का एक मोबाइल नम्बर कही गुम हो गया। तो ऐसी स्थित में आपने जो टू-स्टेप वेरिफिकेशन के समय आपने जो दूसरा मोबाईल नम्बर सबमिट किया है। आप उस दूसरे मोबाईल नम्बर से अपने जी मेल अकाउंट को टू-स्टेप वेरिफिकेशन कर साइन इन हो सकते है। जिससे आपका गूगल का जी-मेल अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित हो जाता है। हां यदि आपने अभी तक अपना गूगल जी-मेल अकाउंट को टू-स्टेप वेरिफिकेशन कोड से समक्ष नही किया है तो इसे आप चाहे तो तुरन्त कर सकते है।
गूगल अकाउंट में Two step verification को कैसे Enable करे ?
मित्रो यदि आप अपने गूगल के जी-मेल अकाउंट पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन को सक्षम करना चाहते है। तो आपको इसके लिए कुछ दिये गये स्टेप को फालो करना होगा जिससे आपको अपने अकाउंट को टू-स्टेप वेरिफिकेशन कोड से सक्षम कर सके।
स्टेप-01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने Google my Account पर क्लिक करके जाए,यदि आपने साइन-इन नही किया है तो पहले साइन-इन कर ले।
स्टेप-02- इसके बाद अब आप Google my Account का पेज ओपेन होने के बाद आपको उसमें sign-in-and security tab के नीचे device activity and security events पर क्लिक करे।
स्टेप- 03
इसके बाद अब आपको password and sign-in method टैब के नीचे 2 step verification पर क्लिक करना है।
स्टेप- 04
इसके बाद अब आपको verification process की शुरूआत करना है,इसके लिए आप सबसे पहले Get started पर क्लिक करे।
स्टेप- 05
Get started पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपना google account का पासवर्ड फिर से reenter करके next पर क्लिक कर देना है।
स्टेप- 06
अब हम Lets”s set up your phone वाले पेज पर पहुच जायेगें जिसमें आपको निम्न स्टेप फालो करना है।
- 01-सबसे पहले आप वह मोबाईल नम्बर सबमिट करे जिस पर आपको 06 अंको का OTP CODE receive होगा।
- 02-यदि आपने मोबाइल नम्बर पर मैसेज के रूप् में ओटीपी कोड को प्राप्त करना चाहते है,तो आप इसके लिए Text message पर क्लिक कर दे।
- 03-यदि आप मोबाइल नम्बर पर ओपीटी फोन काल के रूप् में प्राप्त करना चाहते है। तो आप phone call को सलेक्ट करे।
- 04-इसके बाद अब आप अंत में Next बाटम पर क्लिक कर दे।
स्टेप- 07
इसके बाद आपने जो मोबाइल नम्बर रजिस्टर किया है,उसमें एक 06 अंको का ओटीपी कोड होगा। आपको उस कोड को Enter the code की जगह सबमिट करना होगा,इसके बाद आपको Next पर क्लिक कर दे।
नोट-आपको ठीक इसी तरह से अपने दूसरे मोबाइल नम्बर को भी सबमिट कर ऊपर दिये गये प्रक्रिया से वेरिफाई कर सकते है। जिससे आपका गूगल अकाउंट दो चरणो में सत्यापित हो जाये।
स्टेप- 08
इसके बाद अब हम अन्तिम स्टेज पर पहुच चुके है,अब आपको Turn on पर क्लिक करना है जिससे गूगल अकाउंट में two step verification enable हो जाये। अब आपका गूगल अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित है।
आवश्यक नोट- अब आप जब भी किसी नए डिवाइस या ब्राउसर में अपने गूगल अकाउंट के द्वारा लागिंन करेगें। तो आपको यूजर नेम और पासवर्ड करने के बाद रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर आपको एक ओटीपह कोड प्राप्त होगा। जिसमें 06 अंको का कोड होगा जिसको वेरिफाई करने के बाद ही आप अपने गूगल अकाउंट को एक्सेस कर पायेगे। यदि आप चाहे कि हम बगैर वेरिफाई के अपने गूगल अकाउंट में लागिंन हो जाए तो अब यह संम्भव नही। यानि की अब आप सुरक्षा के दृष्टिकोड से पूरी तरह से सुरक्षित हो गये है।
गूगल जी-मेल अकाउंट में two step verification disable या बंद कैसे करे ?
यदि आप इस गूगल अकाउंट में इस टू स्टेप वेरिफिकेशन को बंद या डिसेबल करना चाहते है। तो आपको नीचे दिये गये प्रोसेस को फालो करना होगा।
01-Google my account पर जाए।
02 -sign-in and security tab ds uhps device activity and security events पर क्लिक करे।
03-इसके बाद अब आपको password and sign-in method टैब के नीचे 2 step verification पर क्लिक करना होगा।
04-इसके बाद अब आपको Turn OFF पर क्लिक करते ही आपका गूगल अकाउंट में two step verification बंद हो जायेगा।
मित्रो अब मुझे उम्मीद है कि आप लोगो अपने गूगल अकाउंट में ने टू स्टेप वेरिफिकेशन करना अच्छी तरह से समझ गये होगें। फिर भी यदि आपको इस रिलेटेड पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इसके लिए आप लोग हमें ईमेल भेज कर या कमेन्ट के माध्यम से अपने समस्या को अवगत करा सकते हेै। जिससे आपके समस्या का निदान हो सके।
मित्रों आशा है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा ? यदि हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए !! हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।