आज के समय की तुलना अगर प्राचीन समय के साथ करे तो, हमारे आज के आधुनिक युग मे कई सारी खुबिया दिखाई देती है। प्राचीन काल मे लोग आने जाने के लिए या तो पैदल चलते थे या बैलगाडी का इस्तेमाल करते थे। आज के समय मे अगर हम देखे तो कई प्रकार की गाड़ियाँ आपको बाजारों मे घूमती – फिरती दिख जाएगी। इन गाड़ियों मे साईकिल, मोटरसाईकिल , कार, जीप , और भी इस तरह के बहुत से दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन और हाईवे पर तो कई बडे बडे ट्रक घुमते हुए दिखाई देते है। इनकी गाड़ियों मे से एक है ऑटो वाहन, क्या आपको पता है की सर्वप्रथ ओटो वाहन का इस्तेमाल कब हुआ था व कहा हुआ ओटो का आविष्कार किसने किया एवं किसने किया था? अगर नही तो, इस प्रकार की जानकारी के लिए आप इस लेख को अंत तक पढे ताकि आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी मिल सके।
ऑटो वाहन क्या होते है ?
सामान्य भाषा में बात करे तो एक ओटो एक प्रकार का वाहन होते है तो लोगो को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने मे काम में आता है वही यह ट्रांसर्पोट के लिए भी काम मे लिया जाता है। दुनिया मे जिस प्रकार से आधुनिक क्रांति हो रही है उसी तरह से वाहनों की भारी डिमांड भी बढ रही है।
ऑटो का आविष्कार किसने किया ?
यह बात है 1886 की तब दुनिया ने पहली बार एक 3 पहियों वाली एक कारनुमा साईकिल देखी थी। दुनिया के वे पहले व्यक्ति जिनको कार का आविष्कार माना जाता है उसे दूनिया Kerl Benz के नाम से जानती है। इस को कार की पहली खोज मानी जाती है तथा इसके पहले 1880 मे दूनिया ने पहली बार एक लंबी दूरी तय करने वाली गाडी देखी। दुनिया ने जब पहली बार कार देखी तो वह एक सामान्य इंजन नुमा कार थी।
दूनिया के पहले ऑटो के बारे मे कुछ तथ्य –
- जब दूनिया ने पहली कार देखी वह एक साईकिल प्रकार की 3 पहियों वाली कार थी, इस ओटो मे एक इंजन लगा हुआ था।
- दूनिया मे बने पहले ओटो का नाम Motorwagen था तो वर्तमान मे कई नामों से जाना जाता है जैसे कार, मोटरसाइकिल इत्यादि।
- पहली बार बने ओटो मे एक 95CC का हल्का इंजन लगा हुआ था जिसमे पेट्रोल का उपयोग किया जाता था, इसमे लगे इंजन को स्वयं Kerl Benz ने डिज़ाइन किया था।
- पहली बार बने ओटो मे कई Parts लगे हुए थे जैसे गियर, स्पार्क प्लग, वाटर रेडिएटर इत्यादि।
- कई ऐतिहासिक सूत्रों की बात करे तो उन्होने यह कार 1885 मे बना ली थी परन्तु उस कार को 1886 मे पेटेंट कराया व दूनिया के सामने यह कार 1886 मे आई थी
- सर्वप्रथम 1886 मे Kerl Benz ने अपनी मौटरवैग के 2 और माॅडल बनाये जिनको तत्कालीन समय मे मौटरवैग – 2 व मौटरवैग – 3 के नाम से जानी गई, इनमे से माॅडल नम्बर 3 की सामान्य स्पीड 16 किमी प्रति घंटा थी।
- 1886 मे बनी इस मोटरवैग की पहली बार दूरी उनकी पत्नी ने तय की थी जो तकरीबन 105 किलोमीटर थी। इस दूरी को उनकी पत्नी द्वारा 5 अगस्त 1888 को अपने दो बच्चों के साथ तय की गई थी।
- 1886 मे बना यह दूनिया का पहला 3 पहिया वाहन था।
ऑटो के अविष्कारक Kerl Benz के बारे मे कुछ सामान्य जानकारी –
दूनिया को कार दिखाने वाले मुख्यतः Kerl Benz जर्मनी के प्रसिद्व व्यक्ति है इनका जन्म 25 नवम्बर 1944 को जर्मनी देश के Mühlburg, Karlsruhe नामक शहर मे हुआ था। उन्होने अपने जीवनकाल मे कई आविष्कार किये जिसमे से ओटो मोटरसाइकिल भी एक है। उन्होने सन् 1886 मे अपने द्वारा बनाई गई दूनिया की पहली ओटो गाडी को पेटेंट करवाया था, इनकी बदौलत ही हम लोग घंटों की दूरी कुछ मिनटों मे तय हर लेते है। इनकी परिवारीक स्थिति के बारे मे पता करे तो आपको बता दे की इनके पिताजी की मृत्यु उनके बचपन मे ही हो गई थी जिसके परिवार की पूरी स्थिति इन पर आ गई जिसके बाद उन्होने खुद को जैसे तैसे संभाला व अपनी पढाई को जारी रखा। उन्होने अपने जीवन के केवल 19 साल के छोटे समय मे ही Machanical Engineer की डिग्री हासिल कर ली थी। अपनी डिग्री को पूरी करने के बाद उन्होने जर्मनी मे ही कंपनियों में मेकैनिकल डिज़ाइनर का कार्य करना आरम्भ किया और घर मे कुछ हाथ बताने लगे। सन् 1871 में उन्होने अपने जीवन की पहली वर्कशाॅप Start की जिसे Iron Foundry and Mechanical Workshop start के नाम से जाना जाता है। उनकी कम्पनी के एक साल के बाद ही उनकी होने वाली पत्नी ने इनकी कम्पनी मे उनके साथी के ही शेयर खरीद लिये और Kerl Benz के साथ काम करना Start किया। ओटो के आविष्कार के 12 साल बाद ही उन्होने 2 इंजन वाले एक और ओटो का निर्माण किया जो की पूर्व मे बनी ओटो से एडवांस थी एवं इसका पेटेंट 1879 मे पूरा प्राप्त कर लिया। इसके बाद ने और भी कई आविष्कार किये जिनमे से यह कुछ मुख्य है – “speed regulation system, ignition using white power sparks with battery, spark plug, carburetor, clutch, gear shift and, water radiator”.
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।