क्या आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का सही तरीके से SEO करना चाहते हैं ? तो आपके लिए यह जानना बहुत जरुरी है की Off Page SEO क्या है (What is Off Page SEO in Hindi)| जिससे आपकी Website Google के Search Engine Results Pages(SERPs) में जल्दी रैंक कर जाएँ| MOZ SEO tool के अनुसार, लगभग ब्लोग्गेर्स अपना 30% समय Off Page SEO पर और 70% समय On Page SEO पर देते है। क्या आपको लगता है की यह सही है? मेरे अनुसार भी यह सही हैं एक ब्लॉगर को अपना ज्यादातर समय कंटेंट लिखने में देना चाहिए। लेकिन इसका मतलब यह नहीं हैं की आप अपनी वेबसाइट का Off Page SEO ना करे। Off Page SEO भी SEO का जरुरी अंग है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट ranking और traffic को आसानी से बड़ा सकते है। इसीलिए इस आर्टिकल मै आपको बताऊंगा की Off Page seo क्या है, सही तरह से Off Page seo कैसे करें, और , Backlink बनाने के महत्वपूर्ण तरीके क्या है। यदि आप Off Page SEO सही तरीके से करना
ऑफ पेज एसईओ क्या है?
जब हम पोस्ट को पब्लिश कर चुके होते हैं उसके बाद अपनी साइट की रैंकिंग में सुधार करने के लिए जो एसईओ या link building करते हैं, उसे ऑफ़ पेज एसईओ कहते हैं। जैसे Guest posting, Social Networking, Article submission, Forum & blog marketing इत्यादि। यदि आप inbound और outbound link क्या है और कैसे करे को नहीं जानते है तो आप इसके लिए इस आर्टिकल को पढ़े - inbound और outbound link क्या है ?
बहुत से ब्लोगर्स इस तरह के search engine optimization को इग्नोर कर देते हैं इसका मुख्य वजह होता है उनमें इसके प्रति जागरूकता की कमी। यकीन मानिये यदि आप ऑफ़ पेज एसईओ को करना इग्नोर कर देंगे तो आप अपने ब्लॉग पर चाहे जितनी अच्छी क्वालिटी की पोस्ट डालिए वो सर्च रिजल्ट में फस्ट पेज पर आना लगभग संभव नहीं है। यदि आप ऑनलाइन आर्टिकल ऑप्टिमाइजेशनके साथ साथ ऑफ़लाइन सामग्री अनुकूलन वैध तरीका में करते हैं तो इससे आपको कुछ ही दिन में अविश्वसनीय परिणाम मिलना शुरू हो जायेगा। इसके द्वारा आप अपने ब्लॉग पर उच्च गुणवत्ता के ट्रैफिक प्राप्त कर पाएंगे।
ऑफ़ पेज एसईओ कैसे करें-
अब बात आती है ऑफ़ पेज एसईओ कैसे करें ? ऑफ़ पेज एसईओ को करने के लिए इसकी कुछ तकनीक। उनको ठीक से समझ कर प्रयोग करना होता है। जैसे Domain Authority, Brand Building और Backlink यह कुछ तकनीक ऑफ़ पेज एसईओ में शामिल होती हैं। इनके प्रयोग से आप अपनी वेबसाइट को रैंक करवा सकते हो। तो चलिए इनको एक एक करके समझते हैं।
डोमेन प्राधिकरण Domain Authority
Domain Authority जिसे शार्ट में [DA] भी कहते हैं, यह एक प्रकार का स्कोर होता है जो सर्च इंजन में किसी वेबसाइट की प्रतिष्ठा को दर्शाता है। दुनिया की सबसे पुरानी Search Engine Company Moz ने Domain Authority को बनाया है। Domain Authority का Score 1 से लेकर 100 तक होता है। जिन वेबसाइट की Domain Authority जितनी ज्यादा होती है वह Google पर उतनी ही ज्यादा Top पर Rank करता है। Domain Authority ज्यादा होने से यह होता है की जब हम उन वेबसाइट पर कोई नई पोस्ट पब्लिश करते हैं तो हमारी Post Google पर सबसे ऊपर आ जाती है जिससे पोस्ट पर ट्रैफिक ज्यादा आता है। यदि आपकी वेबसाइट में अच्छे Quality Backlinks हैं, तो आपकी Domain Authority में 35% प्रभाव आपकी वेबसाइट की Backlinks से पड़ता है जिससे DA बढ़ जाता है। YouTube, Facebook, Amazon इन सभी का Domain Authority Score 95 से 97 तक है इसलिए Google पर ये Top पर Rank करते हैं और विजिटर का इन पर विश्वास भी होता है।
ब्रांड निर्माण
ऑफ़ पेज एसईओ, की एक Technique Brand Building भी है, जब कोई वेबसाइट बहुत ज्यादा फेमस हो जाता है तो वह एक ब्रांड बन जाती है। ब्रांड बन जाने के बाद SEO का इस पर ज्यादा कोई प्रभाव नहीं पड़ता। ऐसी वेबसाइट को विजिटर सर्च इंजन में खुद ही सर्च करते हैं और इन वेबसाइट पर विजिट करने लगते हैं। इस प्रकार की ब्रांड वेबसाइट को Google के Bots search engine में टॉप पर रैंक करते हैं तथा Google इन वेबसाइट को Google Brand Awards में शामिल कर लेता है। जब Websites Google Brand Awards में शामिल हो जाती हैं तो इन पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा आने लगता है जिससे यह वेबसाइट्स ग्रो करने लगती हैं क्योंकि ऐसी वेबसाइट पर विजिटर को विश्वाश भी बहुत ज्यादा होता है। इन Brand Websites का DA Score बहुत High होता है। अगर विजिटर सर्च इंजन में कुछ सर्च करते हैं तो सर्च रिजल्ट में वह उन्ही वेबसाइट को Click करना पसंद करते हैं जो ब्रांड वेबसाइट होता हैं। क्योंकि इन वेबसाइट पर विजिटर को विश्वाश होता है जिससे इन वेबसाइट का CTR भी बढ़ जाता है।
बैकलिंक
बैकलिंक क्या है, इसे Inbound या incoming link भी कहते है। जब किसी वेबसाइट का लिंक दूसरी वेबसाइट के कंटेंट में जोड़ दिया जाता है तो वह लिंक ही बैकलिंक कहलाता है। यदि कोई पॉपुलर वेबसाइट है जिस पर बहुत अच्छा ट्रैफिक आता है अगर वो आपकी वेबसाइट का लिंक उसकी वेबसाइट के किसी ब्लॉग पोस्ट में एड कर देता हैं तो आपको बैकलिंक के साथ साथ ट्रैफिक भी मिलेगा तो एक लक्षित होगा। मुझे लगता हैं की बैकलिंक के बारे में आपको ज्यादा बताने की जरुरत नहीं है आपको इसके बारे में जानकारी होगी| क्योंकि एसईओ मार्किट में बैकलिंक की काफी ज्यादामांग है। आपको भी अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाना होगा जिससे आपके वेबसाइट की Domain authority बढ़ सके। और जब आपकी वेबसाइट का DA बढ़ेगा तो रैंकिंग अपने आप ही सुधार होने लगेगा।
क्या आप जानते हैं की बैकलिंक भी दो प्रकार के होते हैं ? Dofolllow और Nofollow:
Do follow बैकलिंक वह बैकलिंक है जब वह वेबसाइट में एड किया जाता है तो वह website Google को सजेस्ट करता है की इस लिंक पर click करके विजिटर को जो आर्टिकल मिलेगा वह हमारे कंटेंट सेसे मिलता जुलता होगा। जिससे स्पैम के चांस काफी घट जाते हैं और यूजर को भी बढ़िया कंटेंट मिलता है। जैसे यदि आप जैसे गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी और वेबसाइट को बैकलिंक देगा तो वह Do folllow backlink होगा। क्योंकि हम उस वेबसाइट का कंटेंट पढ़ने के बाद ही उसे लिंक देंगे।
Nofollow बैकलिंक को कमजोर लिंक भी कहते है। जब वेबसाइट गूगल को यह सलाह नहीं देता की इस लिंक पर क्लिक करके विजिटर को एक प्रासंगिक सामग्री मिलेगा। यह ज्यादातर सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Twitter और ओपन सोर्स वेबसाइट जैसे Quora, article submission websites.
दोनों ही बैकलिंक आपके लिए अच्छा काम करता है। यदि आपका वेबसाइट से विजिटर जल्दी जम्प करने लगते है तो इससे बाउंस रेट बढ़ता है। इसलिए आपका ये जानना बहुत जरुरी है की Off Page SEO क्या है और अपने पोस्ट के लिए बैकलिंक कैसे बनाये।
बैकलिंक बनाने के महत्वपूर्ण तरीके-
यदि आप अपनी वेबसाइट का off page seo करते हैं तो आपको यह पता ही होगा की बैकलिंक off page seo के लिए कितना महत्वपूर्ण है। परन्तु क्या आपको पता है की सही तरीके से बैकलिंक कैसे बनाये जाते हैं ? अगर नहीं तो आप इसके लिए नीचे दिए गए आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही आप इनके मदद से इसे पढ़ कर प्रयोग भी कर सकते है।
-ऑफ़ पेज एसईओ तकनीक में सोशल मीडिया का योगदान
सोशल नेटवर्किंग का मतलब हम सभी जानते हीं हैं कि आज इनका महत्त्व कितना बढ़ गया है। कोई भी घटना या खबर के बारे में हम तुरन्त सोशल मीडिया के द्वारा जान लेते हैं। सोशल नेटवर्किंग आज हमारे लिए जरुरत बन गया है। कोई भी चीज का प्रचार करना सोशल नेटवर्किंग के द्वारा बहुत आसान हो गया है। अगर आप अपने व्यवसाय, वेबसाइट या ब्लॉग को लोकप्रिय बनाना चाहते हैं, तो इन कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के साथ लोगों से जुड़ना बहुत आवश्यक है। आपको सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, आदि पर अकाउंट बनाना जरुरी है। अकाउंट बन जाने के बाद आप अपनी ब्लॉग को इन सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सक्रीय रूप से प्रचार और शेयर करते रहें।
अभी सोशल मीडिया के द्वारा किसी भी चीज का प्रचार करना बहुत आसान है। जैसे, फेसबुक पर हम अपने दोस्तों या किसी अन्य के साथ किसी भी फोटो को आसानी से शेयर कर सकते हैं। उसी प्रकार हम अपनी वेबसाइट को या अपनी किसी भी व्यवसाय को इन सोशल मीडिया साइट्स पार आसानी से दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं, और इसे बहुत लोकप्रिय बना सकते हैं। इस प्रकार इन सभी लोकप्रिय सोशल मीडिया में Active होकर अपनी वेबसाइट और व्यवसाय का प्रचार करते रहें। इससे आपकी साईट की ट्रैफिक बढ़ जाएगी और बैकलिंक भी प्राप्त होगा, जो आपके वेबसाइट की सर्च रैंकिंग सुधारने में मदद करेगा।
सर्च इंजन में सबमिशन
Off Page SEO techniques के अंतर्गत सर्च इंजन में अपनी लिंक, कंटेंट और पेज को सबमिट करना बहुत हीं महत्वपूर्ण है। इससे वेबसाइट का गूगल सर्च रिजल्ट में सुधार होता है। सर्च इंजन प्रायः हमारी वेबसाइट को खोज हीं लेता है, पर इसमें थोड़ा समय लग सकता है। अतः इस प्रकिया में तेजी लाने के लिए आप अपनी साईट को सर्च इंजन जैसे -गूगल - गूगल सर्च कंसोल में वेरीफाई कैसे करे - यूआरएल व साइटमैप को गूगल सर्च कंसोल में कैसे सबमिट करे ? , बिंग , याहू , यांडेक्स यांडेक्स में साइट मैप सबमिट करे ,आदि में जमा कर सकते हैं।
सीधे Search Engine में जमा करने से फायदा ये होता है कि अगर कोई भी आपकी कन्टेन्ट से सम्बंधित कुछ भी सर्च इंजन में सर्च करता है। तो सर्च रिजल्ट पेज पर ये सब जल्दी आ जाते हैं।
इन सब के बावजूद कन्टेन्ट की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने की आवश्यकता पड़ती है। क्योंकि गूगल बेहतरीन कन्टेन्ट पर ज्यादा फोकस करता है और कन्टेन्ट की गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान देता है। और आप भी गूगल में सर्च करते वक्त जरूर देखते होंगे कि अच्छे कन्टेन्ट गूगल के प्रथम पेज पर आते हैं।
फोरम पोस्टिंग
Off Page SEO के रूप में जब कभी हम ऑनलाइन अपनी ब्लॉग से सम्बंधित किसी भी सर्च फोरम पर लोगों के सवालों का जबाब देते हैं। उन्हें किसी भी चीज के लिए रिप्लाई करते हैं, और सुझाव और राय देते हैं, तो इसे फोरम पोस्टिंग कहा जाता है।
यहाँ पर हम अपनी ब्लॉग या वेबसाइट की लिंक भी दे देते हैं, “फॉलो फोरम” के रूप में। जो सर्च इंजन को हमारी साइट को क्रॉल करने में मदद करता है। इससे हमारी साइट पर क्लिक मिलते हैं और रैंकिंग में सुधार होता है।
सोशल बुकमार्किंग
सोशल बुकमार्किंग साईट ऐसी साइट्स होती हैं जिनपर इन्टरनेट यूजर अपनी ब्लॉग पोस्ट, आर्टिकल, वेबपेज, फोटो, विडियो आदि को शेयर करते हैं। सोशल बुकमार्किंग साईट हमारी वेबसाइट और ब्लॉग के प्रचार और विज्ञापन के लिए एक अच्छे साधन हैं। जहाँ हम अपनी नए ब्लॉग पोस्ट, आर्टिकल, फोटो आदि को मुख्य सोशल बुकमार्किंग साईट जैसे,
आदि पर शेयर कर सकते हैं। Search Engine इन सभी साइट्स को बहुत पसंद करते हैं, क्योंकि इनपर कन्टेन्ट को बहुत बार अपडेट किया जाता है। अतः Off Page SEO techniques के रूप में सोशल बुकमार्किंग साइट्स बहुत महत्वपूर्ण है। जहाँ पर हम अपनी पोस्ट, आर्टिकल, वेबपेज, फोटो आदि को सबमिट करते हैं और इन सबके लिंक के माध्यम से लोग हमारी साईट पर आते हैं।
ब्लॉग डायरेक्टरी सबमिशन
Off Page SEO ब्लॉग डायरेक्टरी सबमिशन, सोशल बुकमार्किंग के जैसा हीं काम करता है। शुरुआत में किसी भी नए ब्लॉग के लिए ज्यादा विजिटर मिल पाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में हम अपनी ब्लॉग पोस्ट को अलग-अलग ब्लॉग डायरेक्टरी साईट में सबमिट कर सकते हैं। जैसे,
डायरेक्टरी सबमिशन से बैकलिंक प्राप्त होता है, जो हमारी ब्लॉग के लिए अच्छा होता है। यही बैकलिंक ज्यादा ट्रैफिक और रैंकिंग दिलाने में सहायता करते हैं। इसके साथ हीं साथ नए विजिटर को भी हमारे ब्लॉग से कनेक्ट करता है। डायरेक्टरी सबमिट करते समय एक सही डायरेक्टरी और केटेगरी का चुनाव करें, उसके बाद हीं सबमिट करें।
ब्लॉग कॉमेंटिंग
आपसे मिलते जुलते किसी दूसरे ब्लॉग पर जाकर अपनी कमेन्ट पोस्ट कर सकते हैं। इससे फायदा यह होता है कि कमेन्ट सेक्शन में हीं वेबसाइट की लिंक ऐड करने के लिए भी एक जगह दिया रहता है। वहाँ आप अपनी ब्लॉग की लिंक को पोस्ट कर सकते हैं। और इस लिंक के माध्यम से उस ब्लॉग के विजिटर आपके ब्लॉग पर आते हैं, जिससे साइट की ट्रैफिक बढ़ती है। आपकी कमेन्ट सेक्शन के वेबसाइट की लिंक को Search Engine द्वारा भी क्रॉल किया जाता है। जो आपकी साइट की ओर इंगित करने में मदद करता है। इसलिए पहले से पॉपुलर ब्लॉग पर या प्रश्न-उत्तर के साईट पर आप अपनी कमेन्ट, ब्लॉग के लिंक के साथ पोस्ट कर सकते हैं। यदि आप ब्लॉग कमेंटिंग करना नहीं जानते है तो आप इसके लिए इस आर्टिकल को पढ़े - ब्लॉग पर कमेंट करे ट्रैफिक कैसे बढ़ाए ।
लिंक की अदला-बदली
Off Page SEO techniques के रूप में लिंक अदला-बदली आपकी वेबसाइट और ब्लॉग के प्रचार और विज्ञापन का लोकप्रिय साधन है। जहाँ हम अपने ब्लॉग की लिंक को किसी दूसरे के मिलते-जुलते ब्लॉग के साथ शेयर करते हैं। अगर आप एक यूनिक और बेहतरीन कन्टेन्ट अपनी साइट के लिए लिखते हैं, तो कई लोग इसे अपनी ब्लॉग में लिंक करना चाहते हैं। और यहीँ से सुरुआत होती है लिंक अदला-बदली की। अगर आप किसी दूसरे की ब्लॉग की कन्टेन्ट को अपनी ब्लॉग में कॉपी या लिंक के रूप में डालते हैं। तो उस ब्लॉग का निर्देश भी नीचे डाल दें कि ये कन्टेन्ट इस ब्लॉग से लिया गया है। साथ हीं साथ उस ब्लॉग के मालिक से भी अनुमति प्राप्त कर लें। आप अपने ब्लॉग की कन्टेन्ट को भी किसी दूसरे के मिलते-जुलते कन्टेन्ट में लिंक के रूप में डलवा सकते है। अतः इस प्रक्रिया द्वारा आप अपनी मुख्य लिंक या ब्लॉग की लोकप्रियता को बढ़ा सकते हैं।
आर्टिकल सबमिशन
जब अपनी ब्लॉग के लिए कोई आर्टिकल लिखें, तो उसे लोकप्रिय आर्टिकल सबमिशन साइट पर सबमिट या जमा कर दें। ये भी आपकी आर्टिकल और ब्लॉग के प्रचार के लिए एक बहुत अच्छा उपाय है। इन सभी साइट में जमा करने से पहले आपकी कन्टेन्ट यूनिक होनी चाहिए। जिस कन्टेन्ट की क्वालिटी सही नहीं होई है, उन्हें अस्वकृत भी कर दिया जाता है। जमा करते वक्त कन्टेन्ट की टॉपिक का सेलेक्ट करें और एक अच्छा नाम भी दें। आर्टिकल सबमिशन साइट हैं-
डाक्यूमेंट्स शेयरिंग
डाक्यूमेंट शेयरिंग के द्वारा भी हम अपनी साईट या ब्लॉग का प्रचार और विज्ञापन कर सकते हैं। अपनी साईट और ब्लॉग से सम्बंधित एक सठिक और आकर्षक कन्टेन्ट create करें और इसे पीडीएफ में कन्वर्ट करके डॉक्यूमेंट के तौर पर पर्मुख डाक्यूमेंट्स शेयरिंग साईट जैसे,
आदि पर शेयर कर दें। इससे ब्लॉग का फ्री में प्रचार और ट्रैफिक में बढ़ोतरी होगी। नए लोग इस साईट और ब्लॉग से जुड़ेंगे।
गेस्ट पोस्टिंग
गेस्ट पोस्टिंग का मतलब है किसी दूसरी साइट या ब्लॉग के लिए पोस्ट और आर्टिकल लिखना। मान लीजिए किसी लोकप्रिय साइट या ब्लॉग को बहुत सारी पोस्ट और आर्टिकल की अवश्यकता है और उसका मालिक चाहता है कि उसके ब्लॉग के लिए कोई दूसरा राइटर भी आर्टिकल लिखे और पोस्ट करे। तो इसके लिए आप गेस्ट राइटर के तौर नियुक्त हो सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि जहाँ पर आप गेस्ट राइटर के तौर पर जिस वेबसाइट या ब्लॉग के लिए लिखते हैं। वह एक लोकप्रिय साइट होनी चाहिए। साथ हीं साथ उसकी रैंकिंग भी अच्छी होनी चाहिए। Off Page SEO techniques के रूप में गेस्ट पोस्टिंग से Backlinks मिलता है। दूसरे की लिए लिखने के कारण लोग आपसे और आपकी साइट या ब्लॉग से परिचित होते हैं। जो किसी भी ब्लॉग के लिए रैंकिंग सुधारने और अधिक लोगों को ब्लॉग पर लाने में मदद करता है।
फोटो शेयरिंग साइट्स
फोटो शेयरिंग साईट भी Off Page SEO के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। जो यूनिक फोटो हम अपनी आर्टिकल और पोस्ट में इस्तेमाल करते हैं, उसे मुख्य फोटो शेयरिंग साईट जैसे,
आदि पर शेयर कर सकते हैं। इन साईटों पर फोटो शेयर करते समय आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट की युआरएल लिंक भी ऐड कर दें। इसके साथ हीं साथ टाइटल टैग, फोटो का विवरण, एअलटी टेक्स्ट भी इस्तेमाल करें। इससे यह होगा की जब कोई आपकी फोटो को डाउनलोड या शेयर करेगा, तो आपके ब्लॉग का युआरएल लिंक भी दिखाई देगी। अतः इस लिंक पर क्लिक होने के मौके ज्यादा होंगे, जिससे साईट की रैंकिंग और विज्ञापन दोनों में मदद मिलेगी। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि फोटो शेयरिंग साईट भी हमारे ब्लॉग को सफल बनाने में मददगार होते हैं।
विडियो सबमिशन
फोटो शेयरिंग की तरह हीं अगर अपाने ब्लॉग के लिए कोई विडियो बनाई है, तो उसे
आदि साईट पर सबमिट कर सकते हैं। इस विडियो शेयरिंग के द्वारा भी आपके ब्लॉग और वेबसाइट के प्रचार और विज्ञापन में मदद मिलेगा। अतः विडियो के मध्यम से भी ब्लॉग को लोकप्रिय बनाया जा सकता है।
लोकल क्लासिफाइड साइट्स
बहुत सारे लोकल क्लासिफाइड साइट्स हैं, जिनपर भी हम फ्री में अपनी ब्लॉग या वेबसाइट का विज्ञापन दे सकते हैं। जैसे,
आदि। इस प्रकार हम इन साइट्स पर फ्री में प्रचार कर सकते हैं और नए ग्राहक तथा ब्लॉग की लोकप्रियता हासिल कर सकते हैं।
आर्टिकल और पोस्ट का रिव्यु
आप किसी दुसरे लोकप्रिय ब्लॉग की आर्टिकल पढ़ कर वहाँ अपनी रिव्यू छोड़ सकते हैं। उस रिव्यू के अंदर आपके ब्लॉग का यूआरएल लिंक भी ऐड कर दें, जिसे लोग फॉलो करके आपकी वेबसाइट पर आएँगे। अगर अलग-अलग साईट और ब्लॉग पर जाकर आप किसी विशेष आर्टिकल या पोस्ट के बारे में रिव्यू लिखते हैं। तो इससे भी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की लोकप्रियता बढ़ती है और ब्लॉग का प्रचार होता है। अतः Off Page SEO के अंतर्गत किसी दूसरे ब्लॉग पर रिव्यू लिखना, आपके ब्लॉग की ट्रैफिक और प्रचार का अच्छा उपाय है।
सवालों का जवाब देना
“Answers.Yahoo” और “Quora” जैसे साईट में भाग लेकर हम लोगों के विभिन्न तरह के सवालों का जवाब दे सकते हैं। जहाँ हमारी ब्लॉग का प्रचार और विज्ञापन भी हो जाता है, क्योंकि वहाँ पर सवालों के जवाब देते वक्त हम अपनी साईट की लिंक भी दे सकते है। अतः लोग उस लिंक लो फॉलो करके हमारी वेबसाइट पर आते हैं, जिससे हमें बढ़िया ट्रैफिक मिलती है। Off Page SEO techniques के रूप में अलग अलग साईट या फोरम पर अपनी ब्लॉग से सम्बंधित लोगों के सवालों के जवाब देना भी वेबसाइट और ब्लॉग के प्रचार का बढ़िया साधन है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: ऑफ पेज एसईओ-
कुछ ब्लॉगर को Off Page SEO से related बहुत सारे सवाल होते हैं जिनके वह जवाब चाहते हैं । पर उन्हें वह कही मिल नहीं पाते इसीलिए मैंने कुछ जरुरी सवाल चुनें हैं और नीचे उनका जवाब देने की कोशिश की है।
प्रश्न - क्या backlinks 2021 में ख़तम हो जाएँगी?
उत्तर - जब तक SEO है तब तक Off Page SEO रहेगा और तब तक Backlinks की जरुरत भी रहेगी । हाँ यह बात अलग है की Google के आने वाले updates में इसके महत्त्व थोड़ा काम हो सकता हैं पर यह इसकी जरुरत काम नहीं होगी । Google देख रहा है की लोग backlinks की आड़ में काले काम कर रहें है बेकार कंटेंट वाली websites भी रैंक कर जाती है क्योंकि वह backlinks ही बना लेती है। इसीलिए Google अब quality content पर ज्यादा ध्यान दे रहा है जिससे वो अपने यूजर को ज्यादा बेहतर results दिखा पाए । इसीलिए अगर आपने कोई वेबसाइट बनाई है या बनाने वाले हैं तो अपना ज्यादातर ध्यान content को बेहतर करने की कोशिश करियेगा । backlink भी बनाइयेगा पर बड़े scale पर बिलकुल नहीं।
प्रश्न - क्या अपनी वेबसाइट का Off Page SEO करना जरुरी है?
उत्तर - SEO के तीन जरुरी pillars हैं On page SEO, Off Page SEO, Technical SEO अगर इन तीनों में से आपने किसी एक को भी छोड़ दिया तो आप अपनी वेबसाइट को grow नहीं कर पाएंगे| जैसा की मैंने बताया है की off page seo में बहुत सारी जरुरी techniques आती हैं जैसे domain authority, brand building, relevancy और backlinks इन सभी चीजों को करना बहुत जरुरी है।
प्रश्न - Off Page SEO On Page SEO से कितना अलग है?
उत्तर - भले ही Off Page और On Page दोनों SEO के लिए ही use किये जाते हैं पर ये दोनों एक दूसरे से बहुत अलग अलग होते हैं On Page SEO content लिखते समय किया जाता है और Off Page SEO content लिखने के बाद blog post को बा हर से support करने के लिए किया जाता हैं। On Page SEO करने से आपकी वेबसाइट की relevancy और readability काफी बढ़ जाती है। पर आपको दोनों पर ही ध्यान देना पड़ेगा जिससे की Google आपकी वेबसाइट को समझ सके और रैंक कर सके।
मित्रो मुझे अब उम्मीद है कि आप लोगो ने ऑफ पेज एसईओ क्या है और कैसे करे को अच्छी तरह से समझ गये होगें। फिर भी यदि आप लोगो को इस आर्टिकल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होता है। तो आप लोग इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से या कमेन्ट करके या दूरभाष पर सम्पर्क करके अपने समस्या को साझा कर सकते है। जिससे आपके समस्या का निदान हो सके। यदि आप ऑफ पेज एसईओ क्या है और कैसे करे के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।