मित्रो आज हम आपको वर्डप्रेस ब्लाग कैसे इन्स्टाल किया जाता है हम इसकी जानकारी आपको क्रमानुसार बताने जा रहे है। मित्रो दरअसल सभी होस्टिंग कम्पनियों पर वर्डप्रेस ब्लाग इन्स्टाल करने की प्रक्रिया लगभग एक जैसा ही होता है। जिसमें हम आज आपको Hosting पर वर्डप्रेस ब्लाग को इन्स्टाल करने के बारे में जानकारी उपलब्ध करायेगे। मित्रो यदि आपने किसी और कम्पनी से वर्डप्रेस ब्लाग के लिए होस्टिंग कर लिया है। तो आपको इससे परेशान होने की जरूरत नही,आप इस पूरे पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढे। आप चाहे जिस होस्टिंग कम्पनी से होस्टिंग खरीदे हो ,प्रक्रिया सबका एक समान होता है। यदि आपने ध्यान से पूरी पोस्ट पढ ली इसके बाद आपको किसी भी होस्टिंग कम्पनी पर वर्डप्रेस ब्लाग इन्स्टाल करना आसान हो जायेगा। सभी Hosting पर आपके डोमेन को मैनेज करने का Cpanel होता है। जिस पर हम वर्डप्रेस के अलावा और भी बहुत कुछ इन्स्टाल कर सकते है। इस पोस्ट के माध्यम से आप बहुत ही आसानी के साथ होस्टिंग पर वर्डप्रेस ब्लाग इन्स्टाल कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले आपको एक डोमेन नेम रजिस्टर करना होगा इसके बाद आपको एक होस्टिंग खरीदना होगा। उसके बाद आप नीचे बताये गये विधि को फालो करके होस्टिंग कम्पनी के सीपैनल पर वर्डप्रेस ब्लाग पर इन्स्टाल कर सकते है।
वर्डप्रेस ब्लाग या वेबसाइट क्या है ?
वर्डप्रेस एक फ्री कन्टेन्ट मैनेजमेन्ट सिस्टम है जो PHP और MySQL का प्रयोग करके बना हुआ है। वर्डप्रेस वेबसाइट और ब्लाग बनाने के लिए वेस्ट टूल है क्योकि यह काफी ज्यादा यूजर फ्रेन्डिली होता है। वर्डप्रेस ब्लाग या वेबसाइट को बनाने के लिए दुनिया में सबसे अधिक यदि किसी टूल का प्रयोग होता है तो वह है वर्डप्रेस क्योकि इसमें सीएमएस का प्रयोग होता है।
आपको वर्डप्रेस क्यो प्रयोग करना चाहिए ?
जैसा कि अब तक आप लोगो को पता चल चुका होगा कि दुनियां में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला सीएमएस वर्डप्रेस ही है। और यह बिल्कुल ही फ्री होता है इसे कोई नानटेक्निकल व्यक्ति भी आसानी के साथ प्रयोग कर सकता है। वर्डप्रेस में अपने हिसाब से Customize अनूकूलित करने के लिए सभी फ्यूचर मौजूद होता है। और ब्लाग को सेटअप करने में कम खर्च लगता है। दूसरी सबसे बडी बात की वर्डप्रेस सेल्फ होस्टेड ब्लाग या वेबसाइट होता है। जिससे इसका संम्पूर्ण नियन्त्रण आपके हाथो में होता है। आप वर्डप्रेस पर जैसा चाहे वैसा आर्टिकल एवं पोस्ट का एडिट कर लिख सकते है। इसमें कापी पेस्ट आदि जैसे होने का खतरा नही होता है। यदि किसी ने आपके किसी आर्टिकल के खिलाफ शिकायत भी वेबमास्टर टूल पर दर्ज करवाई है,तो ऐसे में वेबमास्टर आपके किसी पोस्ट को किसी भी हालत में डिलेट नही कर सकता है। हां यह अलग बात है जैसे वेबमास्टर टूल-गूगल,बिन्ग,याहू,यान्डेक्स आदि आपके किसी कापी पोस्ट आर्टिकल या किसी विवादित आर्टिकल को इन्डेक्स भले ही न करे। परन्तु वह आपके किसी पोस्ट को डिलेट नही कर सकता है। यदि देखा जाए तो सेल्फ होस्टेड वर्डप्रेस ब्लाग या वेबसाइट आपका हर तरीके से आपको आजादी प्रदान करता है।
वर्डप्रेस ब्लाग शुरू करने के लिए क्या-क्या होना आवश्यक होता है ?
वर्डप्रेस ब्लाग बनाने के लिए आपको प्रमुख रूप से तीन चीजो का होना आवश्यक होता है।
- 01-ईमेल अकाउंट
- 02-डोमेन नेम
- 03-वेबहोस्टिंग
वर्डप्रेस ब्लाग या वेबसाइट कैसे बनाये ?
वर्डप्रेस ब्लाग को बनाना बहुत ही आसान एंव सरल प्रक्रिया होता है बस इसको बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप फालो करना पडता है जिससे आपको वर्डप्रेस ब्लाग या वेबसाइट बनाना आसान हो जाता है।
01-डोमेन नेम खरीदे ! -
Godaddy , Bigrock ,Namecheap से डोमेन रजिस्टर कर कैसे खरीदे ?
02-वेबहोस्टिंग खरीदे !
Best Hosting Hostgator , Bluehost , BigRock से कैसे रजिस्टर कर खरीदें ?
03-डोमेन नेम पर होस्टिंग नेम सर्वर को कनेक्ट करे !
Godaddy , Bigrock , Namecheap Domain पर होस्टिंग नेम सर्वर को कैसे कनेक्ट करे ?
04-होस्टिंग के सी पैनल को लागिंन करके Addon domain कनेक्ट करे !
वेब होस्टिंग पर Addon Domain कैसे सेटअप करे ?
05-इसके बाद आप अंत में cPanel open ओपेन करके होस्टिंग सर्वर पर वर्डप्रेस इन्स्टाल करे !
मित्रो यह ऊपर दिये गये 05 स्टेप पूरा करने के उपरान्त आपका वर्डप्रेस ब्लाग और वेबसाइट बन कर तैया हो जायेगा।
होस्टिंग सर्वर पर वर्डप्रेस ब्लाग कैसे इन्स्टाल करे ?
होस्टिंग सर्वर पर वर्डप्रेस ब्लाग इन्स्टाल करने के लिए आपको कुछ दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको वर्डप्रेस ब्लाग इन्स्टाल करने में आसानी हो सके।
स्टेप-संख्या-01
01-इसके लिए आप सबसे पहले होस्टिंग के cPanel esa username और password सबमिट कर लागिंन करे।
स्टेप-संख्या-02
01-इसके बाद अब आप Manage Order >>List/Search Orders पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-03
01-इसके बाद अब आप Manage Web Hosting पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-04
इसके बाद अब आपके सामने एक नया पप विन्डो ओपेन होगा।
स्टेप-संख्या-05
01-इसके बाद अब होस्टिंग का cpanel ओपेन हो जायेगा,जिसे अब आप नीचे स्क्राल डाउन करके “Softaculous apps installer” इसमें सबसे पहले WordPress का आफ्शन ओपेन होगा,उस पर आप क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-06
01-इसके बाद अब आप install पर क्लिक करे। इसके बाद आपके सामने एक नया पप अप विन्डो ओपेन होगा जिसमें आपको डिटेल सबमिट करना होगा।
स्टेप-संख्या-07
01-इसमें आप वर्डप्रेस version सलेक्ट करेै
02-Choose Protocol यहा पर आपको यह विचार करना है की आपको ब्लाग या वेबसाइट www के साथ ओपेन करना है या बगैर www के ही करना है।
03- Choose Domain जिस पर आप वर्डप्रेस ब्लाग इन्स्टाल करना चाहते है वह domain सलेक्ट करे।
04- In Directry इसमें wp होगा जिसे आपको रिमूव करने की सलाह दूगां। क्योकि इससे आपका इसवह blog example-comwp से ओपेन होगा। इस लिए आप example-com से ओपेन करने के लिए आपको wp को रिमूव करना होता है इसे खाली रखे।
05-Site Description इसमें आपको अपने ब्लाग या वेबसाइट का नाम लिखना होता है।
06-इसमें आपको अपने ब्लाग या वेबसाइट के बारे में 4-6 वर्ड लिखे। आप बाद में भी वेबसाइट नेम व डिस्क्रप्शन बदल सकते है।
स्टेप-संख्या-08
Admin Account Setting:
01- Admin Username ब्लाग का यूजर नेम सलेक्ट करे।
02- Admin Password स्ट्रांग पासवर्ड चयन कर सबमिट करे।
03- Admin Email आप जिस ईमेल से वर्डप्रेस ब्लाग मैनेज करना चाहते है। वह ईमेल एड्रेस सबमिट करे। परन्तु याद रहे इस ईमेल एड्रेस पर वर्डप्रेस ब्लाग इन्स्टाल करने के बाद एक ईमेल नोटिफिकेशन आता है जिसकी बाद में जरूरत पडता है।
04-इसके बाद अब आप आपने Language को सलेक्ट करे। इसमें अग्रेजी ही सलेक्ट करना ठीक रहता है।
05- Classic editor एडिटर को टिक कर दे।
नोट-दिये गये यूजर नेम और पासवर्ड को कापी करके कही पर कापी पेस्ट कर दे। जब भी आपको वर्डप्रेस एडमिन पैनल में लागिंन करना होगा इसकी जरूरत आपको पडेगा।
स्टेप-संख्या-09
Advance Options:
एडवांस आफ्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे इमेज में बाये अनुसार सेटिंग्स कीजिए। याद रहे ईमेल nstallation details के सामने अपना ईमेल एड्रेस भरे। क्योकि ईमेल पर वर्डप्रेस ब्लाग इन्स्टाल करने का डिटेल आता है।
01-auto upgrade के सामने आप टिक कर दे।
02-automatic backups के सामने वदबम once a day select करे।
03-इसमें आप अपना ईमेल एड्रेस सबमिट करे।
04-इसके बाद अब आप अंत में Install बाटम पर क्लिक कर दे।
स्टेप-संख्या-10
इन्स्टाल पर क्लिक करते ही आपका वर्डप्रेस ब्लाग या वेबसाइट इन्स्टाल होना शुरू हो जायेगा। इसमें कम से कम 01-05 मिनट तक का सकय लग सकता है। इसके बाद आपके ईमेल पर एक मैसेज आयेगा जिसमें आपके वर्डप्रेस ब्लाग का डिटेल होगा। अभी आप अपने ब्लाग का डेशर्बोड ओपेन करने के लिए ब्राउसर में “Your domain name.com/wp-admin” link open कीजिए। और अपने र्वउप्रेस ब्लाग इन्स्टाल करते समय जो यूजर नेम और पासवर्ड का चयन किया था। उनसे ही आप लागिंन करने पर आप वर्डप्रेस ब्लाग के डेशर्बोड में पहुच जाओगे।
- 01-वर्डप्रेस ब्लाग यूआरएल
- 02-वर्डप्रेस एडमिन लागिंन डेशबोर्ड
नोट-ग्रीन बाक्स में बने अपने वर्डप्रेस ब्लाग का यूआरएल जब आप ब्राउसर में ओपेन करेगें तो आपका ब्लाग ओपेन हो जायेगा। ठीक इसी तरह वर्डप्रेस ब्लाग पर आर्टिकल लिखने के लिए आपको दूसरा लिंक एडमिन लागिंन को ब्राउसर में जब ओपेन करेगें तो आपका एडमिन लागिंन ओपेन हो जायेगा। जिसमें आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड सबमिट कर अपना एडमिन लागिंन पैनल के डेशर्बोड में जा सकते है।
नोट-मित्रो यदि आप विस्तार से जानना चाहते है तो आप इसके लिए दिये गये वीडियो पर क्लिक कर जानकारी को प्राप्त कर सकते है।
मित्रो अब आपका होस्टिंग पर वर्डप्रेस ब्लाग सफलता पूर्वक इनस्टाल हो गया । हां यदि आपको वर्डप्रेस ब्लाग इन्स्टालेशन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई समस्या उत्पन्न होता है तो आप लोग इसके लिए ईमेल के माध्यम से या ब्लाग पर कमेन्ट करके या दूरभाष पर सम्पर्क कर अपने समस्या को साझा कर सकते है। जिससे आपके समस्या का निराकरण किया जा सके।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।