गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

inbound और outbound link क्या है ?

Image SEO Friendly

मित्रो आज हम आप लोगो को ब्लाग या वेबसाइट में सबसे महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायेगें। आज हम बात करेगें कि एसईओ में इनबाउंड लिंक और आउट बाउंड लिंक क्या होता है ? और इनका सर्च इंजन के आप्टमाइजेशन में क्या प्रभाव व योगदान होता है। साथ ही हम यह भी जानने का प्रयास करेगें कि इनबाउंड लिंक और आउटबाउंड लिंक का प्रयोग कैसे करना चाहिए। यह व्यवस्था एसईओ गाइड लाइन पर निर्भर करता है। इस लिए यह सभी ब्लार्गस के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसमें आप यह भी जानेगें कि इन बाउंड लिंक और आउटबाउंट लिंक में क्या अन्तर होता है। यदि आपको इन लिंको के बारे में अच्छे से मालूम है तो आप बहुत आसानी के साथ अपने ब्लाग या वेबसाइट को इम्प्रूव करके बहुत जल्दी पापुलर बना सकते है। 

एसईओ के लिए इनबाउंड लिंक और आउटबाउंड लिक में क्या अन्तर होता है ?

इनबाउंड लिंक यह वह बैकलिंक होता है जो आपकी वेबसाइट पर प्वाइटं करता है। इसका तात्पर्य यह है कि यह वह इनकमिंग लिंक होता है जो आपकी साइट की तरफ आता है। इन्ही लिंक को सर्च इंजन रीड करके आपके वेबसाइट को सर्च इंजन में प्रदर्शित करता है। जितना अधिक पावरफुल लिंक आपकी साइट या ब्लाग पर प्वाइंट करेगा उतना ही अधिक आपके साइट की एसआरपी ‘‘ सर्च इंजन रिजल्ट पेज ‘‘ होगा और इससे आर्गेनिंक ट्रैफिक भी अच्छा होगा। परन्तु यह ध्यान रहे यहा पर हम क्वालिटी लिंक के बारे में बात कर रहे है। जो आपके एसआरपी के लिए बहुत अच्छा होता है। इसका मतलब यह नही कि आपकी इनकमिंग लिंक या बैकलिंक लो क्वालिटी की हो। यदि आपकी साइट पर लो क्वालिटी लिंक बहुत अधिक है। तो ऐसे में आपको बैडबैकलिंक को रिमूव करना चाहिए। अन्यथा गूगल आपकी साइट पर पेनाल्टी लगा सकता है। इस लिए आप हमेंशा हाई क्वालिटी का ही बैकलिंक बनाये।  

इन बाउंड लिंक -

आप मान लीजिए कि यदि आपके वेबसाइट A है और इनकमिंग लिंक B है तो कुछ इस तरह का फिगर बनेगा- 
A <-------------------B 
जहां पर A आपकी साइट है और B इनबाउंड लिंक है जो आपकी वेबसाइट पर प्वाइटं इस तरह प्वाइंट कर रहा है। इस तरह की लिंक को हम इनबाउंड लिंक कहते है। अब आप इसमें थोडा कन्फ्यूज हो गये होगें। जैसा कि मैने ऊपर बताया कि यह आपके साइट की बैकलिंक होता है जिन्हे आप कुछ परिस्थितयो में कन्ट्रोल भी कर सकते है। परन्तु कुछ परिस्थितयो में आप इन्हे रोक भी नही सकते है। 

  • 01-यदि आप अपने वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाते है तो आपको उस वेबसाइट की पीए और डीए और स्पैम स्कोर चेक करके लिंक को वेबसाइट में प्वाइटं या एड करना चाहिए। 
  • 02-यदि आपकी साइट की लिंक को कोई अन्य वेबसाइट द्वारा एड किया जाता है तो इसे आप रोक नही सकते है। परन्तु हां यदि वह आपकी साइट से रिलेटेड नही है या उसका पीए और डीए लो है तो आप ऐसे स्थित में वेबमास्टर टूल link to your site  में जाकर मैनुअली चेक करके उस वेबसाइट के मालिक को अपने लिंक को रिमूव करने के लिए आप बोल सकते है। यदि वह कुछ दिनो के प्श्चात लिंक को रिमूव नही करता है तो आप ऐसे स्थित में आप Disavow tool  की मदद से आप गूगल को हमेशा के लिए नान इन्डेक्स या इग्नोर करने के लिए बोल सकते है। 
इनबाउंड लिंक तब बनता है जब आप कुछ वेबसाइट पर जाकर अपने वेबसाइट की लिंक को एड करते है। जैसे- social bookmarking , directory submission,blog comments,forum posting,article submission etc 

आउटबाउंड लिंक-यह वह लिंक होता है जो आपकी वेबसाइट से किसी अन्य वेबसाइट पर प्वाइंट करता है। मतलब यह वह External links होता है जो आपकी साइट से दूसरी तरफ जाता है। इस तरह की लिंक को हम आर्टिकल में एड करते है जिससे हमारे कन्टेन्ट का trust improve  हो । फिर हाल इस बारे में कुड एक्सपर्ट का मानना है कि आउटबाउंट लिंक वेबसाइट को नुकसान पहुचा सकते है। मै भी इसे 100 प्रतिशत सही समझता हू। परन्तु इन्हे यदि सही तरीके से प्रयोग किया जाए तो यह हमारे साइट की एसईओ के लिए बहुत अच्छा होता है। यदि आपको अपने कन्टेन्ट में आउटबाउंड लिंक प्रयोग करना है तो आपको नीचे दिये गये कुछ नियम को फालो करना चाहिए। 
  • 01- एक्सटर्नल लिंक का पीए और डीए अच्छा होना वाहिए।
  • 02-उसका स्पैम स्कोर शून्य होना चाहिए।
  • 03-उस वेबसाइट पर उततेजक या अश्लील कन्टेन्ट नही होना चाहिए। 
  • 04-वह लिंक आपके वेबसाइट के कन्टेन्ट से रिलेटेड होना चाहिए। 
यदि आप ऊपर दिये गए प्वाइंट को फालो करते हुए अपने कन्टेन्ट में आउटबाउंड लिंक का प्रयोग करेगें तो आप वास्तव में इससे आपके कन्टेन्ट की search priority improve  होगा। और यदि आपने कही गलती से भी लो क्वालिटी आउट बाउंड लिंक को अपने कन्टेन्ट में एड कर दिया तो हो सकता है आपको गूगल पेनाल्टी का समाना करना पड जाए। इस लिए आप बहत सोच समझ कर इस तरह के लिंक का प्रयोग करे। 

आउटबाउंड लिंक-

मान लीजिए आपकी वेबसाइट A  है और B external link  है तो कुछ इस प्रकार का फिगर बनेगा। 

A ---------------> B    

इसमें जहा A आपकी साइट है और B  आउट बाउंड लिंक है जो आपकी वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट की तरफ जा रही है। 

मित्रो मुझ अब उम्मीद है कि आप लोगो को अब अच्छे से मालूम हो गया होगा कि वेबसाइट एसईओ में इनबाउंड लिंक और आउटबाउंड लिंक क्या होता है। और इनमें मूलभूत क्या अन्तर होता है। और आप लोगो ने साथ ही यह भी समझा होगा कि वेबसाइट एसईओ के लिए इनबाउंड लिंक और आउटबाउंड लिंक को कैसे प्रयोग करे। हां यदि आपको इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी प्रकार का समस्या महसूस हो रहा हो तो आप लोग इसके लिए हमें ब्लाग पर कमेन्ट करके या ईमेल भेज कर अपने समस्या का त्वरित निदान प्राप्त कर सकते है। हां यदि आप लोगो यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आप लोग सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करना न भूले।

 मित्रों आशा है की आपको यह  लेख  बहुत पसंद आया होगा ? यदि  हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज   की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए  !!  हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी । 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"