मित्रो जैसा कि हम सभी जानते है कि यदि इंटरनेट पर कुछ भी खोजना है तो, गूगल सर्च इंजन पर जा कर टाइप कर और उसका रिजल्ट तुरंत प्रदर्शित है । ठीक इसी प्रकार जब हम कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनातें हैं, तो हमारी पूरी कोशिश होती है कि हमारी साइट भी गूगल सर्च कंसोल में दिखे। इसके लिए हमें सबसे पहले गूगल को, यह बताना पड़ता है कि हमारी भी कोई ब्लॉग वेबसाइट है। और उस वेबसाइट के मालिक हम ही हैं कोई दूसरा नहीं। गूगल को जहाँ पर जा कर यह बतानां है उसे गूगल सर्च कंसोल कहतें हैं। मित्रो हमने आप लोगो को पिछले पोस्ट में यह जानकारी उपलब्ध कराया था कि ब्लॉगर ब्लॉग के यूआरएल व साइटमैप को गूगल सर्च कंसोल में कैसे सबमिट करे । और हम आज की पोस्ट में आपलोगो को ब्लॉगर ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में वेरीफाई करने के बारे में जानकारी देने जा रहे है । हाँ यदि आपने अपने ब्लॉगर ब्लॉग को सर्च कंसोल में अभी तक वेरीफाई नहीं किया है तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी सकता है ।
गूगल सर्च कंसोल क्या है ?
गूगल सच कंसोल को हम गूगल वेब मास्टर टूल के नाम से भी जाना जाता है। यह गूगल कम्पनी के द्वारा उपलब्ध फ्री सेवा है, जिसके माध्यम से हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की उपस्थिति, गूगल के Search Engine Result Pages (SERPs ) पर जाँच सकतें हैं। इसका प्रयोग हम अपने साइट के पुराने आर्टिकल को जाँचनें या नए आर्टिकल को सबमिट करनें के लिए कर सकतें हैं। साथ ही ब्लॉग में यदि कोई Error है तो उसे को देख एवं सुधार सकतें हैं।
01-ब्लॉगर ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में वेरीफाई कैसे करे
मित्रो यदि आप ब्लॉगर ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में वेरीफाई करना चाहते है तो आपको इसके लिए दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा । जिससे आपको ब्लॉगर ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में वेरीफाई करने में आसानी हो सके ।
स्टेप-01
- सबसे पहले आप गूगल सर्च कंसोल में लागिंन करे।
- अब आप स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे जाये और Settings पर क्लिक करे।
- इसके बाद अब आप Ownership verification पर क्लिक करे।
स्टेप-02
- इसके बाद अब आप HTML tag पर क्लिक करे।
स्टेप-03
अब आप इसके बाद HTML tag में नीचे दिए गए मेटा टैग को कॉपी करें, और इसे अपनी ब्लॉग या वेबसाइट के होम पेज में पेस्ट करें। इसे पहले <body> सेक्शन से पहले <head> सेक्शन में जाना चाहिए।
HTML tag टैग को ब्लॉगर ब्लॉग में कैसे सबमिट कर वेरीफाई करे
मित्रो यदि आप HTML tag टैग को ब्लॉगर ब्लॉग में कैसे सबमिट कर वेरीफाई करना चाहते है तो आपको इसके लिए दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा । जिससे आपको HTML tag टैग को ब्लॉगर ब्लॉग में कैसे सबमिट कर वेरीफाई करने में आसानी हो सके ।
स्टेप-01
- सबसे पहले आप ब्लागर डेशबोर्ड में लागिंन करे।
- अब आप Theme पर क्लिक करे।
- अब आप Customize पर क्लिक करे।
- अब आप EDIT HTML पर क्लिक करे इसके बाद एक नया पप अप विंडो ओपन होगा ।
स्टेप-02
- अब Search Box में (CTRL + F) दबाकर आप <head> tag को सर्च करें ।
- अंत में मार्कअप की लाइन का अनुसरण करें और इसे <head> के ठीक ऊपर पेस्ट करें ।
- इसके बाद अब आपको save template पर क्लिक करके सुरक्षित सेव कर लेना है।
गूगल सर्च कंसोल में HTML tag वेरीफाई कैसे करे ?
- इसके लिए अब आप वापस सर्च कंसोल में वापस जाये और Verify बॉटन पर क्लिक करके Verify कर दे ।
02-DNS Verification द्वारा Property Add करें। (Best Method)
ब्लॉगर वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में वेरीफाई कैसे करे,मित्रो जब ब्लॉगर में हम कस्टम डोमेन एड कर देते है तो हम DNS Verification द्वारा Property Add करके वेरीफाई करते है । हलाकि मित्रो Google Search Console के Add Property में पहला नाम DNS Verification Method का ही आता है। यह सबसे नया एवं अन्य पुराने Method से भिन्न है।DNS Verification Methodसबसे अच्छा क्यों है ?
- मित्रो इसे Verify करना अत्यंत सरल है।
- इसमें Google Automatically खुद ही DNS Text Record आपके Domain level पर एड कर देता है। अतः आपको अपनी साइट के Pages पर Manual Verification Code को एड करनें की आवश्कता नहीं है।
- प्रत्येक बार थीम या Plugin बदलनें पर Verification Code को पुनः Insert करनें की आवशकता नहीं है।
- Google खुद इस Method को प्राथमिकता देता है। इसीलिए इसे Add Property में सबसे पहले रखा गया है। बस एक बार Verify करें, और भूल जाएँ। यह हमेंशा के लिये आपके Domain के साथ एड हो जायेगा। यदि आप अपना Domain किसी अन्य Registrar को Transfer करतें हैं तब, आपको पुनः Verify करना पड़ेगा।
दिशा-निर्देश संख्या-01
- सबसे पहले आप दिये गये लिंक पर क्लिक करे- Google Search Console में जाना है। इसे आप चाहे तो अपने गूगल एकाउण्ट के द्वारा भी लागिंन कर सकते है।
- अब आपको बाये तरफ Find property प्रापर्टी खोजे पर क्लिक करे ।
- इसके बाद आप add a property पर क्लिक करने के बाद एक पप अप बाक्स ओपेन होगा।
दिशा-निर्देश संख्या-02
- अब आप इसमें Select property type में domain वाले ऑप्शन के नीचे अपने ब्लॉग या वेब साइट के URL एड्रेस को बिना https:// और www के enter कर दे। जैसे :- gondalivenews.com
- इसके बाद अब आप Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप -03-
अब चूंकि आपके गूगल सर्च कंसोल में उसी गूगल अकाउंट से साइन इन किया था जिस गूगल अकाउंट के द्वारा आपके ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाया था। इस कारण गूगल को पता लग चुका है कि इस ब्लॉग या वेब साइट के मालिक आप ही है। इस वजह से Google Search Console में यह domain property automatic verified हो गयी है।
स्टेप-04
- अब आप स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे जाये और Settings पर क्लिक करे।
- इसके बाद अब आप Ownership verification पर क्लिक करे।
स्टेप-05
- इसके बाद अब आप Domain name provider पर क्लिक करे।
स्टेप-06
- Any DNS Provider : जिससे Domain Name खरीदा था उसका नाम चुनें।
- Instruction For : जैसे की मैंने अपना Domain Name Godaddy से खरीदा था। तो मैंने Godaddy.com Select किया। आपने जिससे भी ख़रीदा हो उसे Select कर लें।
- Start Verification : शुरु करनें के लिए Start Verification पर क्लिक करें।
स्टेप-07
- Verification पूरा करनें के लिए Google Search Console द्वारा आपके Domain Name Provider की Website Open होगी। इसमें अपना Login ID एवं Password Enter करें।
- आपके Domain Provider द्वारा निश्चित किया जायेगा की, आप Google Search Console के द्वारा अपना Domain Access चाहतें हैं।
स्टेप-08
- जैसे मैनें अपने Domain Provider GoDaddy का Login ID एवं Password Enter किया। तो Godaddy द्वारा Authorize करनें की Permission पूछी गयी।
स्टेप-09
- Authorize Botton पर क्लिक करते ही आपका Domain Name Google Search Console से Connect हो जायेगा। आप चाहें तो पुनः Search Console पर जाकर Property Check कर सकतें हैं।
मित्रो मुझे अब उम्मीद है कि आप लोगो ने ब्लॉगर को गूगल सर्च कंसोल में कैसे वेरीफाई करना अच्छी तरह से समझ गये होगें। साथ ही आपने यह भी समझ लिया होगा की कैसे सर्च कंसोल में डोमेन एड करके वेबसाइट वेरीफाई करे । फिर भी यदि आप लोगो को इस आर्टिकल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होता है। तो आप लोग इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से या कमेन्ट करके या दूरभाष पर सम्पर्क करके अपने समस्या को साझा कर सकते है। जिससे आपके समस्या का निदान हो सके। यदि आप ब्लॉगर को गूगल सर्च कंसोल में कैसे वेरीफाई करना करने के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।