गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

वर्डप्रेस ब्लाग में 404 नही मिला त्रुटी कैसे फिक्स करे ?


Image SEO Friendly

मित्रो यदि आपने वर्डप्रेस ब्लाग या वेबसाइट बनाया हुआ है। तो ऐसे में यह पोस्ट आपके ब्लाग एसईओ के लिए बहुत उपयोगी है। आज के समय में लगभग सभी  ब्लागरो को 404 त्रुटी नही मिला की समस्या आने से समस्या उत्पन्न होता है। ऐसे में इरर 404 नाट फाउण्ड को फिक्स करना आवश्यक हो जाता है। आज हम इसी समस्या को ध्यान में रखकर इस पोस्ट को लिख रहे है। 

त्रुटी 404 नही मिला क्या है ?

जैसा कि इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके है। इस तरह का इरर का आना एक कामन बात है। यह समस्या लगभग सभी ब्लागरो के साथ होता है। जब हम किसी पोस्ट या पेज को अपने ब्लाग से डिलेट कर देते है या जब इन्टरनेट की स्पीड स्लो होता है। तब यह समस्या अक्सर उत्पन्न होता है। और यह डिलेट हुआ पोस्ट पहले से ही गूगल सर्च इंजन में इन्डेक्स होता है। और जब कोई सर्च के माध्यम से आपके उस पोस्ट को क्लिक करके आता है तो उसका एक मैसेज प्रदर्शित होता है कि 404 पेज नाट् फाउण्ड। या गूगल बूट हमारे ब्लाग के थीम या प्लगिंग की किसी फाइल को ब्लाग का यूआरएल समझ कर उसे इन्डेक्स कर लेता हे। जिसके वजह से भी यह समस्या उत्पन्न होता है। 

404 नाट् फाउण्ड इरर ब्लाग के एसईओ पर क्या प्रभाव डालता है ?

इसके बारे में मै आपको पहले ही बता चुका हू की 404 नाट् फाउण्ड इरर आपके ब्लाग के एसईओ के लिए नुकसान दायक होता है। यदि आपने कोई पोस्ट एडिट किया है और उसका यूआरएल बदल दिया है। तब भी इस तरह का समस्या उत्पन्न होता है। यदि आपके ब्लाग पर इस तरह का इरर इरर की मात्रा अधिक है तो आप उन्हे रिडायरेक्ट करके यदि फिक्स नही करते है। तो हो सकता है कि आपके ब्लाग पर पेनाल्टी लग जाए और आपके ब्लाग को सर्च इंजन से ही रिमूव कर दिया जाए। 
                                               
यदि आपके ब्लाग में पोस्ट या पेज से सम्बन्धित इरर 404 नाट् फाउण्ड नही है। परन्तु प्लगिंग और थीम की फाइल के इरर गूगल सर्च कन्सोल में क्राल इरर नही प्रदर्शित हो रहे है। तो ऐसे में यदि आप इन्हे फिक्स नही करते है तो यह आपके ब्लाग एसईओ के लिए नकारात्मक प्रभाव डालेगा। इस लिए हमें समय रहते इस पर ध्यान देते हुए इसे फिक्स कर देना चाहिए। ताकि गूगल सर्च कन्सोल इरर 404 नाट् फाउण्ड को इन्डेक्स न कर सके। 

404 नाट् फाउण्ड इरर को वर्डप्रेस ब्लाग से कैसे फिक्स या रिमूव करे ?

मित्रो इसके लिए आपको दिये गये कुछ दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। जिससे कि आपके ब्लाग पर 404 नाट् फाउण्ड इरर को फिक्स या रिमूव किया सके। इसके लिए आप रिडायरेक्ट प्लगिंग डाउनलोड कर सकते है।

दिशा-निर्देश-संख्या-01
01- इसके लिए सबसे पहले आप वर्डप्रस ब्लाग के डेशर्बोड में लागिंन करें। 
01-इसके बाद प्लगिंग पर क्लिक करे।
02-Add new  पर क्लिक करे। 
03-इसके बादप्लगिंग सर्च बाक्स में Redirection  लिखकर सर्च करे। 
04- Redirection  प्लगिंग को इन्स्टाल करके एक्टिव करे।  क्योकि इस प्लगिंग से हम पोस्ट या पेज के यूआरएल के 404 नाट् फाउण्ड इरर को 302 रिडायरेक्क करना होता है। उसके बाद ही हम फिक्स के रूप में चिन्हित करे।  

Image SEO Friendly

06-यदि आपको वर्डप्रेस ब्लाग में प्लगिंग को डाउनलोड या इन्स्टाल करना नही आता है तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर सबसे पहले जानकारी प्राप्त करे।

लिंक पर क्लिक करे- कैसे करे अपने ब्लाग पर प्लगिंग डाउनलोड या इन्स्टाल

दिशा-निर्देश-संख्या-02
01-yoast seo plugin  में एसईओ पर जाए। 
02- सर्च कन्सोल पर क्लिक करे। 

Image SEO Friendly

इसके बाद अब आपके सामने सर्च कन्सोल वाला एक पेज ओपेन होगा seo yoast plugin में। जिसमें आपके ब्लाग में जितने भी इरर होगें उनकी एक लिस्ट प्रदर्शित होगा। इस पेज को पहले आप ओपेन रहने दे। क्योकि अभी आपको इसका जरूरत पडेगा। 

दिशा-निर्देश-संख्या-03
01-इसके बाद अब आप टूल पर जाए। 
02-इसके बाद अब आप Redirectionपर क्लिक करे।  

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश-संख्या-04
इसके बाद अब आपके सामने रिडायरेक्शन प्लगिंग वाला पेज ओपेन होगा जिसमें आपने इन्स्टाल कर रखा है। इसमें आप नीचे की तरफ स्क्राल डाउन करे और एड न्यू रिडायरेक्शन आफ्शन पर पहुच जाए।
01- Source Url  वाले फिल्ड में पोस्ट या पेज का इरर वाला यूआरएल फाइल करे,जिसका इरर 404 सर्च कन्सोल में प्रदर्शित हो रहा है। 
02-Target URL  -वाले फिल्ड में न्यू पोस्ट या पेज का यूआरएल फाइल कर दे जिस पर आपको विजिटर पहुचाना हो।
03-Group- इस फिल्ड में रिडायरेक्शन को सलेक्ट करे। 
04-इसके बाद आप Add redirection  पर क्लिक करे। 

Image SEO Friendly

दिशा-निर्देश-संख्या-05
मित्रो अब आपका पोस्ट या पेज यूआरएल रिडायरेक्ट हो गया है। अब हमें सर्च कन्सोल वाले पेज पर दोबारा जाकर जिस यूआरएल को रिडायरेक्ट कर दिया है उसे mark as fix  पर क्लिक करके आप इरर को को रिमूव कर दे। 

Image SEO Friendly

मित्रो यदि आपके सर्च कन्सोल में पोस्ट या पेज से रिलेटेड बहुत सारे इरर प्रदर्शित हो रहे होगें। आप उन्हे एक-एक करके सभी को रिडायरेक्ट सेट करने के बाद mark as fix  कर दे। मित्रो इस तरह से आप अपने वर्डप्रेस ब्लाग में आने वाले 404 नाट् फाउण्ड इरर को आसानी के साथ रिडायरेक्ट करके फिक्स कर सकते है। और इससे आपके ब्लाग के एसईओ के लिए भी अच्छा रहेगा। 

मित्रो मुझे अब उम्मीद है कि आप लोगो ने अपने वर्डप्रेस ब्लाग में 404 नाट फाउण्ड इरर को कैसे मार्क एसए फिक्स कर रिमूव करना अच्छी तरह से समझ गये होगें। फिर भी यदि आपको लगता है कि आपके लिए समस्या उत्पन्न हो रहा है तो ऐसे में आप लोग हमें ईमेल के माध्यम से या दूरभाष पर सम्पर्क करके या कमेन्ट के माध्यम से जानकारी साझा करके अपने समस्या का निदान प्राप्त कर सकते है। 

मित्रों आशा है की आपको यह  लेख  बहुत पसंद आया होगा ? यदि  हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज   की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए  !!  हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी । 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"