गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

Blogger Blog Ko WordPress Par Transfer Kaise Kare ?

 
Image SEO Friendly

मित्रो यदि आप अपने ब्लागस्पाट को वर्डप्रेस पर ट्रांसफर  करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल ठीक सोच रहे हैं क्योंकि वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने का तरीका  थोड़ा आसान हो जाता है । क्योंकि वेबसाइट मैनेज करने के लिए आपको बहुत सारी फ्री में प्लगइन  उपलब्ध है जो बहुत ही आसानी के मिल जाता हैं । जिनका आप प्रयोग करके आप कोडिंग  लगने वाले समय की बचत कर सकते है । आज के इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर कैसे ट्रांसफर  वह भी बगैर ट्रैफिक व रैंकिंक  ख़राब किये।

ब्लॉग  को ब्लॉगर सेवर्डप्रेस पर ट्रांसफर  करना क्यों जरुरी है ?

जैसा कि हम जानते हैं कि ब्लॉगर एक गूगल की फ्री सर्विस  है और यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर हम ब्लॉगिंग को आसानी के साथ सीख सकते हैं। परन्तु यदि आप ब्लॉगिंग को अपना व्यापार बनाना चाहते हैं या ब्लॉग से हमेशा पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना ब्लॉग वर्डप्रेस  ट्रांसफर करना ही पड़ेगा। अब ऐसे में आपके मन में एक सवाल जरुर आ रहा होगा कि आखिर वर्डप्रेस पर ऐसा क्या है जो ब्लॉगर में नही, तो आइये जानते हैं की ऐसा क्या है ?

ब्लॉगर पर आप एक ही अकाउंट  से 1 – 100 blogs बना सकते हैं वह  भी बिलकुल फ्री, परन्तु ब्लॉगर  की कुछ अपनी लिमिटेशन होता है जैसे – ब्लॉगर पेज लिमिट के अनुसार ब्लॉग पर लगभग  100 पेज  बहुत आसानी के साथ बना सकते है, ब्लॉगर इमेज होस्टिंग लिमिट और account suspension या blog deletion यह सबसे बड़ी समस्या होता है , क्योंकि इसके कंट्रोल फ्यूचर आपके अपने हाथ  है ,इनका उपयोग सिर्फ ब्लॉगर टीम के हाथो में होता है  आप ब्लॉगर पॉलिसी के अनुसार ही कार्य कर सकते है । परन्तु  यदि हम self hosted wordpress blog की बात करें तो इसमें आपको किसी भी प्रकार की कोई प्रतिबंध या लिमिट  नही होता है यह सब  आपके होस्टिंग प्लेटफार्म पर निर्भर करता है । 

ब्लॉगर से वर्डप्रेस परट्रांसफर  करने के लिए कुछ जरुरी जानकारी  -

मित्रो यदि आप वास्तव  में ब्लॉगिंग करना चाहते हैं और अपने ब्लॉगर  को सेल्फ होस्टेड वर्डप्रेस पर ट्रांसफर करना चाहते हैं तो नीचे दी गयी बातों को ध्यान पूर्वक समझे  –
  • ब्लॉग  कोट्रांसफर  करने के बाद ब्लॉगर ब्लॉग को डिलीट न करें।
  • यदि आपके पास थोड़ा सा basic self hosted wordpress के बारे में जानकारी  हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
  • अच्छा आर्टिकल  मतलब SEO friendly आर्टिकल  लिखने की जानकारी होना चाहिए ।
  • ट्रांसफर करने के लिए आपको Hosting और Domain की जरुरत होगी।
  • ट्रैफिक  लाने के लिए आपको  onpage SEO और Off Page SEO जानकारी  होना बहुत जरुरी होता है।

ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर ट्रांसफर कैसे करे ?

मित्रो यदि आप चाहते हैं की ब्लॉगर ब्लॉग वर्डप्रेस पर ट्राँसफर हो जाये तो इसके लिए आपको कुछ जरुरी कार्य  करना होगा।  आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है और आप दिए गए आर्टिकल को फॉलो करेंगे तो ऐसे में आपका ट्रैफिक  बिलकुल नही होगा और न ही feedburner subscriber का ट्रैफिक नुकसान  होगा। इसका मतलब  आपके जो विजिटर जो ब्लॉगर पर थे वह  भी पूरी तरह आपके ट्रांसफर किये गए वर्डप्रेस ब्लॉग पर बने रहेंगे। इसके लिए आपको अपने ब्लॉगर ब्लॉग का फुल डाटा बैकअप कैसे डाउनलोड करके रखना होगा, जिससे यदि किसी भी प्रकार का ट्रांसफर करने कोई समस्या आये आप उसकी उसकी एक कॉपी  आपके कम्प्यूटर में सुरक्षित सेव करके रखे। इसके लिए आपको सबसे पहले आपको अपने hosting account में wordpress install करना होगा। जिसके बारे में मैंने एक अलग से आर्टिकल लिखा है जिसे आप पढ़कर समझ सकते है  Hosting पर वर्डप्रेस कैसे इन्स्टाल करे ? अब आपको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में Blogger importer Extended Plugin install करना होगा, आप इस plugin को यहाँ से Download कर सकते हैंPlugin install करने के बारे में एक से आर्टिकल में जानकारी दिया गया है यदि आप चाहे तो इसे पढ़ सकते  है  वर्डप्रेस ब्लॉग में प्लगइन कैसे इंस्टॉल करे ? में plugin कैसे install करते हैं

Blogger importer Extended Plugin से blogspot blog import करें -

इसके लिए आप सबसे पहले WordPress Dashboard login करे ।
  • Tools पर जाये ।
  • Import पर क्लिक करे ।
Image SEO Friendly
  • अब Blogger Importer Extended पर क्लिक करें।
Image SEO Friendly

  • इसके बाद Ok, lets Go पर क्लिक करे ।
Image SEO Friendly
  • इसके बाद अब आपको  अकाउंट के लिए  Allow  करने को पूछेगा, इसलिए Allow पर क्लिक करें।
Image SEO Friendly

  • इसके बाद अब आप उस ब्लॉग  पर क्लिक करें जिसे import करना है।
  • इसके बाद Start Import पर क्लिक करें।
Image SEO Friendly
  • इसके बाद अब आपका ब्लॉग  import होने लगेगा जिसमें posts, Pages, comments, images और Links import होती दिखाई देंगी।
Image SEO Friendly

  • इसके बाद अब आपको Blogger Authors को WordPress user में assign करना होगा, इसके लिए आप Assign Authors पर क्लिक करें।
Image SEO Friendly

इसके बाद अब आपका ब्लॉग पूरी तरह से  import हो चुका है, लेकिन अब हमें Permalink की setting करना होगा यह स्टेप बहुत ही महत्वपूर्ण है।

वर्डप्रेस  Permalink सेट  करे -
  • इसके लिए Settings पर जाये ।
  • Permalinks पर क्लिक करे ।
Image SEO Friendly

  • इसके बाद अब  आप  Custom Structure को क्लिक करे ।
  • इसके बाद अब आप खाली जगह में “” /%year%/%monthnum%/%postname%.html “” लिखकर सुरक्षित Save कर ले ।
Image SEO Friendly

301 permanent redirection set करें :-
यह एक  बहुत ही important setting है क्योंकि इसके बिना आपका ब्लॉग रैंकिंग  के लिए तैयार नही होगा इसलिए इस स्टेप को फलो करे  –
  • इसमें old Archive pages को new pages के लिए redirect set करेंगे।
  • Old Categories pages को new pages के लिए redirect set करेंगे।
  • Mobile device के लिए redirect set करेंगे।
  • इसके द्वारा हम All Feed के लिए redirect set करेंगे।
तो आइये इस code को copy करके .htaccess file में starting में paste करें।


इसके बाद अब अगला स्टेप टैग  को कैटेगरी  में करना होगा तो आइये जानते हैं कि इन्हें कैसे Convert किया जाता है।

Tags को Categories में Convert करें -
  • इसके लिए Tools >> Import पर क्लिक करें।
Image SEO Friendly
  • इसके बाद अब Categories and Tags Converter पर क्लिक करें और plugin को install करके tags को Category में convert कर लीजिये।
Image SEO Friendly

  • इसके बाद अब Smart 404 plugin install करें, यदि आप चाहे तो plugin यहाँ से Download कर सकते हैं। 

इसके बाद अब आपके ब्लॉग  पर 404 error not found errors नहीं आयेंगे, जिससे आपके ब्लॉग एसइओ का अच्छा रहेगा। अब इसके बाद आपको Blogspot domain को wordpress के लिए redirect सेट करना पड़ेगा।

ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर redirect करें -
स्टेप -01
  • इसके लिए फिर से ब्लॉगर में जाएँ और Settings >> Publishing  में जाये ।
  • इसके बाद अब यदि आप ब्लॉगर पर custom domain use कर रहे हैं तो उसे remove कर दें।

स्टेप -02
इसके लिए आप सबसे पहले अपने ब्लागर के डेशबोर्ड में लागिंन करे। 
  • इसके बाद Template पर क्लिक करें और default template select करें एवं mobile template को disable करने के लिए No. Show desktop template on mobile devices को क्लिक करें।
  • टेम्प्लेट  Theme पर क्लिक करे । 
  • इसके बाद आप customize क्लिक करे। 
  • इसके बाद आप Edit HTML क्लिक करे। 

इसके बाद नीचे दिए गए कोड  को कॉपी करके blogger theme के all code से Replace कर दे  ।


जब आपका मेटा टैग कोड अच्छे से सबमिट हो जाए तो  Save Template बटन पर क्लिक करके template save कर दीजिए  

ऊपर दिए गए कोड  के द्वारा blogspot content को wordpress content के लिए redirect किया गया है इस तरह से आप आपने blogger blog को wordpress पर आसानी से transfer कर सकते हैं वो भी बिना rank और traffic का loss किये।

मित्रो अब हमे उम्मीद है कि आप लोगो ने इस आर्टिकल को पढ कर सफलता पूर्वक अपने ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर ट्रांसफर करना अच्छी तरह से समझ गये होगें। हां यदि आप लोगो को किसी प्रकार कोई समस्या महसूस होने पर आप हमें कमेन्ट कर पूछ सकते है। यदि आप ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर ट्रांसफर करने  के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।


No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"