गोण्डा। मनकापुर रेलवे स्टेशन से भगवान श्री राम की पावन जन्म स्थली श्री अयोध्या आने जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद होने से दूर दराज से आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों को इस पावन धाम पर पहुंचने के लिए डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। जो अनाप-शनाप पैसे लेकर तीर्थ यात्रियों को श्री अयोध्या जी पहुंचाते हैं। पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद होने से दैनिक यात्री, व्यापारी, नौकरी करने वाले, मेलारथी, छात्र- छात्राओं को स्कूल आने जाने में विवस होकर डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। मानस मंगल दल सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष आरके नारद ने माननीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णो जी के पास ट्वीट कर एवं रजिस्टर्ड पत्र भेज कर लोगों की समस्याओं से अवगत कराने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कोरोना की वजह से अगर रेल को भारी घाटा हुआ है, तो ट्रेनों का संचालन बंद करने से घाटा पूरा नहीं हो सकता ट्रेन चलने से ही घाटा पूरा किया जा सकता है। यात्रियों की आवश्यकताओं को देखते हुए टिकट के दामों में बढ़ोतरी अगर कर दिया जाए तो भी रेल से सफर करने में लोगों को अच्छा महसूस होता है। उन्होंने यह भी पत्र में लिखा है कि रेल द्वारा सभी ट्रेनों का टिकट खिड़की से नहीं दिया जा रहा है फिर भी यात्री प्लेटफार्म टिकट लेकर सभी गाड़ियों में जुर्माना अदा करके यात्रा कर रहे हैं। मानस मंगल दल के अध्यक्ष ने यात्रियों की आवश्यकताओं को देखते हुए मनकापुर- अयोध्या, गोरखपुर- अयोध्या तथा गोंडा- बनारस इंटरसिटी ट्रेन के शीघ्र चलवा ने तथा सभी ट्रेनों में पूर्व की भांति कोरोना नियमों का पालन कराते हुए खिड़की से टिकट दिलाए जाने की मांग की है। जिससे रेल का घाटा भी पूरा होगा और यात्रियों को रेल से सफर करने में सुविधाएं भी मिलेंगी। मांग करने वालों में हरिदत्त मिश्रा, दीनानाथ गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता नगर पंचायत अध्यक्ष, वैभव सिंह सभासद शास्त्री नगर, पूजा मनमोहिनी, दिव्या दिव्यदर्शनी, शिवा प्रियदर्शनी, अमरदीप, राजदीप, रामगोपाल मोदनवाल, श्रवण कुमार शर्मा मनकापुर नगर की महिलाएं कई विद्यालयों के बच्चों ने हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र माननीय रेल मंत्री के पास प्रेषित किया है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।