पुलिस के खुलासे में हत्या करने वाले का अमानवीय कृत्य आया सामने
कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सिकरी के पास सोमवार को खेत के पास मिले अधेड़ व्यक्ति के शव के मामले में पुलिस ने हत्या व दुष्कर्म का मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की प्रकिया तेज कर दी है। वहीं कोतवाली पुलिस टीम ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया है। घटना के संबंध में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट के मुताबिक मूकबधिर छोटेलाल के साथ हत्यारे द्वारा दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने का अमानवीय शर्मनाक मामला सामने आया है। दर्ज मुकदमे में मृतक के भतीजे रामबचन पुत्र नकछेद निवासी सिकरी द्वारा कहा गया है कि मेरे चाचा छोटेलाल गूंगे थे,केवल बातो को समझते थे,जिन्हे गांव के रिश्तेदार संजय निवासी बैशन पुरवा हाता गुरसड़ा नौ बजे रात्रि को टहलाने घुमाने के बहाने घर से लेकर चले गये। काफी देर तक न लौटने पर और तलाश के बावजूद भी वह नहीं मिले। सुबह पता चला कि छोटेलाल मृत अवस्था में पीतांबर के खेत के पास पड़े हैं। जाकर देखा गया तो उनका शव पड़ा था। भतीजे ने उनके साथ दुष्कर्म की संभावना जताते हुए शरीर पर चोट का भी जिक्र किया है। मामले में वादी की तहरीर पर पुलिस ने अप्राकृतिक दुष्कर्म की धारा 377 व हत्या की सुसंगत धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा जनपद में हत्या से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगों के वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय गोण्डा के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज गोण्डा के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह थाना कोतवाली कर्नलगंज जनपद गोण्डा मय हमराह टीम के हत्या के वाँछित अभियुक्त संजय निवासी बैशन पुरवा हाता गुरसड़ा को चौरी मोड़ से गिरफ्तार किया गया,जिसे आवश्यक व विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारकर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, उ0नि0 शादाब आलम,उ0नि0 अजय कुमार सिंह,कां0 विजय कुमार,कां0 विकास प्रजापति,महिला आरक्षी गोल्डी मिश्रा, श्वेता सिंह मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।