गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

wordpress me plugin kaise install kare

Image SEO Friendly

मित्रो आज के इस हम आपको बताने वाले हैं कि  वर्डप्रेस में प्लगइन कैसे इनस्टॉल करे ? हलाकि कि जो अभी नए वर्डप्रेस यूजर है उनमें से कुछ लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है जिसकी वजह से वे बहुत से important features use नहीं कर पाते है। आज का यह पोस्ट उन लोगो के जिन्हें plugin install करने के बारे में जानकारी नहीं है।

वर्डप्रेस में प्लगइन कैसे इनस्टॉल करे ?

मित्रो  जब हम कोई नया ब्लॉग बनाते हैं तो उसमें कुछ technical configuration करना पड़ता है जिसके द्वारा हमारी वेबसाइट या ब्लॉगसर्च इंजन पर अच्छा प्रभाव डाल सके और साथ ही हमारे ब्लॉग पर अच्छी मात्रा में ट्रैफिक  मिले। इस तकनीकी आवश्यकता को पूरा करने के लिए वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए बहुत सारी plugins उपलब्ध हैं जो की फ्री हैं इनके उपयोग करने पर आपको किसी प्रकार की कोई कीमत नहीं चुकानी होगी। परन्तु जो plugins फ्री में उपलब्ध होते हैं उनके सारे फीचर्स उपलब्ध नहीं कराये जाते यदि आप फ्री plugins के सभी  फीचर्स उपयोग करना चाहते हैं तो आपको उन्हें खरीदना पड़ेगा । परन्तु जो अभी नए ब्लॉगर है उन्हें ऐसा करना ज्यादा अच्छा नहीं होगा इसे वे फ्री में ही उपयोग करे तो बेहतर होगा। वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए बहुत सारी plugins मौजूद हैं लेकिन आपके ब्लॉग के लिए कौन सी plugins अच्छा है  यह आपको अपने ब्लॉग की जरुरत  के अनुसार खुद ही इसके बारे में सोचना होगा।  लेकिन साथ ही यह भी ध्यान रहे कि वर्डप्रेस ब्लॉग दो प्रकार के प्लेटफॉर्म  पर बनते हैं जोकि इस प्रकार हैं –

wordpress.com
मिटो यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म  है जिस पर हम फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं। परन्तु  इसमें कई limitation हैं जैसे इसमें plugin install करने के लिए कई प्रकार की limitation हैं , आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए इसमें आपको बहुत कम जगह मिलता  है मतलब कि यह प्लेटफॉर्म विजिनेस  के लिया अच्छा नहीं होता  है।

wordpress.org :
यह एक self hosted WordPress platform है। इस platform पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए hosting कंपनी से hosting खरीदनी पड़ता  है उसके बाद आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है । इसमें आपको किसी भी प्रकार की कोई limitation से नहीं गुजरना पड़ता। इसमें आप hosting space के अनुसार कितनी भी plugin install कर सकते हैं ये आपके hosting account पर निर्भर करता है।

मित्रो चलिए अब जानते है कि WordPress Plugins Ko Kaise Install Kare ? वैसे फिरहाल वर्डप्रेस  पर plugin आप तीन प्रकार से install कर सकते हैं।

  • Search and install
  • Upload and install
  • FTP install
परन्तु हम इस आर्टिकल में आपको  केवल दो प्रकार से plugins install करने की जानकारी उपलब्ध करने जा रहे है जो कि किसी नए वर्डप्रेस यूजर के लिए यही दो तरह की installation उपुक्त हैं।

यदि आप FTP से plugin install करना सीखना चाहते हैं तो में आपको अगले आर्टिकल  में इसके बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराएँगे  क्योंकि यह तरीका किसी नए यूजर के लिए समझना थोड़ा कठिन होता है। तो चलिए अब जानते है  कि वर्डप्रेस  पर plugin कैसे इनस्टॉल करते हैं। 

Search and install method से  वर्डप्रेस में प्लगइन कैसे इनस्टॉल करे

यह एक बहुत ही आसान तरीका है जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग के लिए plugin install कर सकते हैं। इस तरीके के द्वारा हम WordPress plugin directory का उपयोग करते हैं इसमें बहुत सारी फ्री plugins उपलब्ध हैं जिन्हे आप अपने ब्लॉग पर install कर सकते हैं।

स्टेप संख्या -01
  • इसके लिए आप सबसे पहले WordPress dashboard  Login करे ।
  • इसके बाद अब plugin पर जाकर add new पर क्लिक करें।
Image SEO Friendly

स्टेप संख्या -02
इसके बाद अब आपको एक नई स्क्रीन दिखाई देगी जिसमें search plugins option उपलब्ध होगा। इसमें आपको plugin का नाम टाइप  करके search plugins पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको plugins की लिस्ट  प्रदर्शित होगा जिसमें से आप एक plugin चुनकर install कर सकते हैं।

  • Plugin Install करने के लिए install now पर क्लिक  करें।
Image SEO Friendly

इसके बाद आपकी plugin install होने लगेगी और complete होने के बाद successful का message प्रदर्शित होगा ।

स्टेपइसके बाद आपकी plugin install होने लगेगी और complete होने के बाद successful का message दिखाई देगा। संख्या -03
  • इसके बाद अब plugin को activate करने के लिए activate plugin पर क्लिक  करें।
Image SEO Friendly

नोट -इसके बाद अब आपको plugin की settings अपने ब्लॉग की जरूरत के अनुसार स्वयं करनी होगी।

02-Upload and install method से  वर्डप्रेस में प्लगइन कैसे इनस्टॉल करे
मित्रो यदि आप किसी वजह  से WordPress Plugin directory से plugin install नहीं करना चाहते हैं, और आपने किसी थर्ड-पार्टी से कोई plugin download कर ली है तो आप इस method से install कर सकते हैं।

स्टेप संख्या -01
  • इसके लिए सबसे पहले zip format में plugin download करें।
  • उसके बाद WordPress admin panel login करें।
  • अब plugin पर जाएँ और add new पर क्लिक  करें।
Image SEO Friendly
स्टेप संख्या -02
  • इसके बाद अब आप upload tab पर क्लिक  करें।
Image SEO Friendly

स्टेप संख्या -03
  • इसके बाद अब Browse file पर क्लिक  करें, और अपनी downloaded plugin का zip format select करके open करें।
Image SEO Friendly
स्टेप संख्या -04
  • इसके बाद अब install now button पर क्लिक  करें।
Image SEO Friendly

इसके बाद आपकी plugin install होने लगेगी और complete होने के बाद successful का message दिखाई देगा।

स्टेप संख्या -05
  • इसके बाद अब plugin को activate करने के लिए activate plugin पर क्लिक  करें।
Image SEO Friendly

इसके बाद अब आपको plugin की settings अपने ब्लॉग की जरूरत के अनुसार स्वयं करनी होगी। तो इस प्रकार से आपकी wordpress blog पर plugin install हो जाती है।

मित्रो अब हमे उम्मीद है कि आप लोगो ने इस आर्टिकल को पढ कर सफलता पूर्वक अपने वर्डप्रेस में प्लगइन कैसे इनस्टॉल करना अच्छी तरह से समझ गये होगें। हां यदि आप लोगो को किसी प्रकार कोई समस्या महसूस होने पर आप हमें कमेन्ट कर पूछ सकते है। यदि आप वर्डप्रेस में प्लगइन कैसे इनस्टॉल  करने  के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।


No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"